Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepikapalluka1294
  • 28Stories
  • 24Followers
  • 188Love
    73Views

Deepika pal "Luka"

तेरी यादों की जलती "दिया" हूं मैं । Instagram_ID- @दिया_एक_लेखिका

  • Popular
  • Latest
  • Video
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

लड़ कर जंग जीत रहा, यूं मंजिल के करीब रहा , 

अकेले पड़ा मै सोच रहा, क्या हुआ ना मुझको बोध रहा

कई रातें बिन नींद की गुजारी, दिन दर्द से था कराह रहा 

एक तुफां आने का अंदेशा, चेहरे पर खौफ एक साफ रहा

ना सूर्य किरण की दिखाई दे, घोर अंधेरा ऐसा छाया रहा

कुछ शोर अचानक कानों में, इतना ना जाने क्यों गूंज रहा  

अम्मा, बाबू, छुटकी, छुटकू, हर कोई मुझको क्यों ढूंढ रहा 

एक आवाज जो अंदर मेरी थी, जिससे मै अनजान रहा 

उठ, बढ़ तू हिम्मत मत हार, ये सफर का शुरुआत रहा 

पंखों से नहीं हौसलों से उड़ने का, इतिहास भी गवाह रहा 

रास्तों के कांटे चुभते जाएंगे, एक यहीं रास्ता साफ रहा 

© दिया_एक_लेखिका #mothers_day
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

मै गीता मुझे इश्क़ कुरान से है ।
यही जज्बात दोनों में आम से हैं ।

चोट किसको कितनी लगी क्या खबर,
बहता हुआ खून हम दोनों में यार एक से है।

©दिया_एक_लेखिका #world_health_day #इंडिया #nation #India
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

मै गीता मुझे इश्क़ कुरान से है ।
यही जज्बात दोनों में आम से हैं ।

है लिखे अलग-अलग हाथो से लेकिन,
कलम की स्याही के पन्ने पे दर्द एक से हैं।

चोट किसको कितनी लगी क्या खबर,
बहता हुआ खून हम दोनों में यार एक से है।

हर दर्द में वो मेरे साथ खड़ा क्यों नहीं ?
एक यही दर्द इंसान को हर इंसान से है।

सब बांट कर अलग कर भी दो तो,
हम दोनों की रूह एक औ जान एक से है ।

मोहब्बत पर यकीं कहीं उठ ना जाए ,
इसलिए हम दोनों के जुबां चुपचाप से है ।

लड़ कर जो जंग जीत ली तो, क्या फायदा ? 
जंग में खोए अपनो के जान एक से है ।

कोशिश है दुनिया की हमे जुदा करना मगर
मेरे अल्लाह मेरे भगवान औ मैं अनजान से है ।

©दिया_एक_लेखिका #nationalism #nation #love #creation #religion
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

लड़ कर उनसे एक बात पर उलझ गए ।
एक यही बात थी जिसमे सब उलझ गए ।

चर्चे थे बड़े की यारी अपनी सबसे प्यारी , 
सब हैरान ! यार किस बात पर उलझ गए ?

©दिया_एक_लेखिका #दोस्ती
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

लड़ कर उनसे एक बात पर उलझ गए ।
एक यही बात थी जिसमे सब उलझ गए ।

चर्चे थे बड़े की यारी अपनी सबसे प्यारी , 
सब हैरान ! यार किस बात पर उलझ गए ?

सबने समझाए अपनी समझदारी के किस्से ,
हम थे की यार की नासमझी पर उलझ गए ।

आंखो में दर्द के आंसू थे दबे , निकले ना 
वो उम्र भर हम इस बात पर उलझ गए ।

अकेले में खुद से सवाल कर रहे थे , ना थे
कोई जवाब हम इस अंदाज से उलझ गए ।

हर कोई अकेले में गलत बता रहा यार को,
लड़ बैठे हम सबसे हम हर बात पर उलझ गए।

क्या बताए की मोहब्बत है कितनी हमे तुमसे !
बस इसी उलझन में हम हर बार उलझ गए । 

यार तू मेरा हिस्सा है मेरे पास रहा कर ,एक 
यही बात ना बता कर, हम बेहिसाब उलझ गए ।

©दिया_एक_लेखिका #दोस्त #friendship #yari #Mohabbat #fight #love #nojoto #lines
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम 
कैसे बताऊं की कितने खास हो तुम 

जीती है जितनी भी लड़ाईयां मैंने 
मेरी हर जीत का राज हो तुम 

©दिया_एक_लेखिका #you
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम 
कैसे बताऊं की कितने खास हो तुम 

जिन्दगी के अंधेरे रास्तों की मंजिल का
एक उजियाला आफताब (सूरज) हो तुम

जीती है जितनी भी लड़ाईयां मैंने 
मेरी हर जीत का राज हो तुम 

मेरे हर अधूरे टूटे ख्वाब का 
पूरा करने का विश्वास हो तुम 

मेरे उदास चेहरे पर एक शरारती
मीठी सी मुस्कान हो तुम

मेरी हर कामयाबी के पीछे का 
मेरी हिम्मत मेरी उम्मीद हो तुम

एक अधूरी कहानी हूं मै 
उसको पूरा करने वाला हिस्सा हो तुम

भोली सी सूरत दिल का सच्चा
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम 

हर जनम जो पाना चाहूं बस
एक वहीं अजीज ख्वाब हो तुम

मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम
कैसे बताऊं की कितने खास हो तुम 

©दिया_एक_लेखिका #you #yourlove #love #support #mohabbat
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

एक ख्वाब जी कर आज उसको तोड़ रहा हूं ।
हां , आज मैं सारे अधूरे ख़्वाब छोड़ रहा हूं ।

सपनो को समेट कर तकिए के नीचे रख कर ,
आज के दौर-ए-हकीकत से नाता जोड़ रहा हूं ।

आंखो में दरिया को समेट उसको सूखा कर ,
होंठो पर मुस्कुराहट की चादर ओढ़ रहा हूं ।

खुद ही भीतर लड़ लड़ खुद से मै थक कर ,
सारे रिश्ते बंधन के धागे को तोड़ रहा हूं ।

ये रीति-रिवाजों का कफ़न सर पर बांध कर ,
उम्मीद-ए-मिट्टी से बनाए घड़े को फोड़ रहा हूं ।

मै अपनो की मर्यादा का मान रखने के लिए ,
अपने ही आत्मसम्मान का गला मरोड़ रहा हूं ।

©दिया_एक_लेखिका #ख्वाब
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

एक ख्वाब जी कर आज उसको तोड़ रही हूं ।
हां , आज मैं सारे अधूरे ख़्वाब छोड़ रही हूं ।

सपनो को समेट कर तकिए के नीचे रख कर ,
आज के दौर-ए-हकीकत से नाता जोड़ रही हूं ।

आंखो में दरिया को समेट उसको सूखा कर ,
होंठो पर मुस्कुराहट की चादर ओढ़ रही हूं ।

खुद ही भीतर लड़ लड़ खुद से मै थक कर ,
सारे रिश्ते बंधन के धागे को तोड़ रही हूं ।

ये रीति-रिवाजों का घूंघट सर पर डाल कर ,
उम्मीद-ए-मिट्टी से बनाए घड़े को फोड़ रही हूं ।

मै अपनो की मर्यादा का मान रखने के लिए ,
अपने ही आत्मसम्मान का गला मरोड़ रही हूं ।

एक घर से दूसरे घर जाना है ऐसा कह कर ,
मै अपने ही घर से मुंह अपना मोड़ रही हूं ।

©दिया_एक_लेखिका #ख्वाब #घर #हकीकत 
#dream #reality #home #relation #love
3bc5bb8f464f6b4c2dd7af1be369da2f

Deepika pal "Luka"

एक ख्वाब जी कर आज उसको तोड़ रही हूं ।
हां , आज मैं सारे अधूरे ख़्वाब छोड़ रही हूं ।

सपनो को समेट कर तकिए के नीचे रख कर,
आज के दौर-ए-हकीकत से नाता जोड़ रही हूं ।

©दिया_एक_लेखिका #ख्वाब #हकीकत #शादी #रिश्ते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile