Nojoto: Largest Storytelling Platform
gunjan5627319579119
  • 277Stories
  • 94Followers
  • 2.4KLove
    404Views

Gunjan...✍

I'm a very simple Boy, But my thinking is different every one, because I see any moment deeply. it's my a bad habit, but sorry Dear, i can't leave without this things.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

ram lala ayodhya mandir !!जय श्री राम!!


उतना तो मजनु भी नहीं पिटा था, लैला के प्यार में।
जितना बेरोजगार पिटाया, भाजपा के सरकार में !!

आज UP वाले, बिहार में शिक्षक बनने जा रहे है।
और बिहार वाले, UP में पुजा करने आ रहे है!!

पुजारी लोग खुद संसद मे आ रहे हैं। 
और जनता को मंदिर का रास्ता दिखा रहे है!!

बेरोजगारी से तंग आकर जो, बाबा बन जा रहे हैं। 
लोग उन्हीं के पास रोजगार की, ताबीज लेने आ रहे हैं।

इसलिए, जलाना है तो, ज्ञान की दीप जलाएँ।
 51 दिये खरीदने से अच्छा, 5 कलम खरीदकर घर लाये।

©Gunjan...✍
  #ramlalaayodhyamandir
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

अग़र मैं अपनी जिंदगी में तुम्हें कुछ दे पाता तो तुम्हें देता अपना नजरिया...

ताकि, तुम मेरे नजरिये से देखा पाती कि, कितना ख़ास हो तुम मेरे लिए...

©Gunjan...✍
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

लोग सोचते है मजबूत व्यक्ति टूटता क्यों नहीं...
 लेकिन सच तो यह है कि वो टूट-टूट कर,
ही मजबूत बना होता है...

©Gunjan...✍ #alone
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

मेरी आंखों का ख्वाब हो तुम, मेरी धड़कन का अहसास हो तुम।...

तुम ही मेरी सुबह हो, और रात भी हो तुम।...

©Gunjan...✍ #ramsita
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

वो पत्नी है, हर सुख दुख में साथ रहेगी, 
वो पत्नी है, परवाह करेगी तो, गुस्साने का हक भी रखेगी...

वो पत्नी है, जो सिर्फ शर्ट के बटन ही नहीं सुधारती, 
सुधारती है, तुम्हारे बटन-बगैर शर्ट, की तरह बिखरा जीवन भी...

वो जानना चाहती है, दुख-दर्द, तकलीफ तुम्हारी,
 जो आसानी से छुपा लेते हो, तुम भीतर सारी....

बात करके तो देखो उससे कभी,
कंधे पर सिर रखकर बैठो तो, उसके साथ कभी...

उसको तुम समझ जाओगे,
 जब उसके साथ होने का, सुकून भर एहसास पाओगे...

वो तुमसे महंगे तोहफे नहीं मागती, 
माँगती है, तुम्हारा, महंगा वक्त तुमसे...

हाँ, उसे नहीं आता कहने, खुद की परेशानी, 
हाँ, वह चाहती है तुम्हारा साथ, पर शिकायत कर नहीं कर पाती..

उस वक़्त तुम्हे थोड़ा, समझदारी दिखाना होगा, 
स्त्री मन समझना इतना भी कठिन नहीं, बस उसे प्यार से अपना बनाना होगा...

तुम समझना, उसकी खामोशी में छिपा दर्द। तुम समझना, कभी उसके गुस्से में छिपी परवाह तुम्हारी,
 तुम समझना उसे और खामोशी से गले से लगाकार कहना बस, तुम ही हो हमारी...

दिन भर में बस, दो-पल ही सही, उससे बातें कर लेना,
 हाँ, उसके मन मे है बस तुम्हारा, एक सच्चा प्रेम यह, तुम जान लेना...

रिश्ते वक़्त के साथ कमजोर नहीं पड़ने चाहिये,
जिम्मेदारिया निभाने में, रिश्तों के लिए वक़्त कम नहीं पहना चाहिये... 

पति-पत्नी का रिश्ता है बहुत ही खूबसूरत है,
बस, तुम्हें इस खूबसूरत को, खूबसूरती से बनाये रखना आना चाहिऐ।
तुम्हें भी हैं। आपार प्रेम उनसे, यह एहसास दिल मे जगाना आना चाहिऐ।।

✍️...संगीनी

©Gunjan...✍
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

वो पत्नी है, हर सुख दुख में साथ रहेगी,
वो पत्नी है, परवाह करेगी तो, डांटने का हक भी रखेगी...

वो पत्नी है, जो सिर्फ शर्ट के बटन ही नहीं सुधारती, 
सुधारती है तुम्हारे बटन बगैर शर्ट, की तरह बिखरा जीवन भी...

वो पत्नी है जो जानना चाहती है, दुख-दर्द, तकलीफ तुम्हारी,
 जो आसानी से छुपा लेते हो, तुम भीतर सारी...

 बात करके तो देखो उससे कभी,
 कंधे पर सिर रखकर, बैठो तो कभी...

उसको तुम समझ जाओगे, 
जब उसके साथ होने का, सुकून भर एहसास पाओगे...

 वो तुमसे महंगे तोहफे नहीं मांगती,
माँगती है, तुम्हारा मंहगा वक़्त तुमसे...

  हाँ, उसे नही आता कहने, खुद की परेशानी,
हाँ, वह चाहती है। तुम्हारा साथ, पर शिकायत वो नही कर पाती...

उस वक्त तुम्हें थोड़ा समझदारी दिखाना होगा, 
स्त्री मन समझना इतना भी कठिन नहीं, बस उसे प्यार से अपना बनना होगा...

तुम समझना उसकी खामोशी में छिपा दर्द, तुम समझना कभी उसके गुस्से में छिपी परवाह तुम्हारी, 
तुम समझना उसे औऱ खामोशी से गले से लगाकार कहना बस, तुम ही हो हमारी...

दिन भर में बस दो पल ही सही, उससे बाते कर लेना,
हैं।, उसके मन मे एक सच्चा प्रेम, यह तुम जान लेना...

रिश्ते, वक्त के साथ कमजोर नहीं पड़ना चाहिये
 जिम्मेदारियां निभाने में, रिश्तों के लिए वक्त, कम नहीं पड़ना चाहिये...

 पति-पत्नी का रिश्ता, है बहुत ही खूबसूरत है,
बस, तुम्हे इस खूबसूरती को खूबसूरत, बनाऐ रखना आना चाहिये।
तुम्हें भी है प्रेम उससे, यह एहसास दिलो में जगाना आना चाहिये।।

✍️...संगीनी

©Gunjan...✍ #Love

Love

4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

लड़का होना कहा आसान हैं...
पूरी उम्र लड़कियों की ख्वाहिशें पूरी करनी पड़ती हैं...

©Gunjan...✍ #sadquote
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

सपना सुनों, तुम सपने देखना क़भी मत छोड़ना।
औऱ उनके लिए, बेहिसाब मेहनत भी करना।
माना कि अभी हालात तुम्हारे काबू में नहीं हैं।
लेकिन एक दिन ऐसा आयेगा,
 हर ख़ुशी तुम्हारे हिस्से में होगा
उस दिन तुम्हें आज के दिन याद आयेंगे।
औऱ तुम वो दिन याद कर के खूब मुस्कुराओगे...।

©Gunjan...✍ #सपना
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

हमारा हाल तो वो भी पूछते हैं...
जिन्हें सब मालूम होना चाहिए।...

©Gunjan...✍ #VickyKatrinaWedding
4c50bab6493a6de53141b0ad1094f81b

Gunjan...✍

ख़राब करीये ना, हर रोज़ "ऊगता सुबह" मेरा...
अगर मैं क़भी "ढल गया" तो शुक्रिया आपका...

😊😊😊

©Gunjan...✍ #sunrays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile