Nojoto: Largest Storytelling Platform
umeshkushwaha3326
  • 29Stories
  • 90Followers
  • 296Love
    49.5KViews

Umesh Kushwaha

  • Popular
  • Latest
  • Video
3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

"Anyone can become Angry - that is Easy,but to be Angry with the Right Person,to the Right Degree,at the Right Time,for the Right Purpose,and in the Right Way _ that is not Easy."
~~Aristotle~~

©Umesh Kushwaha instant...!

#Memories

instant...! #Memories #Society

11 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

"The right place values you the right way," If you are not valued, do not be angry, it means you are in the wrong place. Those who know your value are those who appreciate you......Never stay in a place where no one sees your value.

Dont force yourself to stay where you are not regarded....

Stay where you are appreciated. #people #motivation #trust

©Umesh Kushwaha Not mine...! but motivated from these lines..

#zindagikerang

Not mine...! but motivated from these lines.. #zindagikerang #people #Motivation #Society #Trust

11 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

उर्वी !                                 
अकेली नही हो तुम अभी
और कभी नही
जैसे सूखे पत्ते टहनियों से
टूटकर बिखर जाते है 
ठीक वैसे ही अभी 
और खालीपन है कहीं;
शेष पीछे छोड़ जब कभी
आगे बढ़ोगे तुम
तो शायद वो तुम नही
तुम्हारा अकेलापन हो;
इन बेरहम सवाल से 
जब निकलोगे तुम
तो पूछना खुद से कभी
की सीपियाँ समंदर में
यूं ही नही तैरा करती
वो अपने अंदर 
रखती हैं कई मोतियाँ
पर शायद उस यकीन को
न पाओगे तुम;
हर कोना ज़हन का  
उसे ढूंढता है जो
यहीं कहीं
की आओगे तुम
पर शायद कभी नही;
रियायतें मिली नही फिर
उन खूबियों को
जिन्हे मिलनी चाहिए थी कभी
यकीनन
पर शायद वो तुम नही,
तो इन सूखी टहनियों में
क्या शाखें आयेंगी कभी
इतनी की लचीलापन हो
फिर वो सारे दुःख 
सिमट जाएं एक जगह
जिन्हे कभी याद न रखोगे तुम
पर शायद ये मुमकिन नही
कभी भी कहीं भी
और हां
अकेली नही हो तुम अभी
और कभी नही!

©Umesh Kushwaha #उर्वी
3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

मेरे होके भी तुम मेरे नही हो..!

#LOVEGUITAR

मेरे होके भी तुम मेरे नही हो..! #LOVEGUITAR #Love

955 Views

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

मेरे होके भी तुम मेरे नही हो
जान जाए कोई तो क्या हो
हस्सल ऐसा हुआ है मेरा जो
दबीं सी हैं बातें दिलों में कहीं;

राज इतना गहरा यादों में छुपा
बहुत सी हैं बातें जो तेरी मेरी
असल में वो आ ही जाती है जो
बताती हैं मेरी आंखे सभी को
मेरे होके भी तुम मेरे नही हो;

तुम्हे भूल जाने की अता तो नही
ख़ैर जिंदा हूं मैं तुम्हारे ही लिए
ये जानते हुए भी की आओगे नही
असर ऐसा हुआ जो संगतों का
कोई आता नही अब मेरे लिए
ख्वाबों में बस तुम ही आते हो 
मेरे होके भी तुम मेरे नही हो;

धागे रिश्तों के तोड़े हैं कभी 
वफाएं याद आती होंगी तुम्हे
किए थे वादे जो हमने कभी
तोड़ डालें है वो तुमने सभी
चाह कर भी भूल न पाऊं तुम्हे
मेरे होके भी तुम मेरे नही हो;

©Umesh Kushwaha मेरे होके भी तुम मेरे नही हो..!

मेरे होके भी तुम मेरे नही हो..! #Love

12 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

हर लम्हा काट लिया हमने तो
लड़ना है अपनी ही सांसों को
फिर कैसा ये डर तुम पाले हो
मरने ना दो फिर जज्बातों को
जज्बे से ये डर भी भागेगा तो
सांसों की हिम्मत हम न हारेंगे;

सांसों की इस लड़ाई में
हम सांसे न रुकने देंगे
थक के कोई हार रहा तो
आगे बढ़कर हम ही थामेंगे
सांसों की हिम्मत हम न हारेंगे;

अपने जब टूट रहें हैं,
हांथ उनके भी छूट रहे हैं
आशा विचलित होकर फिर 
पत्थर से टकराएगी;
विपरीत दिशा की जो भी हवा-हवाई
सीढ़ी चाहे अंबर तक ही क्यों न जाए
गुब्बारों में हवा भरकर हम ही लाएंगे
फिर न टूटेंगी किसी की ये सांसे
सांसों की हिम्मत हम न हारेंगे;

