Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitjain6394
  • 44Stories
  • 92Followers
  • 131Love
    0Views

Amit Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

हाँ,मैं तेरी गलियों में
मेरे पैरों के निशां छोड़ आया हूँ
तेरे पत्थर से दिल के
राहों को मेरी ओर मोड़ आया हूँ
तू चाहे इंकार कर ले अभी
मेरे सच्चे प्यार से
तेरे दिल में अपने 
प्यार का साया छोड़ आया हूँ। पैरों के निशान, साया, उम्मीद

पैरों के निशान, साया, उम्मीद

486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

स्वयं को एकाकी कर रहे है
मोबाइल में खुद को झोंक रहे है
असली खुशी से है कोशों दूर
झूठी खुशी
सोसिअल मिडिया में ढूंढ रहे है।

486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

मत बैठों चुप
मत सिलों अपने होंठ 

जो भी हुआ तेरे साथ
डट कर मुकाबला करो उसका

जो दोषी है उसे सजा दिलाओ
वो जहाँ के लायक है,उसे वही पहचाओ,

तेरी आवाज तुम खुद हो
तेरे अंदर लडने की शक्ति है,उसे पहचानो

शर्म तुझे नहीं उसे आनी चाहिए
बंद तुम्हें नहीं उसे होना चाहिए।

486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

होटों को यूँ सिल कर मत बैठो
मत भूलों तुम हो नारी,एक शक्ति

दुष्टों को तुम खुद सजा दो
तुममें भरी है लडने की शक्ति

अपनी ताकत को पहचानो
करो मुकाबला दुष्टों का दिखादो उन्हें अपनी शक्ति।

486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

मेरे शहर में ही मैं महफूज़ नहीं रही अब,
मेरे वजूद को अब मैं कैसे बचाऊँ,

भेड़िये सी एक नस्ल करती है पीछा
बताओ कैसे इनसे मैं खुद को बचाऊँ,

इल्ज़ाम हरदम क्यूँ मुझपर ही लगता
पूरे कपड़ो में भी अब मैं ही लजाउं,

क्या नारी रुप में जन्म लेना इतना बूरा है
फिर कैसे इस सृष्टि का जन्म मैं कराऊं। #महफूज #वजूद
486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

चलो हम एक नया जहाँ बसाये,

प्यार और मोहब्बत को फैलाये।

क्या हिंदू क्या मुसलमान

आओ मिल एक नई रीत चलाये।

एक ही मिट्टी हमारी ,है एक ही खून

आओ इंसानियत का नया आशियाना बनायें। #भाईचारा #आशियाना #हिंदु_मुसलमान
486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

कशमकश सी चल रही है अंदर मेरे दिल के

पकड़ु या ना पकडु तेरा हाथ ,अपना समझके

सुना है बहुत कठिन है पार करना,डगर प्यार के

बीच रास्ते तक चलकर तुम कहीं चल ना दो 

                                   यूँ ही हाथ छोड़ के।

486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

#अनकही_कुछ_बातें मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ

मुंह से भले ना कहूँ मैं सिर्फ तुम्हे चाहता हूँ।

जीवन के हर पल को मैं तेरे संग जीना चाहता हूँ

हर सुबह हर शाम मेरी अब मैं तुझे सोंपता हूँ।

जमाने के हर नज़र से तुझे छिपाना चाहता हूँ

सीने में छुपा कर अपने मैं तुझे अपनाता हूँ। #कुछ_अनकही_बातें
486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

खामियां लाख हो मुझमें मगर

अच्छाइयां भी तो है

जो मेरा है वो मुझे 

मेरी खामियां और अच्छाइयां

दोनों के साथ ही 

स्वीकारता है। #खामियां #अच्छाइयां
486478de3112388870ce513b96a94d88

Amit Jain

गम के थपेड़ों से बुझ सा रहा हूँ

जिंदगी तेरे हाथों कठपुतली  सा हो गया हूँ


कदम कदम पर इम्तिहान ही तो दे रहा हूँ

हार जीत के चक्कर में फस सा गया हूँ


सादगी दिल की जमाने में कोई कीमत नहीं रखती

पल पल मैं तो तेरे हाथों ठगा सा रहा हूँ


कठिनाईयां बना दी मुझको मजबूत इतना

हवा के रुख़ के विरुद्ध भी ,तु देख ले ,मैं चल रहा हूँ। #जिंदगी #कठपुतली #जीत #हार #विश्वास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile