Nojoto: Largest Storytelling Platform
thakurrajansingh4519
  • 64Stories
  • 18Followers
  • 886Love
    7.7KViews

Thakur Rajan Singh

विद्रोही कवि....

  • Popular
  • Latest
  • Video
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

White 








ऐ इश्क़ आख़िर तू भी तो कातिल है मेरा
 मेरे कत्ल में  खुदा भी तो शामिल है मेरा

उसने उठा के दी हमें जमीं पे गिरी चीज़ 
और हम बता ना सके की ये दिल है मेरा

      : राजन सिंह ❤️❤️































....

©Thakur Rajan Singh
  #Moon
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

अजब सितम है इन महंगे महंगे शहरों का कि 
यहां तनख्वाह आते ही कंगाली हो जाती है

जब भी कहता हूं राजन शराब पी लो आज
मगर उसके पहले मेरी जेब खाली हो जाती है

:  राजन सिंह 🥱🥱






















.....

©Thakur Rajan Singh
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

फिलिस्तीन के अंत और हार के बारे में जब भी इतिहास लिखा
जाएगा.....तो इतिहास उनमें उन मुल्कों को भी हारा हुआ और बुजदिल लिखेगा जिन्होंने , फिलिस्तीन में लाशों का सैलाब देख कर और कत्ल  ए आम देख कर भी फिलिस्तीन का साथ नहीं दिया.... 
इतिहास उनमें सबसे प्रभुत्ववादी और ताकतवर देश हिंदुस्तान का नाम भी सबसे पहले बुज्दिली में शुमार करेगा....

Whenever history will be written about the end and defeat of Palestine... then history will also write those countries as defeated and cowardly, who did not support Palestine even after seeing the flood of dead bodies and massacres in Palestine. Gave.... 
History will list the name of India, the most dominant and powerful country among them, among the first ones of cowardice...

©Thakur Rajan Singh
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh





हमने एक ऐसे अनपढ़ को सत्ता मे बिठाया है
जिसने सारा माल देश का लूट लूट के खाया है....

वो जो अर्धागिनी का हो ना पाया अब तलक
वो कहता है कि कांग्रेस ने मंगलसूत्र चुराया है

रेल बेचा तेल बेचा शिक्षा बेची बेचा अस्पताल 
देश का लुटेरा पूछे है नेहरू ने क्या बनवाया है

मस्जिद तोड़ी मंदिर तोड़ा तोड़ा हिंदुस्तान को
दंगे सारे खुद करवा के वो राम राम चिल्लाया है

सिखा रहा हैं हमको वो राष्ट्रभक्ति की परिभाषा
जिसने देश के खातिर एक कतरा नहीं बहाया है

उन्हें क्या मालूम की हिंदुस्तान शहीदों की देन है
जिसने माफिनामे लिख के अपनी जान बचाया है....


: राजन सिंह 🇮🇳🇮🇳














...

©Thakur Rajan Singh
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh










जब तक इस देश में महापुरुष पैदा होते रहे ...
 तब तक इस देश को महान बनाने का कठिन संघर्ष चलता रहा....

जब से देश में नपुंसक लोग पैदा होने लगे तब से इस देश की विचारधारा हिन्दू राष्ट्र , इस्लामिक राष्ट्र और खालिस्तान जैसे बुज्दिल नारों की हो गई और इस विशाल
 जंजाल में देश को फसा दिया गया...

: राजन सिंह 😊😊






























....

©Thakur Rajan Singh
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

White प्रेम करने वाले पुरुष ये 
कभी साबित नहीं कर पाएंगे कि 
वो अपनी महबूबा से कितनी 
मोहब्बत करते रहे हैं.....

क्योंकि उन्हें मालूम है
 कि वो प्रेम करते हैं धंधा नहीं.....



: राजन सिंह 😊❤️

































....

©Thakur Rajan Singh
  #Moon
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh












ये भोली भाली शक्ल और  सूरत वाली
बच्ची दिखती तो हैं बच्ची नहीं लगती हैं

एक लड़की समझती है अच्छा दोस्त पर
हमें उसकी यही बात सच्ची नहीं लगतीं है

इस शहर में इश्क़ भी सियासी हो चला है
टूटी दिल ऐ दीवार भी कच्ची नहीं लगती है

हाए दिल्ली शहर की खूबसूरत लड़कियां
हमें सिगरेट पीते हुए अच्छी नहीं लगती हैं
 
: राजन सिंह 😂🤣































...

©Thakur Rajan Singh
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

 








वो हुस्न ए ताम है उसकी निगाह ऐ नज़र 
हम अक्सर खो जाते हैं जिनके दोराहे पर

अब तो उसकी गोद में मरना तय है मेरा
हम अपना दिल हारे हैं जिनके सराहे पर

डेढ़ साल हो गए उसकी सूरत देखे राजन
आख़िरी बार मिली थी वो बरगद चौराहे पर

: राजन सिंह 😊😊



























...

©Thakur Rajan Singh
  #Tulips
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

कमियां...

हमारी कमियों पर अगर हम खुद चर्चा करने लगे तो , सिर्फ़ और सिर्फ़ कमियां ही कमियां निकलने लगेंगी..
वो कमियां जो हमें ही सिर्फ़ मालूम हैं वो कमियां जो हमने अपने अंतस में ऐसे धारें हुएं है जैसे वो कमियां कमियां न हो बल्कि खूबियां हो...

अगर अंतस फट जाए तो सारी कमियां ऐसे बिखर जाएंगी जैसे मुठ्ठी से सरसों बिखर जाया करती है... कभी कभी हमें ये सोचना पड़ता है कि मैं भाग किससे रहा हूं और डर किससे रहा हूं... 
तो जवाब मिलता हैं , कि भाग मैं खुद से रहा हूं अपने आप से और इतनी तेज़ भाग रहा हूं की सब पीछे छूट रहा हैं और फ़िर अचानक से लगता है कि नहीं...

मैं खुद से नहीं भाग रहा हूं... मेरे अंदर की कमियां न मुझे भागने देती हैं और न ही रुकने देती हैं.. मैं घायल परिंदे की तरह फड़फड़ाया करता हूं...कमियां इतनी बढ़ चुकी हैं की अगर कुछ अच्छा करने भी जाएं तो अच्छा किसी कीमत पे हो ही नहीं सकता... 
और डर अंतस में ऐसे भरा है कि जैसे मुझसे मेरा कोई न कोई छूट रहा हो और वो कोई कौन है ये मुझे भी नहीं पता...
किसी से मोहब्बत करें तो मोहब्बत कमियां निकाल देती है , किसी से दोस्ती करें तो दोस्ती कमियां निकाल देती हैं किसी से बात करें तो बातें भी कमियां निकाल देती है... मुझसे भगाते हुए लोग मुझे हर पल ये अहसास दिलाते हैं की मैं बुजदिल इंसान हूं और बहुत ही ज़्यादा बुरा इंसान हूं.... और ये वकाई में सच्ची बात है...
अगर देखा जाए तो वाकई में मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ कमियों वाला किरदार हूं एक बुरा किरदार...

लेकिन तमाम सारी कमियों के बाद भी अगर कोई खूबी मुझमें बचती हैं और मुझमें हैं तो बस वो ये हैं कि मैंने मां पे शेर कहे हैं...
और यही आख़िरी और सबसे तस्सली वाली बात है...

लेकिन सिर्फ़ एक खूबी किसी इंसान को बेहतर नहीं बना सकती ...

: राजन सिंह 🙂🙂

©Thakur Rajan Singh
  #LongRoad
4a3e57ee13a4a4652aff51a320a973ed

Thakur Rajan Singh

कमियां...

हमारी कमियों पर अगर हम खुद चर्चा करने लगे तो , सिर्फ़ और सिर्फ़ कमियां ही कमियां निकलने लगेंगी..
वो कमियां जो हमें ही सिर्फ़ मालूम हैं वो कमियां जो हमने अपने अंतस में ऐसे धारें हुएं है जैसे वो कमियां कमियां न हो बल्कि खूबियां हो...

अगर अंतस फट जाए तो सारी कमियां ऐसे बिखर जाएंगी जैसे मुठ्ठी से सरसों बिखर जाया करती है... कभी कभी हमें ये सोचना पड़ता है कि मैं भाग किससे रहा हूं और डर किससे रहा हूं... 
तो जवाब मिलता हैं , कि भाग मैं खुद से रहा हूं अपने आप से और इतनी तेज़ भाग रहा हूं की सब पीछे छूट रहा हैं और फ़िर अचानक से लगता है कि नहीं...

मैं खुद से नहीं भाग रहा हूं... मेरे अंदर की कमियां न मुझे भागने देती हैं और न ही रुकने देती हैं.. मैं घायल परिंदे की तरह फड़फड़ाया करता हूं...कमियां इतनी बढ़ चुकी हैं की अगर कुछ अच्छा करने भी जाएं तो अच्छा किसी कीमत पे हो ही नहीं सकता..

और डर अंतस में ऐसे भरा है कि जैसे मुझसे मेरा कोई न कोई छूट रहा हो और वो कोई कौन है ये मुझे भी नहीं पता...वो कोई न कोई मेरा कोई है भी या नहीं ये भी मुझे नहीं पता... उस कोई न कोई के लिए मैं कोई हूं भी या नहीं ये भी मुझे नहीं पता....

किसी से मोहब्बत करें तो मोहब्बत कमियां निकाल देती है , किसी से दोस्ती करें तो दोस्ती कमियां निकाल देती हैं किसी से बात करें तो बातें भी कमियां निकाल देती है... मुझसे भगाते हुए लोग मुझे हर पल ये अहसास दिलाते हैं की मैं बुजदिल इंसान हूं और बहुत ही ज़्यादा बुरा इंसान हूं.... और ये वकाई में सच्ची बात है...
अगर देखा जाए तो वाकई में मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ कमियों वाला किरदार हूं एक बुरा किरदार...

लेकिन तमाम सारी कमियों के बाद भी अगर कोई खूबी मुझमें बचती हैं और मुझमें हैं तो बस वो ये हैं कि मैंने मां पे शेर कहे हैं...
और यही आख़िरी और सबसे तस्सली वाली बात है...

लेकिन सिर्फ़ एक खूबी किसी इंसान को बेहतर नहीं बना सकती ...

: राजन सिंह 🙂🙂

©Thakur Rajan Singh
  #LongRoad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile