Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaikhshabbir9691
  • 68Stories
  • 12Followers
  • 547Love
    4.7KViews

Shaikh Shabbir

  • Popular
  • Latest
  • Video
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

किसी शायर ने कहा है 

दिखा के सूरज उसपे घर बनाना
 तो उसपे छाऊ भी तलास करना 
खड़े भी होना दल दलों पर तो
 फिर अपने पाव भी तलास करना 
निकल कर शहरों में आभी जाना
 चमकते ख्याबो को लेकर
 बुलंद वाला इमरातो  को लेकर 
तो अपने गांव को भी तलाश करना

©Shaikh Shabbir #rain
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

सब बिकेंगे कुछ नही बचेगा अगर कुछ बचेगा तो वो हैं वहम
की कुछ नही बिका 
बस सही खरीदार चाहिए 
इज्जत मायने नहीं रखती है मायने कुछ रहेता है तो पैसा 
जान का कोई मोल नहीं रहे जाता है यहां यहां तो हैसियत मायने रखती है 
तकदीर में क्या लिखा है तकदीर को तो बना पड़ता हैं यहां मांगने से कुछ नही मिलने वाला यहां सब कुछ लड़ के लेना हासिल करना पड़ता है

©Shaikh Shabbir #dil_kibat
#DarkWinters
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

जो मुझे अच्छा समझ ते है उनका शुक्रिया 
जो मुझे बुरा समझ ते है 
उनका तहे दिल से शुक्रिया 
जिसको जो समझना है वो समझे मेरे बारे मे
तोड़ने वाले तो हजार है 
जोड़ने वाला सिर्फ मेरा अल्लाह है
शब्बीर अहमद

©Shaikh Shabbir #Prayers
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

कोई साम मुझमें क्याम कर 
मेरे रंग रूप को निखार दे
जो गुजरना था वो गुजर गई 
बाकी जिंदगी को मेरी निखार दे
इसराइल

©Shaikh Shabbir #Ring
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

कोई अगर तुम्हे ठुकराए तो तुम 
हस कर जिलेना
क्यू कि मोहब्बत में जबरदस्ती नही होती
वो अगर उनको पाकर खुस है तो जाने दो 
उनकी खुशियों में ही तुम्हारी खुशी है 
असल सच्ची मोहब्बत यही है 
शब्बीर अहमद

©Shaikh Shabbir #Love
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

हमने सीच रखा है अपने खून से 
इन खुबसूर वादियों को 
यही सिला मिला है हमारी रहनुमाई का 
वो करते फिरते थे अंग्रेजो के मुखबिरी
आज हुकूमत मिली है तो 
तोहमत लगाते फिर रहे है 
हमे गद्दारी का 
आज भी हमारा सीना चीर कर देख 
दिला में बसा मिलेगा पूरा हिंदुस्तान
और कहेता
फिरेगा मेरी वफादारी का 
शब्बीर अहमद

©Shaikh Shabbir #RoadToHeaven
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

चमन को सींचने में कुछ पत्तियां तो 
झंड गई होंगी 
यही एक इल्जाम है हम पर बेवफाई का 2 
वो लूट रहे है नौ से गलियों को 
वही दावा करते है चमन की रहे नुमाई का 

यही हाल है अपना मैं किसी के लिए जान तक देदू
कोई अह तक नही भरेगा 
वो पूरा उनको लूट भी लेंगे उनको कोई कुछ नही बोलेगा 
शब्बीर अहमद

©Shaikh Shabbir #beinghuman
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

है गम इस कदर तेरी याद में 
जब छोड़ जाना ही था तब प्यार क्यू किया 
झूठा ही सही पर ऐतबार क्यू किया 
बड़ी मुस्कील से अब समहले है हमे अब इन दरख्तो ने हमरा सात दिया हवा ने हमे खुशियां दी
आसमान ने सहारा दिया 
जमीन ने हमे पनाह दिया 
इन बुरे वक्त में इन्होंने हमरा सात दिया 
अब कहेति हो की हमे तुमसे प्यार है जब छोड़ जाना था तब ऐतबार क्यू किया 
मोहम्मद शब्बीर

©Shaikh Shabbir #WalkingInWoods
4bca1e0a2d5aa309ec20f07cc21c6565

Shaikh Shabbir

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile