Nojoto: Largest Storytelling Platform
arunchanchal1901
  • 77Stories
  • 70Followers
  • 898Love
    3.6KViews

Arun chanchal

  • Popular
  • Latest
  • Video
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

बचपन में जब तितली को देखता
था तो सोचता था तितली की जिंदगी कितनी खूबसूरत है अनेक रंग और आजादी,
पर अब जब बड़ा हो गया हूँ तोएहसास
हुआ है की तितली की जिंदगी खूबसूरत नहीं,
कठिन थी कैसे उसने तितली बनने के लिए
 मेहनत और अपना समय लगाया है
इस लिए कठिनाई से मत भागो उसका
सामना करो,,,

©Arun chanchal
  #Butterfly
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

गुरु बिन ज्ञान कहाँ गुरु बिन
मान कहाँ वो गुरु ही तो है जो हमारी गलतियों से हमे सिखाते
है हर परिस्थिति में
चलना है मेरे पहले गुरु मेरे माता
पिता आप दोनों को
इस गुरु दिवस की अनेक
❤️💐बधाई 💐❤️

©Arun chanchal
  #हैप्पी_टीचर्स_डे
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

किसी को गलत समझने से
पहले उसके हालात
जानने की कोशिश करे
क्योंकि हर बार इन्शान बुरा
नहीं होता कभी
कभी कभी उसका वक़्त
भी बुरा होता है!!...

©Arun chanchal
  #वक़्त_और_हालात
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

मेरी जिंदगी हमेसा एक किताब
सी रही है लोगो ने बहोत कुछ
लिखा है और बहोत कुछ मिटाया
है पर मैंने कभी हिम्मत नहीं हरी
कुछ सिखने और सिखाने की
केसी भी परिस्थिति आजाए पर
में वही लेखक हूँ जिसने कभी हारना नहीं सीखा कभी झुकना नहीं सीखा!!..

©Arun chanchal
  #मेरी_जिंदगी
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

कदर कर लेना तुम मेरी में
दिल का बुरा नहीं हूँ
थोड़ा गुस्सा करता हूँ तुमपे 
ये तुम भी जानती हो 
में तुमसे मोहब्बत करता हूँ
  हर लड़की पर मरता नहीं हूँ
   हर लड़की पर मरता नहीं हूँ

©Arun chanchal
  #चाहत
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

बहन कभी नहीं मांगती है
सोने चांदी और अन्य उपहार
उसे तो चाहिए अपने
भाई का प्यार और आशीर्वाद
❤️❤️

©Arun chanchal
  #rakshabandhan
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

याकि मानो मेने जिंदगी में
कुछ अच्छा तो नहीं किया है
लेकिन मैंने तुमसे प्यार
दिल से और सच्चा
 किया है!!...

©Arun chanchal
  #दिल_की_कलम_से
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

चाहत क्या है
 ये चाहत ही तो है किसी
अनजान को चाहना अपना घर छोड़ कर किसी के घर जाकर उसको और उसके परिवार को
अपना कहना ये चाहत नहीं
   ये मेरी जिम्मेदारी है!!...

©Arun chanchal
  #chaht
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

तेरा एहसास आज भी है
लगता है के तू आज भी है एक
वक्त वो था जब तू साथ ना होता था 
मेरे तो दिन नहीं काटा जाता था पर
अब सालो काटी जा रही है
🥹🥹

©Arun chanchal
  #UskeSaath
475836df5fcee8011dfbd939dce3e991

Arun chanchal

#वक़्त👉⌛

वक़्त👉⌛ #समाज

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile