Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjaypunia1508
  • 19Stories
  • 1Followers
  • 100Love
    147Views

sanjay Punia

सबसे अलग हुँ .........लेकिन गलत नही ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

White                      जिंदगी 😢
_______________________________
कोई बात नही जिंदगी इतना तो चलता है
हर किसी को वफादार प्यार थोड़े ही मिलता है
कोई फिसल जाता है किसी की बातों और सुंदरता पर
कोई अपने वादों पर बंधा रह जाता है ।
कोई बात नही जिंदगी इतना तो चलता है ...........
हर समय साथ तुझको पाये थे अब अकेले ही रह जाना है
दुख तब होता है हमने उसको शहद दिया और नमक पाया
वही उसने मेरे घाव पर लगाया अब दर्द बहुत होता है 
कोई बात नही जिंदगी इतना तो चलता है ..............
आजकल तो लोग गुलाब पर पैर रखकर गुलाब खोजते है
जब एक से  काम ना चले तो दूसरे को रोकते है 
आज तेरा क्या हाल हो गया तु खुद देख 
चल फिर पैर पर मिट्टी रखकर घर बनाते है ओर उसी में रहते है
कोई बात नही जिंदगी इतना तो चलता है ..........

S.S की डायरी

©sanjay Punia  शायरी हिंदी

शायरी हिंदी

3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

White -----------:सजाएं मौत:------------

वकील तेरा ओर जज उसका ओर कसूर तेरा
सजा मुझको मिली बता कसूर क्या था मेरा 
किसी को चाहना ओर उस पर पागल हो जाना
गलती थी ये थी मेरी फिर फैसला मेरे हक में आना
उम्र कैद की सजा सुनाना वकील जो निकला तेरा चाहने वाला।।
उम्र कैद की सजा तेरी ठोकर से भी बड़ी थी मर तो में 
तभी गया था जब तुम उसके साथ खड़ी थी ।
अब तो सजा में कोई जमानत नही कुछ नही पास 
मेरे अब देखो चलते नही उसकी यादों कागज अदालतों 
मे जिससे मुझे मिलती जमानत नही ।।
वकील को तेरा समझाना सच को कैसे है छुपाना
झूठ पर झूठ बनाकर एक कहानी बनाना और सजा दिलाकर तेरा यु अलग हो जाना सोचना जरूर समय 
मिले तो मोहबत की कहानी का अंत क्यों हो जाना ।।

©sanjay Punia #sad_shayari  गम भरी शायरी

#sad_shayari गम भरी शायरी

3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

पता नही क्यों जिन्दगी मे उलझन सी हो गई
और रिस्तो के आगे मेरे रिस्ते की अहमियत कम हो गई 
लगती तो थी चाँद जैसी शीतल वो हर वक़्त
आज सूरज जैसी गरम क्यों हो गई 
अब वक़्त ही नही उसके पास मेरे लिये 
मेरे नाम की क्यों घड़ी बन्द हो गई
ये अलग बात है  खुशी हर वक़्त मेरे नसीब में नही 
कोई बात नही तू खुश रह लगता है तुम भी नसीब में नही ।।

©sanjay Punia #HeartBreak
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

हर साल ये रात आती है मेरी जिंदगी में , अकेला होने का अहसास करा जाती है जिंदगी में।
अच्छी जोड़ी थी जिन्दगी में जैसे चाँद और चकोर हो , चकोर चली गई अब जिन्दगी से ।
क्या क्या ख्वाब थे हमारे  किस किस जगह मिले थे हम , क्या हुआ अब रह गया अकेला में जिन्दगी में ।
आज की रात अंधेरी नही काली रात है सब कुछ खत्म हो गया था 
खुशी खुशी जिन्दगी में ।
क्या बचा मेरे पास उसके विदा होते समय वो अश्क ओर उसके वादे और उसकी जिन्दगी मे यादे ।।
सोच लिया था आज के दिन मेने अब हर हाल मे जीना है और उसको उम्र भर रोना है ।
अब वो किसी और का हमसफर है आज भी उसके लिये दिल मे तड़फ है ।

©sanjay Punia
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

कितनी आराम से वो रात की बात बता गई 
दिल पर लगी पर उदास मत होना ये कह कर समझा गई 
सुनता रहा कहानी में भी उसकी दिल पर हाथ रखकर 
मेरे होठो पर उंगली रखकर चुप रखना बता गई 
समझ नही आ रहा किस तरह जी रहा हूँ मै 
प्यासा था में उसका पानी मुझे दिखा कर किसी
ओर को पिला गई
कितनी आराम से वो रात की ............................

©sanjay Punia रात की बात

रात की बात #शायरी

3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

कुछ इस कदर रूठ गई जिन्दगी जैसे हाथों में आके छूठ गई जिन्दगी
अब तो किसी तरफ उजाला नही घनी काली रात बन गई जिन्दगी
जब आती है तो चंद मिनटों की खुशी बनकर जिन्दगी फिर 
खोजता हुँ अंधरो में वही जिन्दगी 
क्या कहूँ उसे और कैसे देखूँ उसे अब तो आँखों से धार
बन गई है जिन्दगी
वो भी क्या करे उसका भी मुझसे ही वास्ता है दखो फिर 
मजबुर सी हो गई है जिन्दगी ।।

©sanjay Punia जिन्दगी

जिन्दगी #शायरी

3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

जिन्दगी बड़ी अजीब गुजर रही हैं चाहत तो है चाँद के दीदार की 
लेकिन अंधेरों में गुजर रही है ।
उसकी याद ने तो घर ही कर लिया है दिल मे लगा दु में ताला दिल पे 
वो दिल से निकल ही नही रही है ।
उसका मिलना फिर बिछड़ना फिर मिलना बिछड़ना फिर मिलना 
ऐसा लग रहा है जैसे दीवार बन रही है और गिर रही है 
रिश्ता हमारा कोई रेत सा नही है जो बन्द मुठी से भी निकल जाए 
 ये बात न पुनियाँ समझ रहा है न वो समझ रही है 
जिन्दगी बड़ी अजीब गुजर रही .............................................।

©sanjay Punia
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

जब एक एक मोती गिरे सींक में तो मुझसे देखा ना गया 
खुदा मुझे माफ करे और में झूठ बोल गया ।
तेरी उदासी यु लगती है  जैसे ढलते सूरज की लालिमा लगती है 
तू उदास रहे तो मेरा जीवन थम सा जाता है 
बिन मौसम के आँखों मे नदी सा उफान आ जाता है 
तू खुश कैसे रहे बता मुझे में वो कर जाऊ 
अगर मौत ही है इलाज इसका तो सुन 
एक दिन बैठ पास मेरे और तेरी गोद मे सर रखकर में मर जाऊँ।।

©sanjay Punia #Journey
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन जिन्दगी की बड़ी कशमकश के दौर से गुजर रहा हूँ मै 
में अपने को सही साबित करने की कोशिस में उलझ रहा हूँ में।
मेरी जिन्दगी में क्या है वो ये वो खुद समझती नही वो
मुझे दुःख देकर वो खुश भी नही होती है वो ।
ये उसे मालूम नही उसके बिना में कुछ नही 
फिर क्यों मुझे खोने से डर रही है वो ।
अब तो आदत सी होती जा रही है उसका हर दुख सहने की 
सहन करते करते कही में बिखर न जाऊ इस बात से 
नही डर रही है वो ।।

©sanjay Punia #hamariadhurikahani
3c61215fa9826a5ac5aa8061803a70c0

sanjay Punia

में क्या कहूँ ओर क्या लिखूँ  तुम मुझे गलत मत समझना 
आरजु तो मेरी भी तुझे खुश रखकर जीने की है लेकिन
अगर में हार जाऊ तो तुम उदास मत होना ।
में वक्क्त के हाथों बिक गया खरीद लिया दुखो ने मुझे 
तुझे कही दिख जाऊ तो उदास मत होना।।
क्या इतना भी हक़ नही मुझे ए खुदा कि उसे 
दो पल के लिये हँसा पाऊ लेकिन तुम उदास मत होना
अभी तो है मुझे सब कुछ याद अगर पागल हो जाऊँ
तो तुम उदास मत होना ........................

©sanjay Punia #confused
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile