Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashkedia1107
  • 13Stories
  • 43Followers
  • 997Love
    944Views

Akash Kedia

Things continued to happen one after one in my life and kept on making me a better writer every next day. The process is still on.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

अच्छा हुआ के बस कहानी का किरदार रहे,

इश्क़ मलंगा शायर का अधूरा सा इज़हार रहे,

हासिल हुआ जो खोने पर, मिलने से छूठ जाता,

है अर्ज़ मेरी कहानी में ये सिलसिला हर बार रहे।


जुड़े हुए थे तुमसे जो; पूरे ख़्वाब अगर हो जाते वो,

एहसास नजाने कितनो से ये मुलाकातें न होती,

नज़र बिछाई राहों पर तुम मेरी ओर चलकर आते तो,

अल्फ़ाज़ों की मेरे हिस्से में फ़िर ये बरसातें न होती।


कब सुना है दिल दिमाग़ की; ये अक्सर ही लड़ते रहे,

बढ़ न पाये कभी तुमसे आगे; तुम में ही उलझे रहे,

हर बात हज़ारों सफ़र परे तुम तक आकर ठहर गई,

देखा जब भी शीशे में ख़ुद में भी तुम ही मिलते रहे।


चाहतें हर रोज़ तुम्हारी गलियों से गुज़रने की,

अपने ही घर की राहों का ठिकाना भुलाने लगी,

हावी हुए ऐ साकी तुम मुझपर जो इस तरह,

मेरी रूह भी मुझे ख़ुद से फ़िर बेगाना बुलाने लगी।


मग़र नींद तो खुलनी थी काली रात के ढलने पर,

अंधेर ख़्वाबों को सुलगना था आफ़ताब के जलने पर,

राब्ता तो उनसे महज़ ख़ुदको बिखेरने तक का था,

ये इल्म हुआ एक हरजाई का आकाश के मरने पर।


इश्क़ में राख़ होकर सुनो ये आशिक़ दिलदार कहे,

हर दीवाना इस जहान में ऐसी मोहब्बत सौ बार करे,

जब टूटकर टुकड़े मिलते हैं तो ऐसा कमाल लिखते हैं,

के टकरा जाएं जब भी किसीसे तो बिछड़ना हर बार रहे।

©Akash Kedia #wallpaper   poetry in hindi love poetry in hindi #writerscommunity #writing #poem #Hindi #yqbaba #yqdidi
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

निकला हो चाहे सूरज कितना भी चमकता सा,
कुछ अंधेरे फ़िर भी ठहरे ही रहते हैं,
अक्सर नहीं लौटते हैं लोग गिर जाने के बाद,
मन की नज़र और गड्ढे गहरे ही होते हैं।
जीन आदतों पर बेफ़िक्री से वार दिया था हमने;
दिल का ये आशियाना हंसते हंसते,
उनके रंग ने बताया है के फरेबी की सूरत में;
अंजान नहीं पर अपनो के चहरे ही मिलते हैं।

©Akash Kedia #LookingDeep #chehra #gehra #Thehra #anjaan #fareb
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

पन्ने हज़ारों पलटे मैंने दर्द के
पर ना मिला कहीं वो लफ़्ज़ था,

के रह जाये आज अनकहा दिल का 
शायद तकदीर में यही दर्ज था।

©Akash Kedia #mybook #takdeer #Lafz #yqbaba #dil
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

रिश्ता न रहता ज़िंदगी से; हम कबके जुदा हो गए होते,
अधूरा जो कहलाता उम्र भर; हम वैसा वादा हो गए होते,
क्या बताएं तुझे किस मोड़ पर आकर तूने बचाया है हमको,
फ़साने वरना जो ठहरे थे हम अबतक अलविदा हो गए होते।

©Akash Kedia #booklover #love #fasane #alvida
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

नासाज़ है तबियत उसकी जिसे वो सुधारने आता है,
तरसता मैं हूं पर तुझसे मेरे से पहले मिलने आता है,
न ज़रा भी ज़ालिम होना तू सूरज मेहर रखना उसपे,
तेरी रौशनी में हर सुबह कोई अपना भीगने आता है ।

©Akash Kedia #sunkissed #ishq #phirmohabbat
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

तलाश में तेरी नज़र मेरी नजाने कितना भटकी है,
है असर तेरा ही जो एक जगह पे ये इतना अटकी है,
ख़ुद को तराशने की चाह मुझमें जगी है सदियों बाद,
तेरी वजह से आदतें जीने कि मुझमें ऐसी बदली हैं।

©Akash Kedia #CoupleGoals #Love #Pyaar❤️
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

बड़ा सताया है दिल को मैंने तुझसे इश्क़ करके,
बेआबरू होकर भरे बाज़ार में फिरती रही वफ़ा,
तकलीफ़ ये नहीं के तूने कभी हां नहीं की मुझे,
मलाल ये रहा के सही वक्त पे ना भी नहीं कहा।

©Akash Kedia #FindingOneself #na #malal #Wafa #bazar
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

World Poetry Day 21 March शून्यता न मेरा परिचय है तुम इसका प्रमाण हो,
वो सुकूं जो बता नही सकता तुम उसका निशान हो,
मेरे खालीपन को भरा तुमने नजाने कितने रंगों से,
तुम रूह सी हो शामिल; तुम दिल का अरमान हो ।

©Akash Kedia #WorldPoetryDay #Pyar
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

Love Quotes in Hindi कोरा एक पन्ना था मन का जो मोड़कर रखा था मैंने,
क्या भरना है उसमे वो रब पे छोड़कर रखा था मैंने,
के मेरी ओर से पहला क़दम ना बढ़ाने का खयाल था,
मखमली ख्वाबों से तभी हर वास्ता तोड़कर रखा था मैंने ।

के ना गुज़रना पड़े फ़िर उस दौर से जिसने जीतेजी मारा था,
लगा था जो खेल मेरी जीत का है मैं उसी जंग में हारा था,
तो एक अर्से से फासला रखा था उन गलियों से बढ़ाकर,
जिसकी तलब थी एक रोज़ फ़िर न रहा यकीं उसी वफ़ा पर।

पर हम तो बने हैं शामों को के उनके ही रंग में डूबकर जिए जाएं,
वो जाम दे चाहे मोहब्ब्त या दर्द का; मुस्कुराकर उसे पिए जाएं,
अबकी दफा मेरे हिस्से में पर किस्से कुछ अलग हुए पहले से,
ये आदी है दर्द का; सोचा उसने के फसाने इसे इश्क़ के दिए जाएं।

तो गुज़रने के बाद कई सारी तन्हाई के लिबास में लिपटकर,
आई शाम एक मेरे मोहल्ले में; लाई साथगी के धागे लपेटकर,
बीत ही रहा था फ़िर एक खाली सा इतवार पहले की तरह ,
दे गई पड़ोस में एक टुकड़ा चांद का खुशी के तराने समेटकर।

लगा जैसे के कई सदियों बाद वो पन्ना खुल रहा है फ़िर से,
एक ख़त दिल्लगी के नाम पर फ़िर इक दफा लिखा जा रहा है,
एक शायर और उसका दिल अब जाग रहे हैं जो सोए हुए थे,
एक नगमा प्यार का एक प्यारी हसीना पर गाया जा रहा है ।

©Akash Kedia
  #Shaam #ishq #Pyar
4204793899e9a1d693b1cef6b788c7c6

Akash Kedia

नज़रअंदाज़ कब से हुआ बैठा हूं; कभी तो नज़र ज़रा दीजिए,
मैं बढ़ाऊंगा सौ आपकी ओर; आप एक अदद क़दम बढ़ा दीजिए,
गलतियों से सही गलियों में मेरी राहें भूल जाइये किसी शाम को ,
निखरता रंग चहरे के दिख जायेगा; आप एक उंगली बस अड़ा दीजिए।

©Akash Kedia #holdinghands #ishq #purnima_ka_akash #ungli #nazar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile