Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshkumarbg6494
  • 94Stories
  • 223Followers
  • 952Love
    2.1KViews

राजेश कुमार बी.जी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

चीन की  ऐप आप हटा दो 
और चीन को मैं हटा दूँगा 
दो कदम और दो कदम
पीछे.....ये जुमला है

©राजेश कुमार बी.जी
  #ChineseAppsBan an
3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

क्या बताऊं कितना मिलता है सुकून
पा कर अंम्मा की दुआओं को
जैसे बैठा हूं ,गौद में
आंचल में लिपट के
आज ,रूबरू हो गया मैं
उसी एहसास से
पाकर 
इस घनी 
छांव 
को

©राजेश कुमार बी.जी
3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

खामोशी बहुत बोलती है 
मेरी...अक्सर 
पर वो सुने भी तो कैसे 
दिल के कान नही है 
धडकने दौडती तो बहुत हैं
.....उनके लिए
पर उन्हे दिखती भी तो कैसे
कदमो के निशान नही होते

©राजेश कुमार बी.जी
3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

मैं रात भर चलता रहा 
घोर अंधेरे में
कई बार गिरा 
फिर संभलता रहा
लगा के उम्मीद सवैरे में
कहीं दूर दिखी वो रोशनी 
मैं चलता रहा उसी ओर
सोचा था मिलूंगा रोशनी से
मैंने‌ पा लिया भौर

©राजेश कुमार बी.जी
  रोशनी

रोशनी #कविता

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

छोटे सी उम्र होती है उस खुशी की 
जो दूसरों को दर्द देकर मिली हो
दर्द का एहसास तो 
उसे भी  होना है
जिन्हें 
बेदर्दी से जिंदगी जी ली हो

©राजेश कुमार बी.जी एहसास ए दर्द 

#voting

एहसास ए दर्द #voting

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

मेहनत का फल 
और
समस्या का हल
देर से ही  सही लेकिन 
 मिलता जरूर है

©राजेश कुमार बी.जी देर

देर

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

और सच कहूं तो
         तुम हो तो ही जिंदगी है

©राजेश कुमार बी.जी जिंदगी

जिंदगी

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

Uska Call  इंतजार की हद थी 
एक कॉल 
जो जरा सी बजी नही
कि रिसीव हो गई
बिन सावन बरसात 
हो गई

©राजेश कुमार बी.जी कॉल 

#WForWriters

कॉल #WForWriters

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

बहुत सी होली  चली गई जीवन की
रंगीन होकर
पर सफेद रंग  कही नजर न आया

©राजेश कुमार बी.जी होली

#holi2021

होली #holi2021

3c2803ff724faae701e63859ec0eb0c0

राजेश कुमार बी.जी

रंग दो रंग दो
रंगीली होली है 
गली में गुम रही मस्तो की टोली है 
खुशी के पल पर विचलित सा हूँ
भूला दो हुआ है बुरा जो
आज मतभेदों का हनन है 
देख रहा हूँ किस रंग में जलन है
होली मनानी है 
ये जलन जलानी है

©राजेश कुमार बी.जी होली

#holi2021

होली #holi2021

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile