Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalshellykapo2310
  • 25Stories
  • 24Followers
  • 201Love
    22.5KViews

Vishal Shelly Kapoor

I m an actor in Bollywood & a businessman... Aur likhna mera shauk hai..

www.vanshtrader.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

कौन किस से करता है प्यार सब जग ज़ाहिर हो जायेगा,
इश्क़ में धोखा करने वाला शख़्स खुद काफ़िर हो जाएगा,
मुझे पाना इतना आसान तो नहीं पर फ़िर भी कहे देता हूं,
दिन, जगह, समय बता देना ये गुलाम हाज़िर हो जायेगा।
"बदनाम पोपाई"

©Vishal Shelly Kapoor #Mic
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

कभी घर छुड़वा देती है कभी शहर छुड़वा देती है,
और किसी किसी को तो ये नाकों चने चबवा देती है,
इश्क़ की प्यास को सहना सब के बस की बात नहीं,
ये वो बला है जो बादलों के भी पनघट बनवा देती है।
"बदनाम पोपाई"

©Vishal Shelly Kapoor
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

आंख बंद करता हूं तो जैसे शरीर का सारा पानी समंदर बन इक्ट्ठा हो जाता है इन बंद आंखों में ही। फिर वो बंद आंखों में ही अपना नभ ढूंढना शुरू कर देता है और उसे तुम दिख जाती हो। तुम्हें छूने के भरसक प्रयत्न करने के बावजूद समंदर जब तुम्हें छू नहीं पाता तो वह स्वयं का रूप बदल कर भाप बन जाता है तुम्हारे थोड़ा सा और करीब आने के लिए। मगर फिर भी तुम्हें छू नहीं पाता। ऐसे में समंदर अब अपने आसमान को खुद से दूर पाता है... बहुत दूर... शायद कोसों दूर।
तत्पश्चात समंदर तुम्हें अपना प्रेम समझाना शुरू करता है। तुम्हें आत्मसात करने की कोशिश करता है। तुम्हारी पसंद के रंगों को ओढ़ना शुरू करता है। दिन में तुम्हें नीले वस्त्रों में देख वो भी नीला ही कुछ ओढ़ लेता है। रात्रि में काली छटा जो तुम पहनती हो न, उसी रंग में समंदर भी रंग जाता है। इतना ही नहीं, तुम्हारे आभूषणों की चमक भी समंदर स्वयं पर लगाता है। फिर चाहे वो सूरज की किरणों को स्वयं की हर लहर पर सजाना हो या चांद की चांदनी को रेशा रेशा खुद पर लगाना। और तारे!! तारे शोभा देते हैं समंदर पर जैसे काले अंबर पर चमकते हीरे, चमकते कांच।
अपने नभ को, यानी तुम्हें रिझाने में समंदर कोई कसर नहीं छोड़ता पर हर नाकाम कोशिश के बाद हाथ लगती है तो बस एक आशा जिसे सब क्षितिज का नाम दे देते हैं।
पर ये समंदर प्रेम करना जानता है, समझता है। तुम्हें चुन कर वह किसी और की तरफ नहीं देखता। बस हर भोर और सांझ पर अपना हाथ ऊपर बढ़ाए तुम्हें खोजता है।
तुम जहां मिलेगी, वहीं क्षितिज बसेगा।

©Vishal Shelly Kapoor #Life
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

तू कभी मेरे लिखे अल्फ़ाज़ों को निचोड़ कर देख,
गर तेरी ही तस्वीर न छलकी तो शायरी छोड़ दूंगा ।।

©Vishal Shelly Kapoor
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

हर उस जगह ढूंढा तुझे, जहां तेरे मिलने की अब कोई गुंजाइश नहीं,
जिस जगह तू मिल सके, मुझे उस जगह की अब कोई ख्वाहिश नहीं।।

©Vishal Shelly Kapoor #walkingalone
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

हरकतों से नादान और दिमाग का कच्चा हो जाता हूं,
मैं जब दोस्तों के बीच बैठता हूं! बच्चा हो जाता हूं।

©Vishal Shelly Kapoor #दोस्ती
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

अब जब मुझे कोई मतलब नहीं कि तू कौन है, कब है, क्यों है, कहां है,
क्यूं तब भी तेरा इंतज़ार करना तुझे भूल जाने से ज्यादा आसां है।

अब जब मुझे कोई मतलब नहीं कि तू कौन है, कब है, क्यों है, कहां है, क्यूं तब भी तेरा इंतज़ार करना तुझे भूल जाने से ज्यादा आसां है।

4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

#bewfa
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

अब जब मुझे कोई मतलब नहीं कि तू कौन है, कब है, क्यों है, कहां है,
देख!! तब भी तेरा इंतज़ार करना तुझे भूल जाने से कहीं ज्यादा आसां है।

©Vishal Shelly Kapoor #CalmingNature
4bf18e6c5a2384d93593e3b0252c3145

Vishal Shelly Kapoor

बहुत पहले  अंजाम ऐ मोहब्बत का हमने कुछ ऐसा फलसफा लिख दिया,
कलम तोड़ने से पहले खुद ही को बेवफ़ा लिख दिया।

©Vishal Shelly Kapoor #nothing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile