Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityasinghbhand8182
  • 2Stories
  • 7Followers
  • 8Love
    0Views

Aditya Singh Bhandari

ना जीत का लोभ मुझे, ना हार का भय। हूं पीता मैं घुट हसी के। बस रूठा नही देख सकता किसी को नजदीक अपने। #SHSH

  • Popular
  • Latest
  • Video
41ac718967460accf44d929f593ea7a0

Aditya Singh Bhandari

#वो दिन भी क्या दिन थे।
 
एक यारी भी ऐसी, जहां सिर्फ सुकून था।
थी, मौज थी रोज़ थी, बेतुकी बातें हर रोज थी।
हर रात मानो जैसे,चांद जमीन पर आया हो।
हर श्याम जैसे कोई नई खोज हो, बनाना खाना हो पर हर किसी की अलग फरमाइश हो।
चाहते सबकी एक सी थी, सबकी खुशी।
थे कुछ शाकाहारी भी जो बस, चिकेन की ग्रेवी खाते थे।
थे कुछ मांसाहारी भी जो, सब कुछ ही खाते थे।
थे कुछ ऐसे भी बस जो बर्तन ही करते थे।
और बचे कुछ कमीने बस मन लगाए रखते थे।
गुरुर था एक दूजे पर, जैसे रात को चांद पर हो।
इंग्लैंड को कोहिनूर पर हो।
शाहजहां को मुमताज़ पर।
के बना दिया, हमने भी महल बातों का।
कुछ भी बोलो थे वजह वो ही मुष्कुराहट की।
थी यारी भी एक ऐसी, जहां सिर्फ सुकून था।
था काटा हमने भी, हर लम्हा हसीन था।
सीन था हर रोज़ था, पर कोई सीन नहीं था।
रंगीन था वो हिस्सा भी, अब उस किस्से को पुकारे।
            जैसे अरिजीत पुकारे कबीरा।
                         🤭🤭🤭🤭
अब बस कभी बात होती है तो घण्टे पढ़ जारे कम।
               पूछा मैंने के बाबा क्या चल रा🤙
                  बाबा बोले कट री, फट री
                          सी रे, जी रेः।
इस हां और ना की हम भली भाती जानते थे।
साथ हो बस सबका, 7 चाहते थे।
मेहरबानी सी थी ज़िन्दगी इक दूजे की।
जैसे साल की आती जाती ऋतुएं।
नग्मा-ए-सफर था वो पल तभी।
अभी ओझल नहीं है।
रास्ते सबके नेक है, सारे साले लाखों में 1 है।
रहो सारे ऐसे ही जैसे, चीटी रहे ना बिन चीनी।
ज़िन्दगी की कहानी - ए - सफर की चुस्की भी तो लेनी है।

थी एक यारी ऐसी भी जहां सिर्फ सुकून था।

©Aditya Singh Bhandari #जिंदगी के किस्से।
सुख ओर दुख है हिस्से।

#जिंदगी के किस्से। सुख ओर दुख है हिस्से।

41ac718967460accf44d929f593ea7a0

Aditya Singh Bhandari

#बावरा मन
मंचला सा मन मेरा, बस कहे कहानियां।....1
ज़िन्दगी मेरी मैं कहूं, मेरी जुबानियां।
आने लगा है मज़ा अब तो मुझे भी।
फिक्र चुनौतियों से नहीं, चुनिंदा की लगी हमे ।
एक अलग सी हसी रहने लगी, इस हसीन चेहरे पर अब-2
जा रहा हो जैसे हर दिन गजब।
सर्वगुण सम्पन्न, कोई न होता।
 परिक्षा देनी होती , चाहे इम्तेहान भी न होता।
वो देखता है, के कोइ और भी है, तेरे करके।
तू बस चलता जा नेकी की राह पे , वो देने में कभी देर नी करता🕉️
रख संभाल के, सही जज्बात और चुनौतियों को प्यारे,
नाजाने? कब, कहां?
 कौन तुझे साहिल तक ले जाएंगी।
.........                       1
जब मिलता है, फलसफा इन सब का -2
तो जिक्र नी करता, जो करता है।
 तू करता ओ बंदे,
 वो कोई और नी करता।
मंचला सा मन मेरा, बस कहें कहानियां।
भ्रम नहीं ये नज़ाकत है, तेरे की की।

©Aditya Singh Bhandari मेरी कलम से।

#Mic

मेरी कलम से। #Mic #बावरा


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile