Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulkumar8779
  • 5Stories
  • 3Followers
  • 23Love
    0Views

बिंदास मुंडा

  • Popular
  • Latest
  • Video
44edc8be9df1785aab26a989c0e276d4

बिंदास मुंडा

अच्छा है चुप रहना सीखो ।
लेकिन सच भी कहना सीखो।
झूठ दूर तक कब चलता है।
कड़वा सच भी सहना सीखो।
हवा के संग बहता जाता है। 
अपने पाँव पर रहना सीखो।
दिल पत्थर ही ना बन जाये।
आँसू बन कर बहना सीखो।
अगर मज़े से रहना है तो।
किसी के दिल में रहना सीखो
झूठी शान में जीवन खोया।
अब जिल्लत में रहना सीखो।
हार जीत सब बेमानी है।
गिर-गिर उठते रहना सीखो ।। #silent_love
44edc8be9df1785aab26a989c0e276d4

बिंदास मुंडा

उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने।

उस गली में हजार ग़म टूटा,
आना जाना मगर नहीं छूटा।

मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे,
ज़िंदगी सारी इस वहम ने ले ली।

ग़म की तशरीह बहुत मुश्किल थी,
तो अपनी तस्वीर दिखा दी मैंने।

रंजो-ग़म इश्क के गुजर भी गए,
अब तो वो दिल से उतर भी गए। #love_Game 

#Stars&Me
44edc8be9df1785aab26a989c0e276d4

बिंदास मुंडा

मुझे आज भी याद आते हैं 25th July की राते वो पहली मुलाकाते
और वो 10th DEC की राते जो हमारी आखरी बाते।
लाइफ में भी कुछ करने की उम्मीद खो चुका था पर तूने जो एक उम्मीद जगाई थी।
तुम हमेशा कहा करती थी सब मतलबी होते हैं 
और मुझे मतलबी बनाके चली गई।

तुम से किए हुए हर एक बाते
 आज भी याद आती है।

याद तो तेरी भी बहोत आती है 
बस फर्क इतना है।
 उस समय प्यार से याद करता था 
और अब नफ़रत सी होती है। तेरी यादें
#याद 

#NightPath

तेरी यादें #याद #NightPath

44edc8be9df1785aab26a989c0e276d4

बिंदास मुंडा

I
LOVE
HATE #moonlight
44edc8be9df1785aab26a989c0e276d4

बिंदास मुंडा

मुझे याद है आज भी वो बाते वो बचपन का पल
छोटी छोटी बातों पर झगड़ना,
 फिर थोडी देर बाद साथ में ही खेलना।
वो स्कूल से सैचलाय के लिए निकालना,
और २,२-३,३ घंटे बाहर अहरा पे घूमना।

मुझे याद है आज भी वो बाते वो बचपन का पल
वो छठी से अठमी की मस्तीया,
सीनियर होने का वो भरपू फ़ायदा उठाना ,
टीचर को परेशान करना, छरी तोड़ के फेकना।
आज भी हमें वो बाते याद है,
जो हमे बचाने केलिए पूरी क्लास मार खाई थी।

मुझे याद है आज भी वो बाते वो बचपन का पल
वो स्कूल की आखरी समय 8 के फाइनल,
और अतिम होली जो हम पूरे 2 हप्ते खेले थे।
.......................... बचपन की कुछ यादें
#बचपन 

#BoneFire

बचपन की कुछ यादें #बचपन #BoneFire


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile