Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhisheknandkeol1840
  • 43Stories
  • 83Followers
  • 257Love
    895Views

Abhishek Nandkeolyar

samajh rha hun ... khud ko samajhne ka hunar. ye hunar bhi bdi mushkal se seekha hai...

  • Popular
  • Latest
  • Video
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White राह भटका हुआ इंसान नज़र आता है, 
आईने में खड़ा वो शक्स आज कल ज़रा बे जान नज़र आता है..
 
खुद से खुद की जंग है या है ज़िंदगी से कोई शिकवा पता नही..
 
औरों से तो हँस कर मिलता है पर, 
खुद से अंजान नज़र आता है। 

आईने में खड़ा वो शक्स आज कल ज़रा बे जान नज़र आता है.. 
राह भटका हुआ इंसान नज़र आता है।

©Abhishek Nandkeolyar #good_night
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White यह सच है आजकल मैं जरा मुश्किलों में हूं, बस जिंदगी गुजारने की कोशिशो में हूं। 

और इस कदर दरजा चुरा कार दिया है अब थकान ने खुद को खबर नहीं है में किन रास्तों में हूं।

©Abhishek Nandkeolyar #sad_quotes
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White टूटे हुए दरारों से झांकने की कोशिश करता हूँ(२) 
मैं खुद में खुद को तलाशने की साजिश करता हूँ। 

मुझे मेरी साँसों का तो पता है.. मैं इन दिनों अपनी रूह से बातें करता हूँ। 

टूटे हुए दरारों से झांकने की कोशिश करता हूँ। 

लफ़्ज़ों की इन दिनों कोई ज़ुरूरत लगती नहीं मुझको (२) 
मैं खामोश रेह कर अपने हालात बयाँ करता हूँ। 

टूटे हुए दरारों से झांकने की कोशिश करता हूँ 
मैं खुद में खुद को तलाशने की साजिश करता हूँ।

©Abhishek Nandkeolyar #love_shayari
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White के.. रख रहा हूँ हिसाब अपनी सारी ख्वाइशों का, 
मेरी खुशियों की हिसाबदारी मुझ पर है। (२) 

गुरबत् के दिन हैं अभी, ग़ालिब। (२) 
और इस दौर का इल्ज़ाम भी मुझ पर है।

©Abhishek Nandkeolyar #sad_quotes
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White  के.. रख रहा हूँ हिसाब अपनी सारी ख्वाइशों का, 
मेरी खुशियों की हिसाबदारी मुझ पर है। (२) 

गुरबत् के दिन हैं अभी, ग़ालिब। (२) 
और इस दौर का इल्ज़ाम भी मुझ पर है।

©Abhishek Nandkeolyar #sad_quotes
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

White बदलते मौसमों सा मिजाज़ हो गया है आज कल मेरा, 
मैं हर लम्हे में बदल सा जाता हुँ खुद ही के लिए। 

के.. मेरे अंदर बस्ती तूफानों का जायेज़ा ले रहा हूँ इन दिनों (२) 
सासों का लेखा-जोखा रख भी रख रहा हूँ, उस आखरी सांस के लिए। 

बदलते मौसमों सा मिजाज़ हो गया है आज कल मेरा, 
मैं हर लम्हे में बदल सा जाता हुँ खुद ही के लिए।

©Abhishek Nandkeolyar
  #good_night
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

कुछ यूँ भी आज खयाल आया, (२) 
खुद ही खुद पे ज़रा मलाल आया, (१) 
तेरे दर से गुजरे हम कुछ यूँ बे आबरू हो कर, 
तेरे दर से गुजरे हम कुछ यूँ बे आबरू हो कर.. 
मेरे दिल में दबा हर ज़ख़्म आज फिर हमको याद आया। 
कुछ यूँ भी आज खयाल आया, 
खुद ही खुद पे ज़रा मलाल आया

©Abhishek Nandkeolyar
  #GoldenHour
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

इन आँखों में अश्कों का सैलाब दबाये बैठे हैं। 
होठों पे सारे राज़ दबाये बैठे हैं.. 
के.. खुशियों से कोई खासा नाता नहीं अब मेरा.. 
हम इन दिनों, गम के जाम लगाए बैठे हैं।

©Abhishek Nandkeolyar
  #DarkCity
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

एक शायर का आशिक़ाना मिजाज़ भी कुछ यूँ लाज़मी है... 
एक शायर का आशिक़ाना मिजाज़ भी कुछ यूँ लाजमी है...

जैसे, इस जिस्म को कोई रूह लाज़मी है। 

और! मुझसे मेरे.. उन्स पर कुछ यूँ नाखुश हुआ ज़माना, 
जैसे.. मेरे दर्द पर अपनों का नमक, लाज़मी है।

©Abhishek Nandkeolyar
  #Dark
45760daad99639d90778438e0061d34f

Abhishek Nandkeolyar

इस हक़ीक़त पर भी मुझको यकीं होता जा रहा है। 
इस हक़ीक़त पर भी मुझको यकीं होता जा रहा है.. 
मुझसे, मेरा वजूद खोता जा रहा है। 

मैं यूँ तो.. संभाल लेता हूँ अश्क़ों को अपने।(२) 
न जाने ये दिल क्यूँ आज रोता जा रहा है..(२)

कुछ खोने- पाने के बंधन से मुक्त कर दिया है खुद को(२) 
मेरी आशाओं का आसमान भी अब छोटा होता जा रहा है।
 
इस हक़ीक़त पे भी मुझको यकीं होता जा रहा है.. 
मुझसे मेरा वजूद खोता जा रहा है।

©Abhishek Nandkeolyar
  #Dark
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile