बारिश और उसकी यादें.... कवि प्रदीप साहू "कुँवरदादा" #लव
कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा
जब भी मन परेशान हो,अकेले में ही सिसकना,
क्योंकि ये दुनिया मजा लेने में माहिर है...
-कुँवरदादा
#HeartfeltMessage#ज़िन्दगी
कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा
गांव को गांव रहने दो
✍️प्रदीप साहू "कुँवरदादा"
#raatkibaat
कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा
दिल में दिमाग लिए फिरते हो,
तो प्यार कहाँ से मिलेगा..
दिमाग मे शक बैठा के रखते हो,
तो इकरार कहाँ से मिलेगा..
अगर पाना चाहते हो,इस जहाँ का पूरा प्यार,
#ज़िन्दगी#Jitnidafa
मुझे जरा भी फर्क नही पड़ता कि ये दुनिया क्या कहती है,
मैं लाखो में एक हूँ, मेरी माँ कहती है.. #कविता#nojotovideo
कवि प्रदीप साहू कुँवरदादा
ख़ुदा करे मुझे किसी से जलन ही न हो,
गर नौबत पड़े तो मैं चराग हो जाऊं
नफरत की मारी पूरी दुनियां है साहब
नफ़रत को मुहब्बत में बदल सकूँ ऐसा पराग हो जाऊं
✍️प्रदीप साहू "कुँवरदादा"
युवाकवि, राजिम(छग) #शायरी