Nojoto: Largest Storytelling Platform
preetamvidrohi1353
  • 11Stories
  • 349Followers
  • 168Love
    0Views

Preetam vidrohi

  • Popular
  • Latest
  • Video
4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

मौत सामने खड़ी है हम अनजान बन रहे हैं
अपनी जिंदगी लगाकर दांव पर 
हम कौन सा काम कर रहे हैं
क्या जाता है तेरा, तू भी सहयोग कर
मैदानों को छोड़कर, घर पर ही योग कर।
मिला है तुझको भी मौका 
क्रांति में ज्वाला, घर से ही भरने का 
देश के लिए कुछ करने का
 देश के लिए कुछ करने का कोरोना को हराना है घर से बाहर नहीं जाना है

कोरोना को हराना है घर से बाहर नहीं जाना है

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

इन सांसों में अभी थोड़ी जान बाकी है
इन शहरों में अभी थोड़े इंसान बाकी हैं
कोरोना तूने झुका दिया है अपने कदमों में शहरों को
तो आ देख कुचलता हुआ तुझे अपने कदमों में हिंदुस्तान अभी बाकी है #City
4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

मोहब्बत हमारी मुकम्मल ना हुई तो क्या हुआ
आंखो मे अब भी बाकी थोड़ा पानी है।
एक के इश्क़ में नाकाम हुए है।
अभी सैकड़ो लाइन बाकी है। #Hope
4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

बंद है आंखे आंखो में नींद जाग रही है।
कई वर्षो से दौड़ रहा हूं 
जिंदगी अब सुकून मांग रही है।
बचपन के दिन जहन में आ रहे है
मां के आंचल में सुकून के पल मांग रहे है ।

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

मालूम था यह दिल टूटेगा।  
 फिर भी दिल लगाया था।  
मालूम था तू साथ न देगा 
 फिर साथ निभाया था।
मालूम था तेरी फितरत मे है धोखा
फिर भी तुझको आजमाया था। 
 टूटे दिल से आवाज ना आई  
क्योंकि आँखें बोल रही थी।
समझ गये ये धोखेबाजी 
मासूमो का खेल नहीं है। 
आजकल कि इस दुनिया मे  
सच्चे दिल का  मोल नही है।

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

मेरे दिल में रहकर 
मेरी धड़कने हि मुझे ना समझ सकी
उन साँसो का क्या
कसूर जोआती जाती रहती हैं।

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

ना देखा हुनर ना जाना हमें 
बस यही मसला है बताना तुम्हे
जो कल तक पढ़ते थे 
मोहब्बत कि तकरीरें
जब उन्हीं से हुई मोहब्बत 
तो कर दिया बेगाना हमें 
बस इतनी सी भूल कर बैठे 
जुगनू थे चाँद कि चाहत कर बैठे
बस यही था दोस्तों बताना तुम्हे
अगर मिले जाए कहीं पर चाँद 
पहले बनना सूरज सा
 फिर मोहब्बत जताना उसे।

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

अगर हौसले पे जोर है
                                                             तो मंजिल कि औकात  क्या                                              
राह में काँटे  अगर हैं  
                      तू खुद हि एक कील बन 
                                                          तू खूद को खुद में खोद के                                                     
                                               एसी एक सुरंग बन                   
                                             देख सके दुनिया जहाँ                                               
                                                   तुझको तेरे ढंग से                     
                                               तू राह बन उस पथिक कि                                          
                       जिसे मंजिल कि चाह है 
                                               लड़ रहा जो नियति से                                               
                        उसकी तू शमशीर बन
            वीर बन तू वीर बन। ................

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

हर रिश्ते को हमने बिकते देखा है।       
           इबादत की कीमत लगते देखा है।  
एक अनमोल रिश्ता था बिक ना सका ।
               माँ का प्यार दिख ना सका ।
हम माँ को छोड़ उस लडकी से           
                                   प्यार करते रहे।
 जिसका प्यार पल भर टिक ना सका  । # love me mom

# love me mom

4bf63c0a731a4ce11c6fa08dea928370

Preetam vidrohi

हमने अपने दिल पर खुद ही खंजर घोंपा है 
लोग कहते रहे ईश्क न कर 
हमने कर के देखा है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile