Nojoto: Largest Storytelling Platform
thanupatel2714
  • 132Stories
  • 154Followers
  • 1.8KLove
    16.7KViews

THANU PATEL

नमस्कार मित्रों मैं टी. आर. पटेल पेशे से एक शिक्षक हूँ और मेरा मानना है ,कि जिंदगी के बहुत से अनोखे रंग हैं l यहाँ आपका जैसा जीवन जीने का तरीका होगा वैसे ही जीवन का रंग होगा l मुझे विचार लिखना पसंद है आपके सानिध्य में रह कर कुछ अच्छा सीखना चाहता हूँ l मेरी शिक्षा - M.Sc. (Microbiology) , M.A. Hindi (Literature) , B. Ed. है l

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

मैय्या तेरी छवि निराली, 
मूरत भी लगती कितनी 
प्यारी, 
हे माँ भंडार भरो,
 कष्ट हरो, 
पुकार रही दुनिया सारी ll

©THANU PATEL
  #navratri frist day
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

कुछ ख़्वाब पलते हैं इन आँखों में, 
पर अफ़सोस  धुल जाते हैं  ये
किस्मत के आँसुओं से ll


गलती कर बैठता हूँ अक्सर, 
अपना समझ बैठता हूँ वक़्त को, 
पर वक़्त भी मुखड़ा बदल लेता है बेवक़्तll

©THANU PATEL
  किस्मत

किस्मत #प्रेरक

3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

उगते सूरज की तरह रोशनी हो तुम, 
क्या गिला करू तुमसे, 
फिके पकवान की चाशनी हो तुम ll

©THANU PATEL
  #sunflower
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

हल्की सी धूप क्या हुई रौनकों की जमीं पर, 
हम तो यहाँ आशियाना ही बना बैठे, 
हमें नही पता थी मनसुबे ज़िंदगी के, 
शाम होते ही यहाँ शोख़ियाँ और मनसुबे दोनों बदल जाते हैं ll

©THANU PATEL
  #paani की parchhayi
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

सोहबत में आदत बदले ये लाज़मी है, 
लोग तो मोहब्बत में सोहबत बदल लिया करते हैं l

©THANU PATEL
  #Friendship
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

कुछ फर्ज से बंधा हूँ, कुछ हालात से मजबूर हूँ l
कुछ बातों से परेशान हूँ, क्या करूँ मैं इंसान हूँ l


कुछ दर्द है, कुछ फर्ज है,  साथ ही कुछ बात है l
कठोर  कुछ जज्बात है, दबे हुए कुछ अल्फ़ाज हैं l

जिम्मेदारी से सधा हूँ, औरों से पिछड़ा हूँ l
क्योंकि हालात से मजबूर हूँ, हाँ मैं एक इंसान हूँ ll

©THANU PATEL
  #alone
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

लहू का रंग कभी कम हुआ, 
हुआ था जो अमन में खलल l
याद रखेगा इतिहास हमेशा, 
हुआ था जो जघन्य अपराधll

©THANU PATEL
  #JallianwalaBagh
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL













जनाब! 
जिंदगी अपने फसाने खुद लिखती है, 
तकदीर बुलंद हो तो जिंदगी की स्याही 
गाढ़ी होती है l
तकदीर कमजोर हो तो स्याही की रंगत 
फीकी पड़ जाती है ll

©THANU PATEL
  #Jindagi#Takdeer
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL

प्रभु राम के नाम सा सुकूँ और कहाँ
स्वयम् प्रभु सारा जहाँ है ll

©THANU PATEL
  #Hanuman
3d14b4956ba52b4f0270f2e1da101414

THANU PATEL









बारिशें थम थम के बरसती है ,
तो मानो कोई राज खोलती है l

बेबाक बेफिक्र हवाएं सरसराती हैं, 
तो दर्द ए दिल की बात हर रात खोलती हैll

©THANU PATEL
  #dhundh #barish/love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile