Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanisharma1080
  • 38Stories
  • 63Followers
  • 541Love
    11.6KViews

shivani sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White ना जाने कितनी कोशिशों के बाद
मैने हार मानी है
अब दिल ने मेरे 
खामोश रहने की ठानी है
जाने वाले तुझे क्या पता
तेरे जाने के बाद 
कितनी सिसकती रातें
हमने गुजारी है।।।

©shivani sharma #sad_qoute
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White तू मिले ना मिले,
मुकद्दर की बात है,
पर मैं तुम्हे ना चाहूं ये कहां की बात है।।।

©shivani sharma
  #World_Photography_Day  शायरी लव

#World_Photography_Day शायरी लव

3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White मोहब्बत का कोई सबूत नहीं होता,,,
सुन कर नाम जिसका,
बढ़ जाए दिल की धड़कन,
वही होती मोहब्बत है।।।

©shivani sharma
  #मेरी धड़कन//
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White और नहीं होगा मुझसे,
तुझसे यूं दूर रहना, 
और तेरा यूं रूठा रहना,
हर पल एक मुलाक़ात के लिए तड़पना,
और आंखों में आंसुओं का समंदर लिए रहना,
तू ज़रूरत नहीं ज़रूरी है,
इतनी सी बात तुझे समझाते रहना,
गुजरता नहीं वक्त तेरे इंतज़ार में,
वक्त बेवक्त हर वक्त तेरी यादों में रहना,
और फिर शाम ढले खुद को तसल्ली देना,
और नहीं होगा मुझसे,
तुझसे यूं दूर रहना।।।

©shivani sharma
  #sad_shayari
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White तुझे पहली बार देखना याद है,,
फिर तेरा वो मुस्कुराना भी याद है,
तुझसे वो पहली बार बात करना भी याद है,
मेरा इज़हार ए मोहब्बत करना भी याद है,
याद है तेरे इंतजार में रातों को जागना,
फिर तेरी एक झलक के लिए इंतज़ार करना,
तेरी आंखें,तेरी हंसी तेरी आवाज भी याद है,
याद है तुझे दूर से देखना,
और तेरे पास होने का एहसास भी,
तुझे रोज़ याद करना,
और तुझे रोज़ भूलाने की कोशिश भी याद है,
तेरे मिलने की खुशी भी और तेरे ना मिलने का गम भी याद है,
याद है मुझे हर वो पल जिसमें शामिल,
तेरे एहसास हैं।।।

©shivani sharma
  #Lake
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White बेवजह बेसबब बेहिसाब
इश्क़ 
उसी से होता है 
जो रूह में बसता है।।।

©shivani sharma
  #GoodMorning
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White जीना मुश्किल हो रहा है,
हर पल भारी सा हो रहा है,
उसकी यादें जाती ही नहीं,
एक पल भी तन्हा छोड़ती ही नहीं,
वो एक शख्स ही ज़रूरी सा है,
और इतनी सी बात वो समझता ही नहीं,
हर पल, पल पल तड़पती हूं मैं,
जाने क्यों वो महसूस करता ही नहीं,
उसके होने से मुकम्मल हूं मैं,
जाने क्यों वो मानता ही नहीं,
उसके बिना अधूरी हूं मैं,
इतना  भी वो जनता ही नहीं।।

©shivani sharma
  #flowers
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White अनकही अधूरी बातें,अधूरे शब्द,
मतलब अधूरे एहसास,
इन अधूरे शब्दों का बोझ,
बहुत मुश्किल होता है उठाना,
हर शब्द खुद में एक एहसास समेटे हुए हैं,
और जब आप अपने एहसास कह नहीं पाते,
तब मन उन अधूरे शब्दों के बोझ से,
इतना बोझल हो जाता है,
कि आप निःशब्द रिक्त हो जाते हैं।।।

©shivani sharma
  #Sad_shayri
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White गुरुर ए शख्शियत है जिनकी,
कोई बताए उन्हें कि,,
हर राज़ जानते हैं हम उनके,,
खामोश हैं कि सिर ना झुके उनका,,,
वरना मगरूरी हमारी भी कम बेमिशाल नहीं है।।।।

©shivani sharma
  #emotional_sad_shayari
3d6f6fa97e05960d7a0d0d3ab52a7373

shivani sharma

White जाने क्यों अभी भी महसूस होता है,
उसका महसूस करना।।

©shivani sharma
  #emotional_sad_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile