Find the Best स्टोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्टोरी का मतलब क्या है, स्टोरी इन हिंदी love, love स्टोरी इन हिंदी, हर किसी की लव स्टोरी, स्कूल की लव स्टोरी,
mishi
White स्टोरी को अच्छे से समझने के लिए पिछले भाग को जरूर पढ़ें 🙏🙏 तभी पहली औरत कहती हैं _""अरे! तुम ऐसा क्यो सोचती हो, हमारी दामिनी भी कुछ कम नहीं हैं। वो भी एक डॉक्टर है, तभी तो उसकी शादी इतने बड़े घर में होने जा रही है। दूर से जब उस लड़की के कानों में उन औरतों की बाते सुनाई देती है तो उसे काफ़ी बुरा महसूस होता है। उसे काफी डर लग रहा था, लेकिन वो मजबूर थी। मंडप पर पहुंच कर उस लड़की को और भी ज्यादा घबराहट होने लगती है। वो जल्दी से सबको यह बता देना चाहती थी कि जिस लड़की की शादी होने वाली थी वो तो यह नहीं है बल्कि हम है यहां। यही सोचकर जैसे ही वो कुछ बोलने ही वाली होती हैं कि उसे कुछ ही दूरी पर खड़े हुए वो गुंडे नज़र आ जाते है जो भेष बदल कर उसे ही ढूंढ रहे होंते हैं। उन पर नज़र परते ही वो खामोश हो जाती है और भोले बाबा का इशारा समझ कर ये शादी करने लगती है। वही शादी करते वक्त उसके दिमाग में बस एक ही ख्याल आ रहा था कि उसकी शादी तो हो रही है। लेकिन ये शादी एक धोखा है। जिसे उसने सबको दिया है क्योंकि यहां किसी को भी नही पता कि घुघट के पीछे दुल्हन कौन है। इसी तरह शादी की सारी विधियां सम्पन हो जाती है। आखरी रस्म में दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है और मंगलसूत्र पहनाता हैं। ©mishi #GoodMorning #स्टोरी #nozotohindi #नोजोटोहिंदी #mishi #Nozoto
#GoodMorning #स्टोरी #nozotohindi #नोजोटोहिंदी #mishi #Nozoto
read morePrakash Vidyarthi
White शीर्षक_- " एहसासों के तरुवर और बूंदों के राग " ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। काले कलूटे उमड़ते धूमड़ते मेघों से हैं गगन सज़ा । मौसम की नई अंगड़ाई देख गड़गड़ाते बादल गरजा ।। आषाढ़ श्रावण को झकझोरती बरखा रानी व्याकुल भली। मूर्छित पौधों को सुधा पान कराने जैसे इश्क की गली प्रेयसी चली।। पुरवा पवन की हिलोरती झोके रिमझिम बूंदे बरसने लगी। भूखे प्यासे भूतल को जल से तृप्त लिप्त करने लगी।। कड़कती चमकती देख घनप्रिया को । भौरो के मन में लगन फाग जगा। एकान्त शान्त बैठ कुटिया के छाव में। जैसे दिव्य ज्योति का अनुराग लगा।। वन उपवन सब खिल उठे शीतल प्रीत नीर का पाकर,। आंधी तूफ़ान से कुछ गिरे पौधें भरा नदी तालाब और पोखर।। नए उमंग अंग प्रस्फुटित हुए लताएं शाखाएं लगे झूमने। होने लगे खुद भाव अंकुरित सवाल जवाब भीं पनपने।। शुरू हुआ सरगम का सफ़र अब दिल के आंगन में जैसे अगन सजा। स्नेह धागों सा कतरो को देख एहसासों के तरुवर भींगा।। टिपटिप कलकल टपकते नीर से बुलबुले ध्यान आकर्षित किए। रूखे सूखे आंतरिक उन्मेषो से। उत्पन्न तरंग संग हर्षित हुए।। गले का गुलशन ज्ञान चमन खिला सृजित स्वर- व्यंजन बौछारित। गुनगुनाती गीत भाव अलाप्ति । अभिलाषित नयन हुए अभिसारित ।। भौरों के भेष धारणकर विद्यार्थी कलियों के मुख मुस्कान निहारे । राष्ट्र भक्ति प्रेम को तरसे जीवन भटके मटके घने जंगल को सारे।। बुंदो के राग सुर ताल तराने व्यथित मन को लगे लुभाने। इंद्रधुनुषी नभ बहुरंगी रूपम बारिश के मौसम भाए सुहाने ।। स्वरचित -: प्रकाश विद्यार्थी ©Prakash Vidyarthi #Free #Poetry #कविताएँ #रचना_का_सार #गीतकार #स्टोरी #भक्तिकीशक्ति #प्रेम_रचना
Shahid0007
वो आया था, प्यार की सौगात लिए, न जाने क्यूं ये सौदा कर गया, हमको, हमसे ही जुदा कर गया, और दिल, चैन, सुकून, सब तो बिना मांगे ही दे दिया था हमने, पर फिर भी न जाने क्यूं वो बेवफ़ा हो गया। ©Shahid0007 #स्टोरी
Abhishek Jha
मां से जायदा आपको कोई प्यार नही कर सकता है इस दुनिया मैं ।। तो उनकी इजत करिए।। ©Abhishek Jha #MainAurMaa #मां #लव #Life #जिंदगी #इज्जत #स्टोरी
Abhishek Jha
ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए हैं @अभिषेक ©Abhishek Jha #kitaab #याद #स्टोरी #लाइफ
Nischhal Raghuwanshi
ए मौसम #HappyStorytelling #NatureLove #स्टोरी #mosam #नेचर_लव Nature♥️ #na
read moreRamesh kumar
संगीत है वो उपहार, जो दिल को भरे खुशियों से ! संगीत है वो साथी, जो हर पल में हो साथ हमारे! संगीत है वो शक्ति, जो हर मुश्किल को करे आसान , संगीत है वो प्रेम, जो हर दिल को करे महकान! ©Ramesh kumar #worldmusicday #लो #एलियन #स्टोरी #treding #no #na
shayar padampuria
किसी का टाइम पास नहीं बनना, अकेले हैं, फालतू नही।। ©shayar padampuria #GarajteBaadal #Student #stutas #स्टोरी
#GarajteBaadal #Student #stutas #स्टोरी
read more