Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonichaurasia2402
  • 37Stories
  • 16Followers
  • 454Love
    503Views

Soni Chaurasia

Khagaria, Bihar

  • Popular
  • Latest
  • Video
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

"दर्द में हम उनके सामने रोये थे,
और वो तब भी अपने खयालों में खोए थे,
उनपे हम शायद अपना रंग न चढ़ा सके,
इसलिए हम गहरी नींद में गए और वो हमे न उठा सके,
उन्हें हमारी मौत की खबर भी किसी और ने दी,
गुस्सा हम उनसे थे और ऊपर वाले ने हमारी ही जान ले ली,
समय जब दोनों के पास था तो नाराजगी में बिता दी,
ये जिंदगी शायद मैने पछतावे में गुज़र ली।"

©Soni Chaurasia
  #Trip life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

"टूट चूकी हूँ बिखरना बांकी है,
बचे कुछ एहसास जिनका जाना बांकी है,
चंद सांसें है जिनका आना बांकी है,
मौत रोज मेरे सिरहाने खड़ी हो पूछती है
भाई आ जा, अब क्या देखना बांकी है I"

©Soni Chaurasia #Trip life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,

 रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी.

©Soni Chaurasia #boat life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

एक रास्ता इश्क़ का एक ज़िन्दगी का
हमने इश्क़ करना मुनासिब समझा
भर गया वो उसे दूर जाना था
हमने दूर जाना ही मुनासिब समझा

उसने रिश्ता निभाया गैरों की तरह
हमने उस गैर को अपना समझा
वार किया उसने दिल पे कई हज़ार
हमने उसका हर सितम अपना समझा

अब गया है वो एक ठंडे शहर में
उसकी छाओं को भी हमने धुप समझा
किसी का होकर वो खुश बहुत है
वो खुश तो हमने खुदको खुश समझा

बिछड़ जाने से मोहब्बत कम नहीं होती
बिछड़ जाने पर हमने ये समझा
उसकी यादें तो अब मिराज सी हैं
उस मिराज को भी हमने सच समझा

हैरत कैसी अब हिज्र पे
हमने हिज्र को अपना समझा
तनहा हूँ और ठीक हूँ अब
हमने यार को एक खाब समझा

©Soni Chaurasia #MahavirJayanti life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

मुझे उदास कर रहे हो जाओ ना
मतलब की बात कर रहे हो जाओ ना
हार कर आये हो अपना इश्क़ तुम
बहुत परेशान लग रहे हो जाओ ना

कहाँ से आये थे मेरे दिल में तुम
अब गैर लग रहे हो जाओ ना
ढूंढ लो कोई नया बहाना तुम
बदल गया हूँ मैं भी अब जाओ ना

गिर रहे हो अपनी ही नज़रों से तुम
कुछ तो करो शर्म जाओ ना
आँखें भीगी लग रही है क्या हुआ
तुम भी मुझसे लग रहे हो जाओ ना

भर गए जो थे पुराने ज़ख्म अब
फिर नए बना रहे हो जाओ ना
पास कब्र के ही बैठे रहोगे क्या
बुला रही है ज़िन्दगी जाओ ना

©Soni Chaurasia #walkingalone love
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

. "सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
      लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!"

©Soni Chaurasia #MahavirJayanti life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदलेगा,

तो आप आईने में देखिए क्योंकि आपके अलावा इस दुनिया का कोई भी इंसान आपकी जिंदगी नहीं बदल सकता ।

©Soni Chaurasia #klrahul life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

“किसी अपने के लिए अपनी खुशी कुर्बान करना ही असली खुशी है।”

©Soni Chaurasia #Remember life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।

©Soni Chaurasia #MahavirJayanti life
424b6693266d94f82548dd38c7b3c868

Soni Chaurasia

अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।

©Soni Chaurasia #baisakhi life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile