Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinavashutosh7621
  • 228Stories
  • 100Followers
  • 2.5KLove
    1.1KViews

mere rooh ki awaj

  • Popular
  • Latest
  • Video
4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

आज अनायास ही मुन्ना भैया की। कही गई बातें याद आ गई। बड़ी तकलीफ होती है जब आप योग्य हो और आपकी योग्यता को समझा न जाए।
आप जिससे प्यार करते हो उसका हाथ किसी और की हाथों में देखना, कितना तकलीफ देता है।यह बात केवल वही इंसान समझ सकता है जिसने ये झेला हो।उसकी बातों पर न चाहते हुए भी हंसना।ये तकलीफ हर कोई नही झेल सकता।

©mere rooh ki awaj
  #Relationship
4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

एक तो तेरे पास आने के बहाने कम थे।
और जब बहाने मिले तो तू ही बदल गए।

©mere rooh ki awaj #ramleela
4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

दिल की ख्वाहिशों का क्या है।
ये तो चांद को छुने की जिद्द करता है।
मेरे लिए तो वो चांद तुम ही हो।

©mere rooh ki awaj #Budget23
4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

जिंदगी के अनुभव से एक बात तो सीखी है कि अगर किसी का साथ जिंदगी भर के लिए चाहते हो तो उसे कभी मत बताना कि आप उससे कितना प्यार करते हो।

©mere rooh ki awaj
4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

आज अदालत का पहला दिन था। पवित्रा के लिए भी सब कुछ इतना आसान नहीं था। उसने सब कुछ समय पर छोड़ दिया था।पर लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी कि पवित्रा कौन सा कदम उठाने वाली है।आज तक पवित्रा ने बहुत सारे केस जीते थे।पर आज का कोई उम्मीद नहीं नजर आ रहा था। अदालत में कैसे अपने बातों की शुरुआत करेगी, यही सोच सोच कर पवित्रा परेशान हुए जा रही थी।अभिमान पवित्रा की हर संभव मदद करना चाहता था मगर पवित्रा कुछ बता ही नहीं रही थी।मीडिया पहले से ही मामला बिगाड़ने में लगी थी। पवित्रा अब कोई गड़बड़ी नहीं चाहती थी। इसलिए अभिमान को कुछ नहीं कहा। आखिरकार अदालत का समय हो गया।सब पवित्रा का कारनामा देखने के लिए बैचेन थे।अदालत की कार्रवाई भी शुरू हो गई। विपक्ष भी काफी मजबूत था या यूं कहे परिस्थिति ही विपक्ष के साथ था।पर जब कार्रवाई शुरू हुई तो लंबे बहस का दौर शुरू हो गया। दोनों वकीलों में कोई कम नहीं था। हां ये जरूर था कि पवित्रा का पक्ष इस बार थोड़ा कमजोर था।

©mere rooh ki awaj

4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

पर अभिमान जानना चाहता था कि ऐसा क्या मिल गया पवित्रा को जो वह नहीं देख पाया था।ये उत्सुकता अभिमान को बेचैन किए थी। करता भी कैसे नहीं वह पवित्रा की मदद करना चाहता था।आज पवित्रा के लिए परीक्षा की घड़ी थी।एक तरफ जहां पति की खुशी थी वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोगों की उम्मीदें जुड़ी थी।इस समय पवित्रा की क्या स्थिति थी शायद कोई नहीं समझ सकता था।फिर भी पवित्रा हार मानने वालों में बिल्कुल भी नहीं थी क्योंकि आज हारने के सारे रास्ते बंद थे।जीत ही एक मात्र रास्ता था।पर यह भी इतना आसान नहीं था। हां तो कर दिया था मगर शुरुआत कैसे होगी यही बात परेशान कर रही थी।

©mere rooh ki awaj

4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

लोगों को आश्चर्य इस बात का भी था कि इतने मुश्किल केस में पवित्रा मुझे कैसे बचाएगी।सब तो ठीक था पर मीडिया के फ़ालतू सवाल पवित्रा से बढ़ते ही जा रहे थे। जैसे-
क्या आप ये केस अपने पति के दबाव में लड़ रही हैं। क्या आपके पति अपनी पहली पत्नी को नहीं भूल पाए हैं। क्या आपको ये सब मजबूरी में करना पड़ रहा है।
              पर पवित्रा को इन सवालों से कोई फर्क नहीं पड़ता था।वह सच में मेरी मदद करना चाहती थी। अभिमान ने उसे मजबूर नहीं किया क्योंकि कोई भी पवित्रा को मजबूर नहीं कर सकता था।यही कारण था कि वह अपना पुराना केस फिलहाल बीच में ही छोड़ कर चली आई थी। पवित्रा के मान जाने से सबसे ज्यादा खुश अभिमान था।