दिन क्या,रात क्या?
आज और कल क्या
भूख हो या प्यास हो
सूरज के ताप में
रात के अंधेरे में
हम सब मिलके जूझेंगे
तब ही हर पाएंगे इस विपदा को
सांसों की हिम्मत हम न हारेंगे;

चुभ रहे इन कांटो को फिर तो
आशाओं की सुइयां निकालेंगी
दर्द दिलों में जब चुभ जाए तो
मरहम बनके तुमको आना होगा
उम्मीद का दामन हम न छोड़ेंगे
सांसों की हिम्मत हम न हारेंगे;

©Umesh Kushwaha सांसों की हिम्मत हम ना हारेंगे।

सांसों की हिम्मत हम ना हारेंगे। #कविता

7 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

दया करो हे ईश्वर
खत्म करो ये जोरा जोरी
रख दो सर पे हांथ सभी के
मन हो न फिर खाली खाली;

दिल में बसते हो तुम ही
जाने कितने अवतार धरे
फिर असहाय पड़े हो क्यों
किससे मैं फिर बल बांधू;

इस मिट्टी से जीवन में
पानी सा अमृत दान दिया
कल कल करती नदियों को
पहाड़ चीरने का वरदान दिया;

संभल जाऊं कैसे अकेले
दूर हो गए जो सब अपने
काली छाया इस धरती पर
काल बनके क्षण क्षण बदले;

परछाई बनके आओ तुम
जुगत नई बताओ फिर
पार लगाओ इस विपदा से भी
हम सबको फिर बहलाओ तुम;

प्रियजन के जाने का दुःख
हरने तुमको ही आना होगा
बहुत समय अब बीत गया
तकते रहना अवसाद बना;

देखो कैसे लासे धधक रही हैं
दो गज मिट्टी को तरस रहीं हैं
अपना भी कोई इनके साथ नही
जाते जाते भी कोई संताप नही;

कब तक बंद रहूंगा घेरों में
आते जाते तो मिलना छोड़ा
बाते करना तो भूला ही भूला
पुर जोर लगाया फिर हरने की
कोशिश सारी बेकार अंधेरों में;

मुझमे सामर्थ इतना भर दो फिर
साहस मरने न पाए शक्तिविहीन से
यथोचित हो जो वो करके देख रहा हूं
जूझ रहा हूं फिर इस अद्रिस्यता से
पल पल में जो ये पाला बदले है फिर;

आखिर कब तक इसके पीछे ही भागूं मैं
कुछ जतन बताओ तुम कि आगे हो जाऊ मैं;

©Umesh Kushwaha दया करो हे ईश्वर

दया करो हे ईश्वर

10 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

लोरी (ऑडियो)

लोरी (ऑडियो)

306 Views

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

निदिया रानी,आ जाओ तुम भी
अबकी ना जाना तुम
बाबू को मेरे सुला जाओ रे
हय रो रे हय रो, हय रो रे हय रो, हय रो!

चंदा मामा तुम भी आना
तारे सारे साथ में लाना
जुगनू भी आओ
मिलके सब खेलो
फिर बाबू को मेरे,आ जाए निंदी रे
हय रो रे हय रो, हय रो रे हय रो, हय रो!

भुख्खू कर लो बाबू तुम तो
छोड़ो भी जिद,अब न रोओ
थोड़ा कर लो बाबू तुम तो
मम्मा बोले मुंह तो खोलो
मीठा मीठा खारा खारा
थपकी देके बाबू को मेरे
आ जाए फिर निंदू रे
हय रो रे हय रो, हय रो रे हय रो, हय रो!

सोई सोई करके बाबू जागो तुम तो
खेलो मम्मा खेलो नन्नी
रोना रोना करना ना बाबू
घुम्मू चलेंगे साथ रहेंगे
डरना ना तुम बाबू मेरे
फिर से भुख्खू कर लो तुम तो
आ जाए फिर बाबू को मेरे निंदी रे
हय रो रे हय रो, हय रो रे हय रो, हय रो!

दुर्रे दुर्रे नन्नी बोले
बाबू को मोरे "को मारिसि" ही
कोई न मारे बाबू को मेरे
दुर्रे दुर्रे दुर्रे...... रे...
आओ मम्मा देखो बाबू को
तुम ही सुलाना जल्दी आना
देर न करना बाबू को भुख्खू कराओ
निंदू आए निंदू आए बाबू को मेरे
हय रो रे हय रो, हय रो रे हय रो, हय रो!

©Umesh Kushwaha लोरी...!

लोरी...!

13 Love

3909a7868e803f3096a42797eb856466

Umesh Kushwaha

"दुनिया में दो ही सच्चे ज्योतिषी हैं! मन की बात  समझने वाली माँ! भविष्य को पहचानने वाले पिता"। सच्चे ज्योतिषी।

सच्चे ज्योतिषी। #thought

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile