Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotishukla7534
  • 10Stories
  • 12Followers
  • 104Love
    477Views

Jyoti Shukla

ठोकरें कहती है छोड़ेंगे नहीं, हौसले कहते है... देख लेंगे

  • Popular
  • Latest
  • Video
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

Girl quotes in Hindi वो पायल की झंकार सुनने को बेताब है
और, हमें आदत है धीरे धीरे चलने की

©Jyoti Shukla
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

ज्यादा नहीं बस इतना ही चाहना है तुम्हे
की कोई तुमसे तुम्हारी सबसे कीमती चीज पुच्छे
और तुम मेरा नाम लो

©Jyoti Shukla #love

love #लव

4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

सुना है कोई नया आया है उसकी ज़िन्दगी में
लगता है फिर एक और दिल टूटेगा
थोड़ा तो  रेहेम कर ए ज़ालिम तु
मेरी तरह और कितनो को लूटेगा

एक न्यी कहानी शुरू होगी शुरू से
एक दिल बनेगा फिर से खिलौना उसका
खेला जाएगा एक नए दिल से फिर
पर वो देख ना पाएगा चेहरा घिनौना उसका

एक शख़्स जो उससे अभी अनजान है शायद
कह रहा था लोगो से वो उसकी जान है शायद
फिर से जनाजा उठेगा एक मासूम के जाज़बातो का,
या फिर जाएगी, मेरी जान ही शायद

©Jyoti Shukla #feelings
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

कतरा भी नहीं आंखों में मेरी पर अंदर से मै सावन हूं
रोने की नहीं इजाज़त मुझे
मै एक फौजी की दुल्हन हूं

हाथो से मेरे ये हाथ तेरे छूटे तो यार सेहर गई मैं
तु बलिदान हुआ सरहद पे, देहलीज पे घर की मर गई मै
तु दिल में मेरी मौजूद है यूं जैसे हो फूल किताबो में
ओ महिया मेरे वादा है मेरा, हम रोज़ मिलेंगे ख़्वाबों में।

सावन की घटा जब आती है, बूंदों में तूही बरसता है
तूही तो है, जो नदिया कि पानी में छुप के हस्ता है
त्योहार भी सारे तुझसे मेरे
मेरी होली तु
बैसाखी तु
मै आज भी तेरी जोगन हूं
है आज भी मुझमें बाकी तु........

©Jyoti Shukla #lloveyou
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

कौन सा फूल दू उसे मै
वो खुद ही एक गुलाब है
कोई लिख रहा है शायरी
वो शायरों का ख्वाब है

©Jyoti Shukla #Likho
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

मुझे याद है वो तेरा मुस्कुराना आज भी
मेरे सामने आने पर तेरा वो नज़रे झुकाना आज भी

वो तेरा फोन आते ही मेरा दौड़ के फोन के पास जाना
और तेरी वो रातो की कहानियां आज भी
तेरे बाद हो ना पाए हम किसी और के
बर्बाद होती होंगी तुझपे ना जाने कितनी जवानियां आज भी

तेरा वो मुझे गले लगा के रोना कैसे भूल जाऊ मै
मेरे लिबास पर है तेरे निसान आज भी
हा सब है मेरे पास, बहुत खुश भी हूं
पर ना जाने क्यों सुना है दिल का मकान आज भी

माना कि बातें बहुत कम हो गई है हमारी
पर है इश्क़ तुझसे बेहिसाब आज भी
मुझे नहीं पता तुझे मेरी याद आती भी है या नहीं
मेरे ज़हन से तो उतरता ही नहीं जाना, तेरा ख्याल आज भी

चैन से सोता होगा तू कमरे में अपने
मेरा नही है तुझ बिन कोई ठिकाना आज भी
चाहती तो कबका भूल जाती तुझे पर,
याद करता है तेरे नाम से मुझे ये ज़माना आज भी

©Jyoti Shukla
  #alone #Life #Love

#alone Life Love #लव

4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

मेरी सांसों की डोर भी तभी तक थामे रखना ए खुदा
जब तक मेरी मां सलामत है

©Jyoti Shukla
  #Motherslove
#mylife
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

ना खालिस्तान चाहिए
ना पाकिस्तान चाहिए
ना ही कह रहे है कि हमें पूरा जहान चाहिए
समन्दर की चाहत रखने वाले की प्यास भला कब बुझी है झरने से
हिन्दू है हम, हमें तो अपना पूरा हिंदुस्तान चाहिए

हम वंशज उस राम के है जो पहले विदेश यात्री थे
हम भक्त उस हनुमान के है जो गगनचुंबी थे
मुठ्ठी भर जमीन नहीं,
हमें पूरा आसमान चाहिए
छोटी सी रियासत नहीं, हमें पूरा हिंदुस्तान चाहिए

हम चाहे तो भारत को हिन्दू राष्ट्र बना सकते है, हम परचम अपना अभी ही लेहरा सकते है
पर मजहब से हमें कोई बैर नहीं
सब अपने है कोई गैर नहीं
रौद्र और मातम नहीं,
हंसता खिलखिलाता गुलिस्तान चाहिए
बस हिन्दू राष्ट्र नहीं, हमें तो पूरा हिंदुस्तान चाहिए।

©Jyoti Shukla #onenation 
#रामनवमी 
#ilovemyindia 
#WeAreOneHuman
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

ना खालिस्तान चाहिए,
ना पाकिस्तान चाहिए,
हम हिन्दू है जनाब,
हमें अपना पूरा हिंदुस्तान चाहिए।

©Jyoti Shukla #allareone 
#ilovemyindia 
#hindustaan 
#countrylove
4b777bdd6728227c1a357e16aa836051

Jyoti Shukla

तलब है कुछ पाने की
अब खुद को पूरा झोंक देंगे
ठोकरें कहती है छोड़ेंगे नहीं
हौसले कहते हैं देख लेंगे....

©Jyoti Shukla #motivate 
#ucan 
#firstpost 
#believeinyourself
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile