Nojoto: Largest Storytelling Platform
dilkhushmeena3896
  • 15Stories
  • 131Followers
  • 105Love
    19Views

Dilkhush Meena

I am CSE aspirant

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

❤️अमिताभ जल्द स्वस्थ होंगे💜

सदी के महानायक 'अमिताभ बच्चन'
तुम करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन हो,
अभी तुम्हारी बहुत जरूरत हैं इस जग को,
तुम्हारा होना जग की सीपी में मोती का होना हैं।

इतनी उम्र में भी अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध हो,
करोड़ों लोगों के जीवन में प्रेरणादायक किरण हो,
इस जग में हरिवंश राय बच्चन जी की पहचान हो,
सादगी,सरल व्यक्तित्व और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हो।

कई बार संकट आये लेकिन तुम कभी न घबराये थे,
संघर्षशील जीवन में तुमने कभी न हार मानी थी,
समन्दर में तुम्हारे हौसलों की नौका कभी न पलटी थी,
जीवन के पहाड़ की चढ़ाई में तुम कभी न फिसले थे।

तुम्हारी हिंदी सिनेमा और साहित्य को दरकार है,
तुम्हारे अस्तित्व को करोड़ों दिलों की पुकार है,
अभी जीवन में बहुत कुछ करना बाकी रह गया है,
जल्द स्वस्थ होंगे,जल्द स्वस्थ होंगे,जल्द स्वस्थ होंगे।

दिलखुश मीना
हिन्दू कॉलेज(डीयू)
सवाई माधोपुर(राजस्थान) अमिताभ सर जल्द स्वस्थ होंगे
दिलखुश मीना

अमिताभ सर जल्द स्वस्थ होंगे दिलखुश मीना #poem

4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

सरसों फूलन पै आगी मिलबै आजा भाएली!!😊 #HopeMessage
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

वह पीसती चाकी

वह पीसती चाकी रात भर,
देखा मैंने उसे दुप्पला में,
कभी दायें हाथ से तो, 
कभी बायें हाथ से,
वह फेरती ज्यातण पर लगे हत्थे को,
कभी धीरे-धीरे तो,
कभी जोर से,
चोटी से तलवे तक धार पसीनों की बहती थी,
वह इतने जोश से पीसती कि
कीलामानी टूट जाती थी,
चाकी के चून की रोटी गजब का स्वाद देती थी,
मशीनीकरण ने ना पीसने वाली को बख्शा ना चाकी को,
चोली-दामन का साथ हमेशा के लिए छूट गया।
✍️
दिलखुश मीना
हिन्दू कॉलेज(डीयू)
सवाई माधोपुर(राज.) #NationalDoctorsDay
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

'मशहूर होने का शौक़ नहीं मुझे  ; आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफ़ी है ' 
~हरिवंश राय बच्चन जी #mentalHealth
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

संघर्ष कर!

जिंदगी से हार मत मान!
पता भी है अंजाम क्या होगा?,
क्या गुजरेगी उस माँ पर?
जिसका तू आँखों का तारा है।
क्या गुजरेगी उस बाप पर?
जिसका तू जीने का सहारा है।
क्या गुजरेगी उस बहन पर?
जिसका तू राजा भैया है।
क्या गुजरेगी उस भाई पर?
जिसका तू राम है।
क्या गुजरेगी उस लैला पर?
जिसका तू मजनूं हैं।
क्या गुजरेगी उस दोस्त पर?
जिसका तू लंगोटिया यार है।
अगर तू एक सच्चा बेटा है,भाई है,दोस्त है,प्रेमी है
तो गाँठ बाँध लेना अभी।
करना ना ऐसी खता कभी ना,
बुज़दिल हारा करते हैं जंगों को,
तू तो शूरवीर है इसलिए,
मत हार! मत हार! मत हार!
संघर्ष कर!
संघर्ष कर!
संघर्ष कर!
रचनाकार-दिलखुश मीना #मोटिवशनल
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

#HumBolenge
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

Why every soldier is a hero गलवान की घाटी में भारत माता के सपूतों ने,
चीनीयों के दाँत खट्टे करके वीरगति पाई हैं।
-दिलखुश मीना जय हिंद

जय हिंद #thought

4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

मैंने जीवन के महायुद्ध में शराघातों को झेला हैं,
भेद न सका कोई मेरे संघर्षशील कवच को।
-दिलखुश मीना #Internationalfamilyday
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

जीवन के तरकश में खत्म न होने देना सकारात्मक शरों को,
ऐसा होने पर अक्सर लोग जिंदगी से जंग हार जाते हैं।
-दिलखुश मीना #meditation
4ec544cb60be766a133b6959039bcb44

Dilkhush Meena

गुजरे थे हम इस पथ से पैदल ही,
दादा जी बहलाते हुए मंज़िल तक ले गए।
-दिलखुश मीना #missing_thse_days
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile