Nojoto: Largest Storytelling Platform
erpratikjain4076
  • 62Stories
  • 296Followers
  • 604Love
    0Views

ER Pratik Jain

engineer dil SE shayar hobby SE aspirant dimag SE 9981591350

  • Popular
  • Latest
  • Video
4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

प्यार है तो प्यार कर , एहसान ना कर 
दोस्त तो हर कोई बन जाता है , तू हमसफ़र बनाने का प्रयास कर ।।

प्रतीक जैन

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

हाँ उसके भले के खातिर ,
 उसकी गलियों में भटकना भूल गया हुँ !

पर इस गफलत में ना रहे वो ,
 कि मैं मोहब्बत लिखना भूल गया हुँ !

प्रतीक जैन 💚
4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

गुरु की महिमा क्या कहे , निर्मल गुरु से होय, 
बिन गुरुवर जीवन कटु फल सा होय ।।

1)पाप- पुण्य में भेद बताएं ,
धर्म - कर्म का राज दिखाएं।
सच्चे पथ पर जो हमको चलाएं ,
वहीं हमारे पूज्य गुरुवर कहलाएं ।।

2)मुश्किलों में जो संयम की बातें बताएं ,
पग - पग पर परछाई से जो साथ निभाएं ।
जिसे देख आदर से सब अपना सर झुकाएं,
वहीं मेरे तारणहार हमारे टीचर्स कहलाएं ।।

3)बन मार्गदर्शक मेरे जीवन का , उन्नति के शिखर पर जो  मुझे ले जाए ।
ऐसे पूज्य गुरु का सानिध्य , एक बार फिर काश मुझे मिल जाए ।।

प्रतीक जैन 
नगरी ,जिला - धमतरी (छत्तीसगढ़

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

🔥स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🔥

      💓नमन है इस तिरंगे को ,

          जिससे मेरे देश की शान है ।

              हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा ,

                   क्यूंकि ये तिरंगा हमारी पहचान है ।।💓

           ❣️जय हिन्द , जय भारत ❣️

             🔥प्रतीक जैन 🔥

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

🙏🤝मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई...


दोस्त  सभी दिल में रहें, खुशबू बन गुलाब ,

प्रतीक की मंजिल यही,मिले दोस्तों का प्यार।

प्रतीक जैन पीजे🍹
4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

वो ताक रही है किसी को ,
खिड़की के पास में ।
ना जाने ध्यान किधर है 
क्यू नही देखती है अपने जज्बात को ।।


हौले से हवाएं ले जाती है ,
उस मेरी हुस्न के परी के बाल को ।
रंग गोरा है मेरी हुस्न की जान  परी का ,
इसलिए रात में नजर लगती है चांद को ।।


प्रतीक जैन😘

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

✨आज फिर से पुरानी यादें ताजा किए जा रहा हूं,

जो लिखे थे अल्फ़ाज़ तेरे लिए कभी ,

वो लिखी हुई डायरी ढूंढे जा रहा हूं ।
  

शायरियां तो लाजवाब की थी मैंने उसमें तेरे हुस्न की ,

आज उस पर तेरी बेवफाई के किस्से लिखने  जा रहा हूं ।।✨


💜प्रतीक जैन💜

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

✨आज फिर से पुरानी यादें ताजा किए जा रहा हूं,

जो लिखे थे अल्फ़ाज़ तेरे लिए कभी ,

वो लिखी हुई डायरी ढूंढे जा रहा हूं ।
  

शायरियां तो लाजवाब की थी मैंने उसमें तेरे हुस्न की ,

आज उस पर तेरी बेवफाई के किस्से लिखने  जा रहा हूं ।।✨


💜प्रतीक जैन💜

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

❣️उसके नखरे ❣️

🧡इशारों इशारों में वो बात करती है ,

वो इशारों में इकरार भी करती है। 

जब जब उससे मिलने जाओ ना,

 बिजी हूं करके इनकार भी करती है ।।🧡

प्रतीक जैन ❣️✨

4b1442570b7d0518ca872e91f052c534

ER Pratik Jain

💓तेरे होठों की लालिमा ,

दिल को सुकून दे जाती है ।

तो ये तेरी सादगी ना ,

मेरे दिल को भा जाती है।।

क्यों करती हो श्रृंगार इन सारे प्रोडक्ट से ,

अच्छी सी लग जाती हो यूं ही तुम ,

 पास आओ तो जरा मेरे तुम कभी ,

जरा देखूं तुमको मै थोड़े नजदीक से।। 💓

प्रतीक जैन 🧡💜

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile