Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravisonwani2076
  • 40Stories
  • 23Followers
  • 507Love
    13.5KViews

ravi sonwani

  • Popular
  • Latest
  • Video
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

White कितनी है मोहब्बत इसकी कोई पहल नही है ।
तुम्हारी यादों को संभाले मेरे दिल जैसा कोई महल नही है ।
 में शब्दो को पिरो रहा हुँ मोहब्बत के धागे पर ।
मेरे प्रेम को बताने के लिए, इससे अच्छी कोई गजल नही है ।

©ravi sonwani #love_shayari
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

White तुम बन जाओ बारिश का पानी 
हम तुम में भीग जाएंगे ।
तुम बातें करों प्यारी - प्यारी ,
हम रबर की तरह खींच जाएंगे ।
हम तो करते है मोहब्बत तुमसे ,
तुम भी करने लग जाओ ।
तुम बन जाओ बसंत का मौसम,
हम पतझड़ के पत्तों की तरह बिछ जाएंगे ।।

©ravi sonwani
  #Couple
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

Nature Quotes कभी दोस्त होता है कभी यार हो जाता है ,
ये दिल तेरे निगाहों का तलबगार हो जाता है ।
वैसे तो बड़ा समझदार बनता है रवि ,
फिर एक तस्वीर देखता है और तुझे प्यार हो जाता है ।।
😍❤️❤️😘
                               
   
                                                  @ ravi sonwani.

©ravi sonwani #NatureQuotes
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

बड़े डरपोक किस्म के आशिक हम, 
इजहार-ऐ-दिल ना कर पाए ।।

आया उसके शादी का कार्ड ,
ना जा पाये ना मर पाए ।।

©ravi sonwani
  #sadak
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

उसकी खामोशियाँ नही पहचान पाता में ,वो बहुत कम उदाश रहती है ।। ❤️
उसकी खामोशियाँ नही पहचान पाता में ,वो बहुत कम उदाश रहती है ।। ❤️
मगर हां उसकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द देख लेता हुँ,
क्योंकि उस आईने के पीछे में रहता हुँ।❤️
जिस आईने के सामने वो ये सब कहती है।। ❤️

©ravi sonwani
  लकी भाई के लिए।

लकी भाई के लिए। #शायरी

3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

गिर चुका हुँ नजरों से अब उठने के लिए मुकाम चाहिए ।।
दुआँ मागूँगा मै तेरे हक मै मगर मुझे भी कोई ईनाम चाहिए ।
तुम कहते हो ठीक हि होगा में दिन का मुसाफिर हुँ ,
थक चुका हुँ मुझे भी अब आराम चाहिए ।।

©ravi sonwani
  #udaan
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

एक खुन का इंजाम तो पहले से था ,
 दिख कर कत्ल हमारा दुबारा कर गये ।।
ख्वाबों में भी चाँद से दूर भागते थे हम ,
और हकीकत में आपकी तस्वीर पर मर गये ।।

©ravi sonwani
3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

बातें बताने सखीयां तुम खास रखती हो 
बच्चे डर ना जाए इसलिए मेकप का डब्बा पास रखती हो 
 दोस्तो यारों और सहेलियों का तो पता नहीं 
पर हाँ टॉप दूश्मन कि लिस्ट में तुम अपनी सास रखती हो ।।
पति कि लम्बी उम्र में भी तुम्हारा स्वार्थ हैं उसे तुम तिल तिल मारना   चाहती हो 
इसलिए करवाचौथ का उपवास रखती हो

©ravi sonwani
  #KarwachauthFast करवाचौत स्पेशल 😅😅

#KarwachauthFast करवाचौत स्पेशल 😅😅 #समाज

3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

मुस्कान है चहरे पर मुस्कुराहट ना जाने कहाँ खो गई।।
किस्मत ने कहा ईंतजार करो मेरा,
हम ताकते रह गऐ वह ना जाने कहां सो गई ।।
उसे पा लूं ऐसी तकदीर नहींं हैं मेरी,
खुश रह लेता हुँ मगर खुशनुमा लकिर नहीं हैं मेरी ।
मैं फिर भी दुआ करूंगा कि हम साथ रहें 
जैसे शिवनाथ मैं मिलती पावन नदी पैरी ।।

©ravi sonwani
  मेरे दिल की दास्तान् ❤️❤️

मेरे दिल की दास्तान् ❤️❤️ #लव

3b7871e4757d6d021ed0136377d68922

ravi sonwani

एक दिन आसमान को भी जमीं से मिलाना है ,
जिम्मेदारियां ली है तो सिद्द्त से निभाना है ।
और तुम लोगो की बातों का बुरा मत माना करों
ये तो जमाना है यही तो जमाना है.......

©ravi sonwani
  दुनियाँ के किस्से

दुनियाँ के किस्से #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile