Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonamsingh6836
  • 11Stories
  • 21Followers
  • 113Love
    1.5KViews

meri_lekhni,_12

poonam singh bhadauria auther and poetess,❤️ social activist 👍 fashion designer😊 ✒️writing novel , stories, poetry ✒️📝📝

  • Popular
  • Latest
  • Video
443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

जिस दर्पण में खुद को संवारा,
वो दर्पण ही टूट गया।
हम तो जिये गैरो की खातिर,
हमसे जमाना रूठ गया।।

जिस मिट्टी से बना खिलौना,
पड़ा हुआ पाकर एक कोना,
अपनो ने ठोकर यूं मारी,
जग सारा ही छूट गया।।

झूठे नाते झूठे रिश्ते,
झूठे प्यार के सारे किस्से।
है ये फरेबी दुनियां वाले,
अपना बनाकर लूट लिया।।

कहना सुनना खत्म हुआ अब,
देह का चिंतन भस्म हुआ अब।
हाड़ मांस का टुकड़ा था जो,
अब संसार से विदा हुआ।।।।

Poonam Singh bhadauria

©meri_lekhni,_12
  toota darpan #br💔ken #Break

toota darpan br💔ken #Break #Poetry

443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

कौन हूं मैं?
खोजती रहती हूं खुद को निरंतर,
कौन हूं मैं?
पाप करता है जो क्या सिर्फ वो ही है पापी,
कार्य करता घृणित है,
या वो जो बुरे कार्य होते देखकर भी चुप है।
अग्नि के ताप से ठिठुरती शाम काटी,
ह्रदय भी सर्द है इसको जरा माचिस दिखाओ।
सो गए हो अगर तो जाग जाओ वक्त पर तुम।
चिता सी जल रही है देह को थोड़ा और घी दो
कहो कुछ भी नही होठों और थोड़ा और सीं दो
क्यों मणिकर्णिका घाट यूं रोशन हुआ है,
है लगता है मौत का मेला लगा है।
अरे आज तू  क्यों आया अकेला
कहां है तेरा गुरुर कहां तेरा अपनो का रेला,
लगता कोई साथ न आया।
वो भी छूटा जो तूने पाप से कमाया।
जन्म और मृत्यु का सफर है,
कहां से तू कहां से मैं हूं?
कौन हूं मैं?
खोजती रहती खुद को निरंतर.........।।

©meri_lekhni,_12
  kaun hoon mai....#poetry
#kavita #kavisammelan

kaun hoon mai....#Poetry #kavita #kavisammelan

443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

तेरी जुस्तजू में मैने हर शख्स को ठुकरा दिया,
तेरा इश्क तो न पा सके तेरा दर्द मैने पा लिया
तेरे हिज्र में काटी ये आधी अधूरी जिंदगी,
तुझसे है दिल का राब्ता  तुझको खुदा बना  दिया।


                                             पूनम सिंह भदौरिया

©meri_lekhni,_12
  #FallAutumn
443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

लोग कहते है कि
कृष्ण ने राधा संग 
प्रेम किया ,रास किया,
तो हमने भी प्रेम किया
तो क्या बुरा किया? 
कृष्ण के प्रेम को तराजू 
पर तोलने वालो, 
क्या कृष्ण के प्रेम जैसा ही
प्रेम कर पाएं हो तुम? 
आत्मा में किसी को बसा पाए हो तुम?
जिस्म को परे रख उसको खुद से 
पहले रख पाए हो तुम?
कृष्ण का कुछ प्रतिशत भी बन पाए हो तुम?
राधा न हो जाए बदनाम ,
कान्हा ने कभी किसी के सामने
राधा का नाम न लिया,
राधा ने फरेबी कहा, मगर कृष्ण ने
कभी राधा को इल्जाम न दिया।
राधा के पांव में रहते थे मुरारी
और तुम प्रेयसी को भोग समझ,
प्रयोग में ला, गर ना करदे तो 
वैश्या बाजारू तक बना देते हो
जिन क्षणों में वो तुम संग थी,
उन पलों को सरेआम करते हो।
कृष्णा ने लाज बचाई थी,
और तुमने लाज उखाड़ी है। 
और तुम कृष्ण बनने चले हो,
यही से पता लगता है कि कैसे
संस्कारों में पले हो!
एक रूप उनका था वासुदेव,
क्या उससे कुछ सीखा है?
या इस दिन जन्म लेकर ,
तुम खुद को समझे उन सरीखा है?
समाज हित राष्ट्र हित में अबतक
कुछ कर पाए हो,
या अभी तक स्वार्थ तृष्णा के सताए हो?
धर्म को मजहब का नाम देकर
राष्ट्र बांटने वालों,
धर्म तो कर्म है।
तुम तो समझ न सके इसका क्या मर्म है?
प्रकृति रक्षण,जीव रक्षण ,मानव रक्षण
नारी रक्षण और राष्ट्र रक्षण ही सिर्फ धर्म है।
कोई जाति ,कोई मजहब धर्म नही।
मानवता और प्रेम से इंसान है 
बाकी कोई जाति नही।।

©meri_lekhni,_12
  मै भी हूं कृष्ण i

मै भी हूं कृष्ण i #Shayari

443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

अश्कों का बेवजह आघात समझिए,
दो दर्द में हो उसके जज्वात समझिए।
दुनियां उजड़ गई हो जिसकी तो अचानक,
कम से तो कम उसके हालात समझिए।।।

©meri_lekhni,_12
  #Women
443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

अब खुश रहो उसके साथ 
जिसकी जिंदगी में शामिल हो तुम ।
पहले प्यार और अपनेपन से देखती थी तुम्हे,
अब सिर्फ नफरत के काबिल हो तुम।



@poonamsinghbhadauria

©meri_lekhni,_12
  #mohabbat #hated#Hated
443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

कुछ वक़्त खुद के साथ,जीकर देखा मैंने।
खुद को पहचानना मुश्किल सा लगा.......


       ✒️poonam singh bhadauria

©पूनम सिंह भदौरिया
  #tanha
443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

तुम्हारे साथ बीते थे कुछ पल,
जिंदगी भर के लिए याद बन गए हैँ।
क्या भुला सकोगे वो लम्हें तुम,
या कह दो की अहसास मर गए हैँ।.....

©Poonam Singh bhadauria
  अहसास दिलो के❤️
#Shayar #poetry#pain

अहसास दिलो के❤️ #Shayar poetry#Pain

443b4634c382591b768804cdfe9fb8d3

meri_lekhni,_12

रोता है मेरा अंतर्मन #Women #womeninnervoice#womenpain#womenempowerment

रोता है मेरा अंतर्मन #Women #womeninnervoice#womenpain#womenempowerment

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile