Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3240638150
  • 13Stories
  • 172Followers
  • 132Love
    417Views

Bharti ji

हिंदी कविता से प्यार

  • Popular
  • Latest
  • Video
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

जिंदगी का सफर यूं सुहाना लगा था।
मिलने का तुमसे बहाना लगा था।
मुलाकात होगी,नई बात होगी।
बेइंतिहा प्यार की सौगात होगी
केवल बात होगी मुहब्बत की दमखम।
बस केवल चॉदनी,चॉदनी रात होगी।

©Bharti ji
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

तेरे इश्क को मैने सलाम भेजा है।
ए दिल दुआ,और गुलाब भेजा है।
खिलती रहो दिखती रहो, 
मुस्कराती रहो ,गुलाब सी।
इस गुलाब मे मैने अपनी जान को,
अपनी जान भेजा है ।।

©Bharti ji
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

काश ,तेरे सपनो को मै,
न आखों मे भरती ।
कसम खुदा की सजन आज मै,
शायद जिंदा न रहती ।।
रोम रोम मे तेरी पीडा,
सजना कब आन मिलोगे ।
मेरी देह धरा सी प्यासी ,
कब बन बादल प्यास हरोगे।।
कजरा बिंदियांकंगन गजरा,
अब मुझको रास नही आते।
बस तेरी राह तके ए नैना,
चहुंदिश तुम्ही नजर हो आते।।

©Bharti ji
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

एक दिन मुर्गे ने कौवे से,हो कुरूद्ध में बोला।
चलो चलें अब दूर देश को,हम तुम बचे अकेला।।
नही जरूरत हम जैसों की,दुनिया क्या अलबेला।
बस मार हमे खाते है केवल,जब हो उत्सव या मेला।।
मै ही था जो समय समय पर,समय की याद दिलाता था ।
मेरी ही एक बोली पर,सारा जग जग जाता था।।
अब उनके यंत्र तंत्र से,मै तो हो गया हारा।
जब मेरे झूठे अंडे बनाकर,है बेचे बीच बजारा।।
तुम्ही रहो,क्योकि तुम पूजे जाते श्राद्ध दिवस पर ।
तुमभी असगुन बन जाते हो,जब बैठ जाते हो सर पर  ।।
तेरी भी एक सगुन नीतियां दूर हुई है जग से ।
बैठ मुडेरो पर था कहता,आजा मीत तू खट से ।।
बैठ बेचारा कौवा सोचे सही कहा तू भाई ।
दुनिया ने हम दोनो की कर दी खूब खिचाई ।।

©Bharti ji
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

आज रात स्वपनों में खुद को ,
तेरी बाहों मे देखा.

लगा हाथ मे खिची हुई है,
मेरे भाग्य की रेखा..

रोज सुबह की प्रथम किरण में,
पहले तुम दिखती हो.

किश करती हो रोज सबेरे,
विश हमको करती हो. 
पूरा दिन यू कट जाता है,
रात नींद ना आती .
जबतक कुछ पल जानू तुमसे,
बात नहीं हो जाती.
अब तो जीवन की सासें भी,
तुम बिन है कम पड़ जाती.
हर पल मेरे साथ रहो तुम ,
अब एक पल ना बिछड़ी जाती..

©Bharti ji #proposeday
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

भावभीन श्रद्धांजली
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज आपकी यादे ,
मेरी यादें बनकर रह गई.।
थमीं आपकी सांसे लेकिन,
मेरी सांसे थमकर रह गई.।
दुनियां के सुर संग्रामों में,
विजय तुम्हारे सुर की थी,।
दिल की धडकन कोहिनूर तू,
क्या सबक सिखाकर चली गयी।।
जबतक थी कोयल सी कूकी,
सदबहार बसंतो में।
फिर अपनी अंतिम सांसे भी,
दे बसंत को चलीं गयी।।

©Bharti ji #LataMangeshkar
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

मै कवि नही ना लेखक हूं,
मै तो किस्मत का मारा हूं !
टूटा शीषा ज्यो बिखर गया,
या सावन का अधियारा हू़ं !!
टिम टिम करता खद्दोत्म जहां में,
पर प्रकाश ना देता है, !
ज्यो चां अमावस के जैसा,
हो ग्रहण खुद पर रोता है !
ज्यो गूंगी जुबां स्वाद ना बोले ,
या फिर दिलवाला काला हूं !!
मै कवि नही ना लेखक हूं,
मै तो किस्मत का मारा हूं

©Bharti ji
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

दोस्तो मेरे लिखे हुए ***फालोवर और पैसा **मे कुछ अंश शुरू मे ही कट गया है  जो मै सेंड करते समय समझ नही पाया ,,माफ करे

©Bharti ji #City
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

😍😍फालोवर और पैसा🤪🤪
***मानव जीवन मे जब से आता है तब से ही उसे अपने फालोवर बढ़ाने की कला का ज्ञान सीखना पड़ता है
1. हमारे जन्मोपरांत हमारे देखने व बधाई देने और शुभकामनाओं देने वालों की भीड़ लग जाती है.यहां हम फालोवर नही होते क्योकि अभी हम अबोध है लेकिन माध्यम मेरा ही होता है.
2.जैसे ही हम 3 साल के होते हैहम मम्मी पापा दादा नाना काका चाचा चाची ताऊ आदि आदि को पहचानते हुयेअपने फालोवर बढ़ाना शुरू करते है .
३.स्कूल कालेज के वक्त सबसे नमस्ते करना घर का कार्य करना ,पैरेंट्स व गुरूवो  ,बड़ो आदि की  आज्ञा मानना दोस्त बनाना ,समाज मे रहना सहना,आदि आदि सब शामिल होने लगता हैइसमे हम जितना ही फालोवर बढ़ा सकते है शायद कम ही है
4.जब हम किसी जाब ,व्यवसाय ,राजनीति की तरफ बढ़ते है तो सब कुछ हमारे फालोवर के ऊपर फालोवर के हमें सफलता नही मिलती,जिसके जितने फालोवर उसकी उतनी सफलता.

5आज दुनिया के डिजिटल युग में मोबाइल फालोवर हो या नेटवर्क व्यवसाय, जितने ज्यादा फालोवर उतनी कमाई और सफलता.
6.हर चीज में रिटायर होने के बाद भी पारिवारिक रिस्तो आदि आदि की होड़.
सही शब्दो में हम कह सकते है कि फालोवर यानी मित्र हमारे जीवन की वो धारा है जिसके बिना मानव जीवन ब्यर्थ है .
फालोवर बढ़ाये ,
घर बैठे कमाये
जीवन आन्नद बिताये..
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Bharti ji #City
4003219151bc45b389b073c66bc88595

Bharti ji

हे खुदा
मोहब्बत बनाकर यू बदनाम क्यू किया ,।
देता है दर्द कितना,सरेआम ना किया।।
क्या कुछ कमी थी इस दस्तूरे जमाने में।
जब सब हाथ था तुम्हारे,फिर इंतिजाम क्यो ना किया।।
जलते है परवाने,क्यू समां के आग में ।
समां भी जलती है परवानो की चाह में।
फिर समां और परवानो को क्यूं नाम न दिया।
बस दुनियां के जलजले में बदनाम क्यो किया।।

©Bharti ji
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile