Nojoto: Largest Storytelling Platform
avinashtheshayar5223
  • 5Stories
  • 12Followers
  • 345Love
    3.1KViews

Avinash Lal Das

Shy Sa Larka, Manzil Ki Talaash Mein. Par Manzil Kahan Aur Kab Kaise Le Jaye Kuch Pata Nahi. Par Koshish Hai Logo K Dil Mein Thodi Si Jagha Bhi Bana Paaun Toh Usse Badh Kr Khusi Nahi Hogi.

https://www.youtube.com/channel/UCn_osnMvbDMvLpqKBvxF6Pw

  • Popular
  • Latest
  • Video
3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

White वो मंजर कितना हसीन  होगा,
जब तेरी बाँहों का हार मेरे गले में होगा और
 जुल्फों का पहरा मेरे चेहरे पर होगा,

तेरे दिल पर सिर्फ नाम मेरा लिखा होगा और 
मुस्कुराहट की वजह सिर्फ मेरा चेहरा होगा,

गुजरेगी हर शाम तेरे आँचल तले और 
खट्टे-मीठे नोंक झोंक से प्यार हमारा गहरा होगा,

तेरी खुशबू से महकेगा जीवन मेरा और
तेरे होठों पर हक सिर्फ मेरा होगा,

खुशनसीब मेरा हर वो शाम होगा 
जब चांदनी रात में तेरे चेहरे का दीदार होगा,

तेरी हर दुआ हर इबादत पर
 हर जन्म के लिए साथ मेरा होगा,

वो मंजर कितना हसीन  होगा ॥

©Avinash Lal Das # लव शायरी#

# लव शायरी#

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

White तन्हा छोड़ गये वो जीवन के सफर में मुझको,
जो कभी जीवन भर साथ निभाने की दुहाई देते थे ,

आज वो रहमदिली की मूरत हो चुके हैं,
जो कभी बेरहमी की मिसाल हुआ करते थे,

शौक वो रखते थे लोंगों के दिलों से खेलने का,
वो आज खुद किसी और के दिल्लगी का शिकार हो गए,

भुला देना चाहते हैं  हम भी उसे गुजरा जमाना समझकर,
पर वो एक बुरा हादसा बनकर मेरे जीवन का हिस्सा बन गए,

तन्हा छोड़ गये वो जीवन के सफर में मुझको,
जो कभी जीवन भर साथ निभाने की दुहाई देते थे ,

©Avinash Lal Das #sad_shayari
3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

ना जाने क्यूँ  संग चलते-चलते हम बीच राह में ही बिछड़ गए,
इश्क़ में अभी निखरे ही थे पर ना जाने क्यूँ अचानक बिखर गए,

किया था फ़रियाद कभी उससे संग जिंदगी गुजारने की ,
पर देख उसके इरादे हम भी उसके हाथों को उसके रक़ीब को सौंप गए ।।

©Avinash Lal Das # सौंप गए #

# सौंप गए #

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

 थे उसके चाहने वाले लाखों में  पर दीवाना मुझसा कहाँ कोई था,
उसके इन्कार के बाद भी उसके इंतजार में दिल जलाना मेरे नसीब में था ।।

©Avinash Lal Das
  # इन्तज़ार में #

# इन्तज़ार में #

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

शायद रहा नहीं होगा ऐतबार उसे मेरी मोहब्बत का,
इसलिए उसने चुना होगा किसी और का साथ अपनी ख़ातिर ।।

©Avinash Lal Das
  #  अपनी ख़ातिर #

# अपनी ख़ातिर #

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

मेरी वफाओं के दौर में 
तेरी बेवफ़ाई का किस्सा बड़ा मशहूर हुआ,

हक तो मेरा था तुझे चाहने का 
पर तूने ये हक किसी और को दिया ।।

©Avinash Lal Das # ये हक #

# ये हक #

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

जिन चीज़ों की ख्वाहिश थी वो कभी मिली नही,
हमेशा वही मिली जो गैर-जरूरी हो ।।

©Avinash Lal Das #जिन_चीजों_की#
3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

इश्क़ में हर खूबसूरत चेहरा अक्सर  बेवफा होता है,
और हर खूबसूरत दिल बेवफाई का शिकार ।।

©Avinash Lal Das #हर_खूबसूरत_चेहरा#
3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

ख्यालों में खोए रहते हैं जिनकी उन्हे इस बात की फ़िक्र ही नही है,
सारे शहर में खबर है हमारे इश्क़ की और वो है कि उन्हे इस बात की खबर ही नही है  ।।

©Avinash Lal Das #इस_ बात_की_खबर#

#इस_ बात_की_खबर# #लव

3dfb60c116fedd070187bb3cb1b51af8

Avinash Lal Das

तुझको खोने के ख़्याल से ही डर जाता हूँ,
आख़िर तुझको पाया जो हूँ बड़ी मन्नतों के बाद,
अब तो आदत सी हो गई है तुम्हारी,
ना जाने इस दिल का क्या होगा तुझसे बिछड़ने के बाद ।।

©Avinash Lal Das # तुझसे_बिछड़ने_के_बाद#

# तुझसे_बिछड़ने_के_बाद# #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile