Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkychaudhary4176
  • 6Stories
  • 16Followers
  • 57Love
    465Views

Priu

🙋‍♀️🙋‍♀️ Hii everyone its me 😸😸.....(naam bhi btana pdega kya 😼😼) (chlo chhodo naam me kya rkha hai 😹😹) so this is about me↡↡↡↡↡↡↡↡↡↡↡ ➛ i am as same as you and as different as you 😁😁 ➛ i am a ordinary person with some extraordinary attributes 😎😎 ➛ i am a student because life teaches us every moment 😊😊 ➛ i am friendly enough but i don't want much friends because I don't have much time for so many people in my life..... yup i am the most friendliest unfriendly person 😉😉but... but i have earned really some good friends in my life 🤗🤗 and also have someone who is enough to hold me in my ups and downs 🥰🥰 ➛ i don't need your praise and appreciation but moreover that I need you to respect my thoughts and don't create a mess ➛ i am shy but i am not shy.... i am shy at first then boom..... its totally depends upon the your energetic behavior and the environment around me... yup i am probably the most annoying person you ever met ➛ i am short tempered but still manage to be kind to everyone 😉😉 ➛ i either like u too much or don't like u at all 😌😌 ➛ i reward loyalty with loyalty and disloyalty with distance 😎😎 ➛ loosing me is like loosing your front tooth... you will never smile the same again 🤭🤭 ➛ i am so introvert sometimes that posting a comment and giving a like to a post seems to be a huge social work to me 🤭🤭 Now the most important thing........ 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 ibb post ne pdh lo bio pdh li ho to 😛😛

https://www.yourquote.in/pinkychaudhary1203

  • Popular
  • Latest
  • Video
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

इजहार-ए-इश्क़ आज मैने सरेआम लिखा है 
मिला के तेरा नाम मैने अपना नाम लिखा है 
तू पढ़ तो आ के एक बार तेरे लिए जो पैगाम लिखा है 
सफ़र भी लगता है अब खूबसूरत क्यूँ कि इसका तू मुकाम लिखा है

©Priu
  #lovequote #ivan_quotes #priu #love #shayari
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

तुम मेरे पास रहना 
मुझे अपना बनाए रखना
तुम ही हो मीत मेरे 
मुझसे प्रीत लगाए रखना

मैं हो जाऊं मौन ऐसे
तुम्हें एकटक देखती जाऊं
अपने बातों की खुशबू फैलाकार 
यह समां महकाए रखना

आसान तो नहीं होगा 
यह इश्क़ का सफ़र है 
थाम के रखना हाथ मेरा 
हमेशा साथ बनाए रखना

©Priu
  #love #priu #ivan_quotes #loveforever #loveyou
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

बयां करू तुझे चन्द शब्दों में 
या तुझ पर पूरी कहानी लिख दूं

यह जो भी है हमारे दरमियां
उसे अपनी ज़ुबानी लिख दूं

ख़्वाब संजोऊ आने वाले कल के
या यादें वही पुरानी लिख दूं

कर दूं तेरे नाम एक शाम गुलाबी सी
और तुझ से जुड़ी सब निशानी लिख दूं

मौका है कुछ खास इसे जी लूं जी भरके
तेरे नाम मैं अपनी जवानी लिख दूं

अब स्वीकार भी कर लो यह गुलाब मेरे जान
या अनकहे लफ्जो़ में तुम्हारी मनमानी लिख दूं

©Priu
  #happycouple #priu #ivan_quotes #Love #LoveStories #Poetry
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

 महदूद सा यह वक्त गुजर रहा 
आँखें भी आज कुछ सवाली हैं

कहाँ गुम गया तेरे चेहरे का नूर 
क्यों मादूम तेरे गालों की लाली है 

ऐ दिल महसूस तो उसे कर रहा 
या यह अहसास भी ख़्याली है 

मकतूब है उनके नाम हाथ की लकीर
उनके बिना ये रात भी काली है

©Priu
  #Love #priu #ivan_quotes #LoveStory
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

रिश्ता ही इतना खास था 
उसमें वो शक़ कहाँ से लाती
छोटी सी तो अभी उम्र थी
इतना तजुर्बा वो कहाँ से लाती
अपनों की शक्ल में छिपे थे भेड़िये 
पहचान सके वो उनको ऐसी नज़र कहाँ से लाती
सिसक-सिसक कर कट रही थी रातें
बता सके वो आपबीती इतनी हिम्मत कहाँ से लाती
काँप जाती है रूह भी जब-जब वो किस्सा याद आ जाता है 
रो कर मिटा सके वो अपने दुःखों को
ऐसा काँधा वो कहाँ से लाती
कमजोर नहीं थी वो जो कुछ कर न पाती
लेकिन ग़र चली गई होती माँ-बाप की इज्ज़त 
तो वो इज्ज़त वो कहाँ से लाती
धीरे-धीरे आदत पड़ गई थी उसे अकेले सब सहने की
लाख रोये उसका दिल, मगर चुप रहने की
जो समझ सके उसे बिन उसके कुछ भी कहे 
ऐसा शख़्स वो कहाँ से लाती
विश्वास जब टूटा हो अपनों के हाथों से
तो कर सके भरोसा वो गैरों पर 
ऐसा मन वो कहाँ से लाती
उठ चुका था यकीन खुदा से उस एक पल में 
माँग सके फिर से नारी का जन्म
ऐसी यकीन भरी दुआ वो कहाँ से लाती.......

©Priu #Silence #sad #Life_Story #poetry #life #darkness
43b95893dc05fe12ede5bf1ed48171ab

Priu

तुम तो ठहरे आसमां का चांद 
मेरे नसीब में तो सितारें भी नहीं 
तुम तो हमेशा से ही रहे मेरे
एक हम कभी हुए तुम्हारे नहीं

©Priu
  #lonely #priu #ivan_quotes #love

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile