मेरी यादों में
तुम कुछ ईश कदर बस गए हो
थमी तो नहीं जिंदगी
पर जिंदगी में तुम थम गए हो
हर पल का अगर में हिसाब रखूं
कितनी बार में तुम्हें याद करूं
तो शायद (2)
Muskan Jain
सुनो
जो मुझे जाने की इजाजत दी है
तो कुछ काम करना
मेरी जो तस्वीर रखी है
तुम्हारे बटवे में
उसे भी निकल फेकना
तुम ठण्ड में रेसम की swetar पहनते हो
बाकी जो sweter है उसे मत पहनना
Muskan Jain
सुनो
जो मुझे जाने की इजाजत दी है
तो कुछ काम करना
मेरी जो तस्वीर रखी है
तुम्हारे बटवे में
उसे भी निकल फेकना
तुम ठण्ड में रेसम की swetar पहनते हो
बाकी जो sweter है उसे मत पहनना