©mere rooh ki awaj

4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

मुझे ये सब नहीं पता था इसलिए अजीब लग रहा था। मुझे सांत्वना देने के लिए अभिमान ये सब कह रहा था कि बात कुछ और थी मुझे नहीं पता।पूरे एक दिन बाद अच्छी खबर सुनने को मिली।एक कॉन्स्टेबल ने आकर बताया कि पवित्रा केस लड़ने को तैयार हो गई है।फिर अभिमान से पता चला कि पवित्रा कमरे में बंद होकर सीसीटीवी फुटेज देख रही थी ताकि वो देख सके जो किसी को नहीं दिखा। आखिरकार पवित्रा इसमें सफल भी रही। वहीं से पवित्रा को मेरे बेगुनाही का सबसे बड़ा सबूत मिला जिसके कारण मै मुसीबत में पड़ी थी। पवित्रा के फैसले ने खलबली मचा दी।मेरे शुभचितकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों को आश्चर्य लग रहा था कि आखिर इनकार करने के बाद पवित्रा तैयार कैसे हो गई।

©mere rooh ki awaj

4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

पवित्रा के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता कर पाना मुश्किल हो रहा था। मुझे पवित्रा से कोई शिकायत नहीं थी।वह अपने जगह पर बिल्कुल सही थी।अगर उसे मेरे बात पर विश्वास था भी तो दूसरे को कैसे यकीन दिलाती। थोड़ी देर में अभिमान आया तो उसने सारी बातें साफ की। पवित्रा का कहना था कि कैसे बचाव करूं।सब कुछ उसके खिलाफ है। अभिमान ने बताया कि पवित्रा ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है। मुझे ये सब बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रहा था कि मेरे कारण पवित्रा और अभिमान के बीच कोई दरार पैदा हो।पर अभिमान ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है।उसने बताया कि आज उसने ऐसा सिर्फ तभी किया है जब किसी ने उसके दिमाग को हराने की कोशिश की हो। चिंता की बात सिर्फ इतनी है कि पिछले छह घंटे से वह कमरे से बाहर नहीं आई है।

©mere rooh ki awaj

4cf88d62cb702410487c9cc276218ff7

mere rooh ki awaj

मम्मी पापा के इस बेचैनी को समझना मेरे लिए मुश्किल नहीं था। मम्मी पापा होते ही ऐसे है। पवित्रा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा। वैसे सच कहूं तो मम्मी पापा पवित्रा के सामने नहीं जाना चाहते थे।जो कुछ भी पवित्रा के साथ गलत हुआ था उसके लिए वे खुद को भी दोषी मानते थे क्योंकि उन्होंने भी कोई प्रयास नहीं किया था।मगर आज मेरे कारण उन्हें पवित्रा के पास आना पड़ा।मगर पवित्रा इन बातों को भुलाकर गले बढ़ चुकी थी।उस घटना की सबसे बड़ी अपराधी तो मै  थी।मगर मैंने प्रायश्चित कर लिया था।अब मुझे किसी बात का पछतावा नहीं था।मगर मम्मी पापा उस बात को आज तक भूले नहीं थे।
मगर मेरे लिए झटका देने वाला खबर तब आया जब ये पता चला कि पवित्रा ने सीसीटीवी फुटेज देख कर केस लड़ने से इनकार कर दिया।मेरी आखिरी उम्मीद यहीं पर टूट कर बिखड़ गई। आंसुओं के धार बह निकले।मै इसलिए परेशान नहीं थी कि मुझे सजा हो जाएगी।मै उन लोगों के लिए परेशान थी जो लोग मुझसे बेहद प्यार करते थे।मै उन्हें किसी भी कीमत पर परेशान नहीं देख सकती थी। पवित्रा के इनकार ने सबसे ज्यादा नाउम्मीद अभिमान को किया। मुझे ये भी पता चला कि इस बात को लेकर दोनों में काफी बहस हुई जो आज तक कभी नहीं हुई थी।मै समझ सकती थी कि सीसीटीवी फुटेज को झुठलाना इतना आसान काम नहीं था।

©mere rooh ki awaj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile