Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukeshtyagi1866
  • 187Stories
  • 271Followers
  • 2.0KLove
    51.3KViews

Mukesh Tyagi

मैं भारतीय थल सेना से जूनियर कमीशन आफिसर्स से सेवा निवृत्त हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

White दिल की बातों को दिल में रख
ओठो पे अगर तू लाऐगा 
राज राज नहीं रहेगा तेरा
राज तेरा खुल जाऐगा
बीत गया जो कल वो 
लौट के नहीं आऐगा
बस यादें रह जाऐगी
यादें भी ओझल हो जाऐगी
दिन भी ढल जाऐगा
आने वाला कल नहीं आऐगा
आने वाला कल 
तेरा आज बन जाऐगा
दिल की बातों को दिल में रख
ओठो पे अगर तू लाऐगा 
राज राज नहीं रहेगा तेरा
राज तेरा खुल जाऐगा

©Mukesh Tyagi # दिल की बातों को दिल में रख

# दिल की बातों को दिल में रख #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

वो पल भी आऐगा वो कल भी आऐगा
उम्मीदों का उगता सूरज ढल जाऐगा
सुख आऐगा दुख जाऐगा
कब आऐगा कब जाऐगा ये वक्त बताएगा 
मौसम बदलेगा बहारे आऐगी
गुलशन महकेगा कलियाँ मुस्कुराएगी
पतझड आऐगा वीराना छाऐगा
वक्त के समीकरण के साथ सब कुछ बदल जाऐगा
एक दिन वो भी आऐगा जिस दिन 
तू खुद भी बदल जाऐगा
जीवन का सफर यूँ ही चलता जाऐगा
वो पल भी आऐगा वो कल भी आऐगा
उम्मीदों का उगता सूरज ढल जाऐगा
वक्त का परदा हटता जाऐगा
सूरज भी घटता जाऐगा
चाँद भी तारों की आगोश में सिमटकर रह जाऐगा
अंधकार छा जाऐगा सब कुछ बदल जाऐगा
वो पल भी आऐगा वो कल भी आऐगा
उम्मीदो का उगता सूरज ढल जाऐगा
⚘️⚘️Mukesh tyagi ⚘️⚘️

©Mukesh Tyagi #sunrisesunset
वो पल भी आएगा वो कल भी आएगा
उम्मीदों का उगता सूरज ढल जाऐगा

#sunrisesunset वो पल भी आएगा वो कल भी आएगा उम्मीदों का उगता सूरज ढल जाऐगा #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

नफ़रत में क्यो जलना सीख गया

आदत तो नही थी तेरी

फिर क्यो चलना सीख गया

नफ़रत से सजग संसार नहीं चलते 

दौलत के भंडारो में प्यार नही पलते

हमने तो जलने वालो के जलते देखा है 

अंगारों को राख में बदलते देखा है

जानी मानी हस्तियों को 

खाक में मिलते देखा है

यहाँ कोई किसी को नहीं सम्भाले है

अपनी करनी पर हर कोई पर्दा डाले है

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

आंखो पर क्यो पर्दा डाले है

©Mukesh Tyagi 
  दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है

दिल में क्यो इतनी नफ़रत पाले है #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तमन्ना तो नहीं थी जीने की
वक्त साथ देता तो सायद
ना आदत पडती हमें पीने की

©Mukesh Tyagi 
  तमन्ना तो नहीं थी 
जीने की

तमन्ना तो नहीं थी जीने की #विचार

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

आग जलाना नहीं जानते हम
हमने तो बुझाना सीखा है
सबका जीना अंदाज अलग-अलग 
सबका जीने का अलग तरिका है
अपना तो जीने का यही सलीका है
कराने वाल तो मालिक है सब
किस से क्या करवाता है वो
मालिक का अपना तरीका है
आग जलाना नहीं जानते हम
हमने तो बुझाना सीखा है
⚘️⚘️Mukesh tyagi⚘️⚘️

©Mukesh Tyagi 
  #rosepetal
3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तमन्नाऐं नहीं मरतीं लोग मर जातें है
वादा कर के जो लोग मुकर जातें है
अक्सर ऐसे लोग दिल से उतर जातें है
तमन्नाऐं नहीं मरती लोग मर जातें है

©Mukesh Tyagi 
  #tumaurmain
तमन्नाऐं नहीं मरती

#tumaurmain तमन्नाऐं नहीं मरती #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

तूफ़ानों से क्या लडेंगा 
तेरी कोई औक़ात नहीं
तू मर्दो जैसी बातें करता
 मर्दो जैसी तुझमें कोई बात नहीं
भूल जा तू मुझकों
मुझे पाने की 
तेरी कोई औक़ात नहीं
सोचकर देख ये जिन्दगी है
यहाँ कोई किसी के साथ  नहीं

©Mukesh Tyagi 
  #Fun 
तूफानों से क्या लडेगा

#Fun तूफानों से क्या लडेगा #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

आतंक के आकाओं 
अब काल तुम्हारा आनें वाला है 
भागों कहाँ तक भागोगे
हम भी तो देखें 
अब तुम्हे कौन बचानें वाला है
किस के संरक्षण में जाओगे
इंसानियत का और कितना खून बहाओगे
तुम्हे कुछ नही मिलनें वाला है
आतंक के आकाओं
अब काल तुम्हारा आनें वाला है 
विधि का विधान ना तो आज तक बदला है
ना कोई बदलने वाला है 
उजाडे है ना ज़ाने तुमने कितने घर
अब नम्बर तुम्हारा आनें वाला है 
बहुत खून बहाया तुमने
सब हिसाब तुम्हारा होगा
बैठा वो चुकाने वाला है
भागों कहाँ तक भागोगे 
हम भी तो देखें 
तुम्हे कौन बचानें वाला है
आतंक के आकाओं 
अब काल तुम्हारा आनें वाला है

©Mukesh Tyagi #26/11 आतंक के आकाओं 
अब काल तुम्हारा आनें वाला है

26/11 आतंक के आकाओं अब काल तुम्हारा आनें वाला है #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

फौजी हूँ मन मौजी हूँ 
खरीदेगा कौन मुझे 
पैसों में नहीं बिकता हूँ
इतना अच्छा हूँ तो नहीं मैं 
जितना अच्छा दिखता हूँ 
रोकेगा कौन मुझे 
हकीकत ही तो लिखता हूँ 
अपना दर्द मालूम नहीं 
औरों का दर्द मैं लिखता हूँ
फौजी हूँ मन मौजी हूँ 
खरीदेगा कौन मुझे 
पैसों में नहीं बिकता हूँ

©Mukesh Tyagi 
  #IndianArmy 
फौजी हूँ मन मौजी हूँ

#IndianArmy फौजी हूँ मन मौजी हूँ #कविता

3821149039decf34de54c4c01d04fadb

Mukesh Tyagi

#dancebroom 
तमन्ना ओ ज़रा ठहरो 
अभी तो जान बाकी है

#dancebroom तमन्ना ओ ज़रा ठहरो अभी तो जान बाकी है #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile