Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrsmile5680
  • 37Stories
  • 14Followers
  • 308Love
    0Views

MonuMaahi

Always Keep A Beautiful Smile On Your Face In Every Situation 🙂

  • Popular
  • Latest
  • Video
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

मुसाफ़िर मैं अकेला

निकल पड़ी हूं मंज़िल की तलाश में
घर , शहर और अपनो से दूर कहीं
तन्हाई और मेरी परछाई लेकर .. !
कुछ अफ़सानो को पीछे छोड़
मैं और मेरी सच्चाई लेकर .. !
चले जा रही हूं अपनी ही धुन में मगन
पुछते मंजिलों का पता , देखते दुनिया का मेला .. !
अब ना कोई घर है ना कोई ठिकाना अपना
ना किसी का साथ है ना किसी का हाथ
बस दिल में है सपनों का बसेरा ... !
मिली जो मंज़िल अगर तो ख़ुदा का शुक्रिया ,
वरना मुस्कुराते हुए...
सफ़र का लुफ़्त उठाना ही मक़सद मेरा..!

                                         मृत्युंजय कुमार... #SAD #Zindagi
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

सुनो! तुम मिलने आना,

नहीं जरूरी पूनम की रात हो,
चंचल हवा, सुरीली खुशबू या समाँ कोई ख़ास हो,
तितली, भँवरे, जुगनू, कलियाँ
नहीं जरूरी सूनी गलियां
ना हो मुमकिन गर कह पाना,
ईद के चाँद से बस दिख जाना,
सुनो!तुम मिलने आना।

फुर्सत के मीठे पल लेकर,
बेपरवाही से रंग लेकर के,
करेंगे चर्चा राजनीति की,
अपराधशास्त्र के बढ़ते ग्राफ की,
बहस बढ़े,उलझें हम तुमसे,
चुप रहकरके हार मानना
देर लगेगी आज आने में,
दफ्तर में तुम कहके आना,
सुनो !तुम मिलने आना..

                                        मृत्युंजय कुमार... #Hope #PleaseComeBack
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

ऐ जिंदगी आ बैठ,

कहीं चाय पीते हैं

थोड़ा-सा सुस्ता लेने दे,
फिर दुबारा चलते हैं

थक गई होगी तू भी,
मेरे संग दौड़ लगाते-लगाते

तरोताजा होकर फिर से,
ऊँची उड़ान भरते हैं

इतनी क्या है जल्दी चलने की,
उम्र के इस पड़ाव में थोड़ा संभलकर चलते हैं

और इंतजार न करवाऊंगा अब तुझको,
बस एक-दो चुस्की और मार लेते हैं

देख तो मौसम भी गड़बड़ा गया है,
दो पल इसी बहाने मुसाफिरों के संग भी गुजार लेते हैं

फौगाट की कलम की लिखी कुछ यादें,
अपने दिल में उतार लेते हैं

ऐ जिंदगी आ बैठ,
कहीं चाय पीते हैं

                                मृत्युंज कुमार... #Hope #शायरी #लव
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

आज भी उसमें वो बात है

और फिर वो ही जज़्बात है

क्या तभी दिल-ए-नादान थी
दिल देतो वो वाहियात है

प्यार में घूमते थे कभी
अच्छे से वो मालूमात है

दीनों को बाँटते जो भी है
वो तो छोटी सी खैरात है

क्यों न इश्क़ में कुछ राज है
बीना पानी वो बरसात है

आज भी वो वैसे दिखती है
बदले तो सिर्फ हालात है

                              मृत्युंजय कुमार... #waiting
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

दिल की हक़ीकत लिखते कहां है ।

टूटे न जब तक बिखरते कहां है ।।

ख़ुद को समेटे है ख़ुद के ही अंदर ।
ख़ुद से भी बाहर निकलते कहां है ।।

तुम्हें आईना हम बना ही चुके है ।
देखे बिना हम संवरते कहां है ।।

थोड़े से ज़िद्दी थोड़े से पागल ।
हम जैसे शायर मिलते कहां है ।।

बिछड़े जो तुमसे बिछड़ने न देना ।
बिछड़ते हैं जो वो मिलते कहां है ।।

                                              मृत्युंजय कुमार... #alone #SAD #missyou #Zindagi
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

अकेले में, अकेलापन बहुत काटता है,

कभी डराता है, तो कभी बहुत रुलाता है।

इससे लड़ता हूं, झगड़ता हूं,
फिर थक हार कर, बैठ जाता हूं।

फिर सोंचता हूं, इससे दोस्ती कर लूं,
जिंदगी के पल, इससे साझा कर लूं।

दोस्ती करके, ये मुझे समझाता है,
जिंदगी के दस्तूर, मुझे सिखाता है।

जब अकेले में मेरे साथ कोई नहीं होता है,
तब मेरे साथ सिर्फ मेरा अकेलापन होता है।

                                मृत्युंजय कुमार... #अकेलापन
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

किसी से बिछड़ना अगर मजबूरी बन जाए
तो समझ लेना कि
उसके राह की मंज़िल कोई और ही है

                                                          
                                                               मृत्युंजय #meltingdown
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

अजीब प्यार था 😊😘

हंसाती थी मुझको रुला भी देती था,
खैर,वो कभी कभी
मुझे भुला भी देती था।

बेवफा तो थी मगर अच्छा
लगता था दिल को,
कभी कभी बातें
मोहब्बत की सुना भी देती थी...

थाम लेती थी हाथ मेरा,
कभी यूं खुद ही अपना हांथ मेरी
हांथ से छुड़ा भी लेती थी...

अजब धूप-छांव सा मिजाज़ था उसका
मोहब्बत भी करती थी एक पल,
अगले ही पल नज़रों से
 गिरा भी देती थी।
😊😊😊

                                                                              मृत्युंजय #dilbechara
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

वफाएं करना तो कोई हमसे सीखे,
जिसे टूटकर चाहा उसे खबर तक नहीं।

                                                 मृत्युंजय #DesertWalk
37ef2de39a4c2686f36c1ecc1be596dd

MonuMaahi

यकीन था मुझे भूल जाओगे तुम
खुशी इस बात की है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

                                            मृत्युंजय #InspireThroughWriting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile