Nojoto: Largest Storytelling Platform
jayantikumari4182
  • 15Stories
  • 35Followers
  • 88Love
    337Views

Jayanti Kumari

  • Popular
  • Latest
  • Video
403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

होलिका को अहम था की मैं जलुगीं नहीं ।
और प्रहलाद को विश्वास था की
ईश्वर सिवा और कोई नहीं
अहम का दहन हो गया 

ओर विश्वास अब भी है।
इसलिए अहम को त्यागे और सत्य में 
विश्वास करें ।

©Jayanti Kumari होलिया

#holikadahan

होलिया #holikadahan #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

क्यों मै किसी को कुछ बताती नहीं ।
रोती हूँ पर आँसू दिखाती नहीं।।
 
कितने बातें है दिल को बताना पर ,
लफ्ज जुबा तक आते नहीं ।

जुबा अपनी बात अपनी 
फिर भी अपनी मन की बात सुनाती नहीं ।

कैसे करे हम दूसरे पर भरोसा जब 
हम अपनी आहट सुन पाते नहीं ।

मेरे मन के भीतर एक तुफान है जो 
एकांत मे आती है भीड़ में खो जाती है ।
 
क्यो मैं किसी से कुछ बताती नहीं 
रोती हूँ पर आँसू दिखाती नहीं।।

©Jayanti Kumari फितरत 
#together

फितरत #together #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना ह
ै हमारी 
हर दुआ मे मांगी हर खुशी है तुम्हारी 
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख ले 
फिर भी महसूस करोंगे कमी हमारी

©Jayanti Kumari दोस्त

दोस्त #शायरी

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

खुद से दोस्ती 
रुबरु होना है मुझे अपने आप से ,
कितने दिनों से मिली नही मै खुद से ़़़़

ये दुनिया की घिसीपिटी बातें भूतकाल के जख्म और भविष्य के सपने ़़़़
कहाँ जीने देती है कभी दूसरे तो कभी अपने 
आज को संवारना है अतीत को भूलाकर 
कौन हरा पायेगा मुझे यू खून के रिस्ते भूलाकर

©Jayanti Kumari #walkingalone खुद से दोस्ती

#walkingalone खुद से दोस्ती #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

एक इंसान के अंदर की भावनाऐं
उनके संगीत में गहरा प्रभाव डालती है।

©Jayanti Kumari लता जी 

#LataMangeshkar
403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

कबीर वाणी 

#hills

कबीर वाणी #hills #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

कबीर वाणी
#hills

कबीर वाणी #hills #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

एक लडकी उठाती है जिम्मेदारी लेकिन 
कोई उसे उतना प्यार नही देता ।।
लोग जिसे मानते है देवी ना जाने 
उन्हे कैसे अपनो शब्दो से बदनाम ।।
फिर भी लड़की चुप रहती है और लोगो को लगता है ।
उसके पास बोलने को कोई शब्द नहीं
लेकिन कोई हक नही उन्हे उनकी जिन्दगी बरबाद करने की

©Jayanti Kumari लड़की की जिन्दगी

#motherlove

लड़की की जिन्दगी #motherlove #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

युवा वो होता है 
जो अनीति से लड़ता है 
जो दुर्गुणों से दूर रहता है 
जो प्रेरक इतिहास रचता है जिसमें जोश के साथ होश भी है 
जो काल की चाल को बदल देता है 
समस्याओ का समाधान निकालता है।
जिसमे राष्ट,के लिए बलिदान की आस्था है 
जो बातों का बादशाह नहीं
बलिक करके दिखता है ।

©Jayanti Kumari युवा है वो 

#Thinking

युवा है वो #Thinking #कविता

403bab49f301f5aa8fe2e20b1a59496c

Jayanti Kumari

आज मैं तुम्हे खुद से दुर होते देख रही हूँ 
आज मै तुम्हे बदलती हुई देख रही हूँ
मैं समझ नही पा रही हूँ की मै ये कैसे सुधारु 
मैं तेरी आशुओ की संशय हो रही हूँ ।
आज मैं तुम्हे दुर होते देख रही हूँ 
तुम्हारे दो नयन जो सू्र्य के भाती चमकते है 
उनकी आखे में बरसात आई हुई है उसे कैसे अपने आखे की बरसात बनाऊ
आज मैं तुम्हे खुद से दुर  होते देख रही  हूँ ।

जयन्ती

©Jayanti Kumari तुम दुर हो रहे हो 
#soulmate

तुम दुर हो रहे हो #soulmate #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile