Nojoto: Largest Storytelling Platform
uns6542214540118
  • 11Stories
  • 25Followers
  • 56Love
    21Views

Uns

  • Popular
  • Latest
  • Video
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

कोई रंग से ख़ूबसूरत नही होता
      बल्कि ख़ूबसूरती का कोई रंग नही होता #gaon
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

हर्फ़ उतर आते हैं कागज़ पे ख़ुद ब ख़ुद 
हर शायर का दिल टूटा हो ऐसा ज़रूरी नही होता #touchthesky
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

तुम्हारी बात का मुझे बुरा लगे 
ख़ुदा करे कभी न ये बद्दुआ लगे #directions
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

शिकायतें चश्म-ए-दिल-ए-मासूम 
नम करेगी क्या
ज़िन्दगी इरादा क्या है तेरा 
और सितम करेगी क्या #moonlight
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

अब वो क्या है कि
तलब है चाँद की
उजाले तो बहुत देखे पर
चाँदनी अलग है चाँद की
देखूँ तो लगे कि देखता रहूँ
सोचूं तो लगे कि सोचता रहूँ
बदलियाँ जो घेरकर
आगोश में ले लें उसे
यूँ लगे कि थामकर
अपने दामन में रख लें उसे
नादान है मासूम है 
उसके जैसा कौन है
तन्हा है जितना वो
और वैसा कौन है #MoonHiding
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो जाये तो सहन कर लो
मोती अगर कचरे में भी गिर जाये तो भी कीमती रहता है #dilbechara
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

#मुंतज़िर
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

जब कभी तुम्हारी याद आती है
तो ऐसा लगता है
जैसे कुछ है ही नही
कुछ भी नही
और जो खालीपन है
वो तुम्हारी याद की मय से
दिल के पैमाने में भर जाती है
फिर नशे में , मैं क्या हूँ
भूल जाता हूँ
सब कुछ भूल जाता हूँ
और बाक़ी रहती है तो
सिर्फ मय, तुम्हारे याद की मय
जिसने मुझे बुतपरस्त बना दिया ।! #याद
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

दोस्त तो बहुत हैं मेरे 
मगर कोई ऐसा नही जिसे दिल का हाल बता पाऊं
           #तन्हाई
412d1a1149e9b1380da2b654da3fcd44

Uns

हकीक़त कुछ और थी 
फ़साना कुछ और था
ये ज़माना कुछ और है
वो ज़माना कुछ और था
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile