Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanisharma9308
  • 233Stories
  • 928Followers
  • 6.5KLove
    10.1KViews

Shivani Sharma

Artist, writter , dreamer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

सब कुछ छुपाना आसान नहीं ,
और सब कह जाना आसान नहीं,
कुछ मैंने कह दिया और 
कुछ उस से छुपा लिया,
नाम जो मेरा था 
उसे उसका होने से बचा लिया,
नही बन पाई मैं उस कृष्ण की राधा,
न मैने  रांझे की हीर का नाम पा लिया।

©Shivani Sharma
  #Tanhai
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

गिर गिरकर उठने की कोशिश हर बार रंग लाई मेरी,
दूर थी थोड़ी पर मंजिल नजर आई मेरी।

©Shivani Sharma
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

रुकता नही है रास्ता कोई 
जो मंजिल तक जाता है
बस हम ही हार जाते है 
चलते चलते।

©Shivani Sharma #boat #life
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

काश की मिल जाए सबको मोहब्बत इस जहां में ,
ये अधूरे लोग बड़े नाम कमाते है,
 कुछ नही मिलता बेचने को तो 
अपने जज्बात की कहानी बेच जाते है।

©Shivani Sharma
  #BahuBali
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

कोई ले चले उस पार जहां से सब बहुत दूर दिखते है।सच भी और झूठ भी,
अब डर लगने लगा है मुझे सच्चाइयों से जिनमे कोई अपना नही होता,और झूठ तो पहले ही किसी का अपना न हुआ।मुझे भाग जाना है किसी कल्पना की दुनिया में जहां झूठ हो भी तो कम से कम मेरे ख्यालों का,ये लोगो का कहा झूठ अब हजम नही होता।

©Shivani Sharma
  #tanha alone # strong # dreams

tanha alone # strong # dreams

4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

जब मैने पहली बार अपनी कई बार मांगी हुई साइकिल देखी तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैं 6 साल की जब मुझे अपनी खुशी का शायद पहला एहसास हुआ था।मैं लगभग एक साल से अपनी मां से साइकिल मांग रही थी।जिस बात से पापा बेखबर थे ।मां इतनी प्यारी थी की कभी माना नही करती थी ,घर की इनकम से रूबरू नही करती थी हमेशा कह देती ला देंगे बेटा,पर एक दिन पापा ने पूछ लिया क्या खुसुर पुसुर करती रहती है ये तुम्हारे कानों में तब भी मां ने पापा को परेशान नही किया पर छोटी बहन के लिए बड़ी बहन की खुशी और सब चीजों से ज्यादा मायने रखती थी तो उसने बता दिया ।पापा दीदी को साइकिल चाहिए।और न जाने कैसे उस रोज पापा साइकिल लेकर ही घर लौटे।

©Shivani Sharma
  छोटी सी कहानी मेरे बचपन की

छोटी सी कहानी मेरे बचपन की #प्रेरक

4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

दूर तक कोई हमदम नजर नही आता,
इतनी तन्हा हैं राहें साथी नजर नही आता,
रोशनी के चराग जलाएं है मगर,
है इतना अंधेरा साया भी नजर नहीं आता।

©Shivani Sharma
  #walkingalone
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

क्या लिखूं इन आंखों की बारिश से
जो धूल  जाए आंखों से चेहरा तेरा।

©Shivani Sharma
  #Remember #missing #
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

डोर बस विश्वास की थी 
हम दोनों के बीच बंधी,
कभी मैंने खींची कभी तूने 
और कसक बनी रही इस प्रीत की।

©Shivani Sharma
  #mainaurtum
4d5f81db9cb40895ab7ef8ca4c8cf2fd

Shivani Sharma

इतनी ही खूबसूरत एक रात चाहिए
उम्र भर के लिए तेरा साथ चाहिए,
नही एक पल का भी बैराग चाहिए,
तू खास है मेरे लिए 
मुझे अपना भी रुतबा खास चाहिए।

©Shivani Sharma
  #Hum  #romance
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile