Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7808674466
  • 15Stories
  • 130Followers
  • 153Love
    0Views

विकास तिवारी

  • Popular
  • Latest
  • Video
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

किसी के प्यार में मत दिल तू कभी खोया कर।
फ़िज़ूल जागता है क्यों --- तू कभी सोया कर।।
___________________विकास तिवारी
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

ऐसा कहना ---- अज़ीब लगता है।
कि वो दिल के -- क़रीब लगता है।।

उसको हिस्से में ग़म मिले हरदम।
जाने क्यों - ख़ुशनसीब लगता है।।

रन्जिशे भी बहुत ---- रहीं उससे।
वो जो मेरा ---- हब़ीब लगता है।।
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

2 Years of Nojoto दो नज़र नज़र में दो नज़रों से क़यामत हो
नजरो से शिकायत हो नज़रों से सरारत हो

नज़रो की आदकारी नज़रों को पता होंगी
नज़रों को हटाओ तो नज़रों की हिमाकत हो #नज़र#
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

#2YearsOfNojoto मन की उतप्त वेदना, मन ही मन में बहती थी। 
चुप रहकर अन्तर्मन में, कुछ मौन व्यथा कहती थी।।
दुर्गम पथ पर चलने का वो संबल छूट गया था। 
अविचल, अविकल वह प्राणी, भीतर से टूट गया था।।
_________________________अज्ञात
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

#OpenPoetry अब तलक दिल में वो समाया है।
लगता है मुझको - मेरा साया है।।

उसके आने से -- आ गयी रौनक।
दिलके आंगन को जो सजाया है।।

अब चाहतों का यही रहा मन्ज़र।
उसकी यादों ने - फिर सताया है।।

नफ़रतो से मुझे ------ नही देखा।
मैंने जिसको हर घड़ी रुलाया है।।

अब तलक सर झुका नही यारों।
माँ के कदमों में सर झुकाया है।।
__________विकास तिवारी #बेपनाह मुहब्बत#
46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

देश के सभी नाग रूपी नेताओं को नागपञ्चमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं सहित आज के हालात पर एक शे'र विशेष।

जब चाहेगा ले जायेगा --- माँ के आँचल से।
काश्मीर को अब्बा की जागीर समझता है।। #कश्मीर# को कुत्तों से छुटकारा।

#कश्मीर# को कुत्तों से छुटकारा।

46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

एक शे'र कश्मीर में जवानों के हालात पर

पर्वत घाटी नदियाँ नालें, झील समुन्दर गली गली।
जिधर देखिये लासों की, बरसात दिखाई देती है।। tehzibasheikh

tehzibasheikh #शायरी

46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

रास्ता वो गलियाँ वो चौबारों जिनपर अपना जीवन बीता
उन रास्तों पर खुद को पाना ---- अच्छा लगता है।
_____________________विकास तिवारी

46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

दो शे'र

उसको क्या मालूम भला सैलाब का मतलब जो।
दो बूंदों के गिरने को, ----- बरसात समझता है।।

कोई ऐसा भी तो हो ------जो मुझको पहचाने।
शह्र में मुझको हर कोई, अज्ञात समझता है।।
___________________विकास तिवारी

46119978406c362dea9fe4f481722904

विकास तिवारी

दो शे'र

उसको क्या मालूम भला सैलाब का मतलब जो।
दो बूंदों के गिरने को, ----- बरसात समझता है।।

कोई ऐसा भी तो हो ------जो मुझको पहचाने।
शह्र में मुझको हर कोई, अज्ञात समझता है।।
___________________विकास तिवारी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile