Nojoto: Largest Storytelling Platform
hrprajapati7923
  • 101Stories
  • 24Followers
  • 1.0KLove
    2.8LacViews

hiteshprajapati1015

  • Popular
  • Latest
  • Video
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

White  सागर को किनारे से भी मिला देंगें
गुजरा बक्त भी दुबारा ला देंगे
एक बार कूद कर तो देखो प्यार के दल दल मे
उसी दल दल मे प्यार का कमल भी खिला देंगे

©hiteshprajapati1015 #good_night  शायरी लव हिंदी शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक

#good_night शायरी लव हिंदी शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक

3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

     sad  love sad love shayari love shayari in english love status most romantic love shayari in hindi for boyfriend

sad love sad love shayari love shayari in english love status most romantic love shayari in hindi for boyfriend #Love

3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

White सोचा उनसे मिल लेंगे,इसलिए हम उनके घर शादी मे चले गए 
आज समझ आया हम,खुद की बर्बादी मै चले गए
फिर वो बात आई, हमारे लिए कत्ल की रात आयी
हम गए सोने के लिए, वो भी हमारे साथ आयी
हम कुछ करते उससे पहले ही उसकी माँ आ गई
हमारी खुशियों पर अंधेरी रात छा गई
वो आये खुद के लोग लेकर, हमे भी बुलाया गया
सवाल तो पूछे ही लेकिन हमे धमकाया भी गया
हद तो तब हुई जब उसने भी आरोप लगाया
की ये खुद मुझे यहाँ बुलाके लाया
इसने मारने की धमकी दी,इसलिए मैने ऐसा किया
वाह जी! खुद को बचाने के लिए हमे बदनाम किया
क्या मैने धमकी दी थी, इसका जबाब दो
तुझे बिल्कुल भी प्यार नहीं था इसका जबाब दो
बहुत हो लिया मैं बदनाम तेरी बजह से
अब उन सभी बातों का जबाब दो
मुझे बदनाम किया तु भी बदनाम हो लेती
जितना रोया हु मै थोड़ा सा तू भी रो लेती
क्या क्या नहीं सहा मैने तेरी बजह से
थोड़ा बहुत तु भी सह लेती

H. R

©hiteshprajapati1015 #Sad_Status  sad shayari in hindi sad girl dp download Kartik Aaryan Islam sad dp

#Sad_Status sad shayari in hindi sad girl dp download Kartik Aaryan Islam sad dp #SAD

3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

White के रखा सै थारे गाँव मै,न्यू बोली छोरी करौली की
के रखा सै थारे गाँव मै,न्यू बोली छोरी करौली की
मखा एक रात गुजार म्हारे गाँव मे, 
जिंदगी भर रात सतावे की डोरोली की

©hiteshprajapati1015
  #GoodMorning
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

जी इतना करता है की सब कुछ तुझपे वार दु, 
किया ना हो किसी ने,इतना तुझे मैं प्यार दु
तुझे मुझसे दूर रहना है रह ले
जो मन में आये वो कह ले

©hiteshprajapati1015
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

shakkana s 
snsnskkamanajama
ajjakaka
jajamam

©hiteshprajapati1015 #holihai
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

सोचता हु अकेला कई बार,काश मेरे भी बहन होती
देख कर मुझे परेसान, वो भी परेसान होती
जब होता में दुःखी, तो वो मुझे समझाती
भूखा ना सो जाऊ मैं,जबरन रोटी खिलती
हर रक्षा बंधन पर सूनी रहती है कलाई
हे भगवान तूने मेरे लिए बहन क्यों ना बनाई
देखा नही मैने वो भाई बहन का वो प्यार
छोटी छोटी बातों मे वो नोक, झोंक और तकरार
मन की बाते तो अब मन मे ही बुनी  रह गई
किस से कहु मै, की मेरी कलाई सुनी रह गई
कैसे आती है बहनो की याद क्या पता मुझे, मेरे बहन नहीं है
और अब जो होने लगी है मुझे परेसानी ,वो होती मुझसे सहन नहीं है
कितना करू मै इंतेजार, अब तो कलाई पर बांधी जाने वाली डोर ले आ
इस घर में हर्ष, उमंग, खुशियाँ, और हिलोर ले आ
सीधी सी बात है देख, मैं तो ये जानता हूँ
खास नहीं लेकिन खास से बढ़कर मानता हूँ
माना हमारा और तुम्हारा खून का रिश्ता नहीं है
लेकिन मैं तो तुझे,दिल से बहन मानता हुँ

©hiteshprajapati1015
  #DarkWinters
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

कल उनको देखा मैने,जो सोचा उससे बहुत खूबसूरत पाया
लगा मुझे ऐसा, उनकी खूबसूरती में जैसे सारा जहाँ समाया
उनकी वो जुल्फे और उनकी होठों की लाली
उनकी एक तस्वीर ने ही दिल में जगह बना ली

©hiteshprajapati1015
  #WinterSunset
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

कान्हा आपकी खुशियों से भर दे झोली
आपको मेरी तरफ से हैप्पी होली
ये होली का त्यौहार आपके जीवन में खुसियाँ भर जाये
हमारी यादें आपके दिल में जगह कर जायें
जैसे जली थी होलिका। आग में, 
आपके दुःख, दर्द,परेसनियाँ भी भी होली में जल जाये
गर दुखाया हो आपका दिल तो माफ कर देना
बनी है जो आपके दिल पर हमारी गलत छवि उसे साफ कर देना
भूल कर हमारी गलतियां, हमें गले लगा लेना
हम तो होंगे नहीं इसलिये अपने गालो पर खुद ही गुलाल लगा लेना

©hiteshprajapati1015
  #Colors
3f092faf02526938dd624359051b0a18

hiteshprajapati1015

जब मै गलतियाँ करता हूँ तो, वो मारती है मुझे
डराती, धमकाती और समझाती है वो मुझे 
मेरी सभी परेसनियों को अपने समक्ष लेती हैं
पापा कुछ कहते है तो, मेरा पक्ष लेती है
 मुझे सूखे मैं सुलाकर, खुद गीले में सोती थी
 एक नहीं बल्कि उसकी हर रात, ऐसी होती थी 
छुपाकर सारे गम, हमारे सामने हंसती थी 
हम देख ना ले, इसलिए अकेले में रोती थी 
हम बीमार होते थे तो, हमारे लिए रात रात भर जागती थी
 हमे कुछ ना हो ये सोचकर, आँखों को आँसुओ से भरती थी 
सबसे आखिर में सो कर, सबसे पहले जाग जाती है 
जाग कर सबके लिए चाय और खाना बनाती है
 धूप मै काम करते करते, आँखों के नीचे निसान काले पड़ गए 
हमे पालते पालते, ना जाने कितनी बार हाथों में छाले पड़ गए 
हमें पहले खिलाकर, और वो बाद में खाती थी 
हमें खुश देख, वो भी खुश हो जाती थी 
एक दिन, आप हमारे साथ खाना खाओ ना,
 ये कहकर उनके सामने कर दी अपनी थाली थी
 लेकिन उन्होंने कहा डलीया मै और है ,मै खा लुंगी,
 लेकिन जब बाद मैने देखा तो, डलीया खाली थीं
 ये देख समझ आया की वो रोज ऐसा करती है
 खाना हमें खिला, खुद पानी से पेट भरती हैं। 
अब में खुद को रोक ना पाया जाकर मैंने उन्हें जगाया 
की इतने दिनों तक आप ऐसा क्यु करती रही
 हमें सुख देकर, खुद दुःख का घूँट पीती रही
वो कुछ नहीं बोली, उनकी आँखों से बस आँशु बह रहे थे
उन्होंने मुझे गले लगा लिया, अब हम दोनों ही रो रहे थे

©hiteshprajapati1015
  #Colors
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile