Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonammourya2887
  • 32Stories
  • 1Followers
  • 319Love
    41Views

Sonam Mourya

simple

  • Popular
  • Latest
  • Video
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

White एक दौर था जब ना कोई गम था, न कोई शिकायत थी, न कोई जिम्मेदारी थी और न ही कोई टेंशन थी।
 और जो पास था,वो सबसे अनमोल था और वही सब कुछ था, मानो उनमें ही सुकून था।
वो थे मेरे सबसे प्यारे दोस्त, ना जाने कब वो वक्त गुजरा और सब बिछड़ गए।
और जबसे दूर गए, जिंदगी में जो कुछ नही था वो सब आ गए, पर जो सब कुछ थे वो चले गए।
जिंदगी से सुकून चला गया और आज तक मुझे ऐसा कोई ना मिला जो तुम्हारी कमी पूरी कर सके।
I miss you so much 🥺🥺

©Sonam Mourya #Friendship
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

White आज फिर एक नाकामयाब प्रेम विवाह की कहानी सुनी,
और लोग कहते है लव मैरिज करनी चाहिए क्योंकि किसी अनजान के साथ जिंदगी नही गुजारनी पड़ेगी।
पर वो अनजान लाख गुना अच्छा है, उस जान से जो पहले अच्छाई का मुखौटा पहनके पूरी जिंदगी तबाह करने का हुनर जानता हो।

©Sonam Mourya #Couple
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

खूबियां मुझमें भी कूट कूट कर भरी है।
पर अपनों की वजह से आज सही मुकाम पर नही हुं।

©Sonam Mourya #boatclub
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

लोगों की चालाकियां तो देखो,
प्यास से तड़प रहे इंसान को,
चुल्लू भर पानी का सहारा देकर,
खुद को महान दिखाने का दिखावा करते है।

©Sonam Mourya #truecolors
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

एक फैक्ट की बात बताऊं
ये जो लोग ज्ञान की बाते या कोई मोटिवेशनल थॉट्स स्टेटस पर लगाते है ना,
इसे कोई नहीं देखता सब इग्नोर करके आगे बढ़ते है।
लेकिन जब भी हम अपनी कोई पिक या फैमिली की या दोस्तो की पिक लगाते है, तब लोग स्टॉप करके इस फोटो को जूम कर कर के देखते है।
वो इसलिए ताकि वो लोग हमे और हमारी लाइफ को जज कर सके।
मानो या ना मानो सच यही है।

©Sonam Mourya #mobileaddict
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

every one is change according to their selfishness.

©Sonam Mourya #Problems
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

अरे कहां गए वो बाबा धीरेंद्र शास्त्री जो लोगो का भविष्य बताते है?
जिनका सीधा संपर्क भगवान से है,
जिन्हे सब पहले से मालूम हो जाता है।
इतना बड़ा ट्रेन हादसा हो गया क्या तब पता नहीं लगा?
क्यो नही बताया सरकार को की ट्रेन हादसा होने वाला है?
तब कहा गया था उनका भगवान और उनकी शक्तियां?
क्यों नहीं रोका उन्होंने हजारों लोगों की जान जाने से?
अब भी इन अंधभक्तो की आंख नहीं खुलेगी।
अब नहीं कोई सवाल करेगा।
अब नहीं कोई बाबा के गुणगान गाएगा।
सवाल करने पे बाबा के बेतुके जवाब पे भी अंधभक्त जय जय कार करेगे।
बस इन्हे हिंदू राष्ट्र का झंडा लहराना है। 
और ऐसे पाखंडी बाबाओं को अपना गुरु बनाना है।
अरे अब तो जाग जाओ अंधविश्वास से उठकर सच को अपनाओ।

©Sonam Mourya #RepublicDay
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

मसला सिर्फ ये नहीं कि एक 20 साल के दरिंदे ने एक 16 साल की मासूम की बेरहमी से सरे आम हत्या की।
बल्की मसला ये भी है कि "सरे आम" हत्या की, बेकौफ होकर लोगो की भीड़ में उसने जुर्म किया।
मतलब हमारा समाज इतना गिर चुका है कि अब गुनाहगार को कोई डर नहीं और बेगुनाह का कोई मददगार नहीं।
अब बेटियां लोगो की भीड़ में भी सुरक्षित नहीं।
हम एक ऐसे समाज में जी रहे है, जहां लड़की के चरित्र पे सवाल उठाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा जाता। तब चीख चीख के चिल्ला k उसका चरित्र हनन किया जाता है।
और यही समाज चुप हो जाता है गूंगा हो जाता है अपाहिज हो जाता है, जब उस लड़की को कोई दरिंदा बेरहमी से सारी हदें पार करके मौत के घाट उतार देता है।
और मामला यहां ही खत्म नही होता, मौत के बाद ये नहीं देखा जाता मारने वाले की मानसिकता क्या थी? आगे हम कैसे इन जैसे से लड़े? कैसे हम हमारे समाज की बेटियों को मजबूत बनाए? बल्कि एक नया मुद्दा मिल जाता है कुछ बेवकूफ चूतियो को धर्म के नाम पे लव जिहाद बनाने का।

©Sonam Mourya #Silence
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

हम सबको यही लगता है कि यार दुनिया बहुत मतलबी है।
मैं सबके साथ अच्छा रहता हु,
सबका भला करता हु।
फिर भी लोग मेरे साथ गलत ही करते है।
जैसा आप अपने लिए सोचते हो वैसा सभी सोचते है।
सब अपनी नजरों में सही है।
कोई गलत नहीं है।
सबको यही लगता है मेरे साथ ही गलत होता है।
मैं किसी के साथ गलत नहीं करता।
इसमें न हम गलत है न लोग
गलत हमारी सोच है।
हमारी उम्मीद हमारे दर्द का कारण होती है।
हम लोगो से उम्मीद करते है कि जैसा मैं हु वैसे सब रहे
पर ऐसा नही होता है।
यही सबसे बड़ी गलती है कि आप इस उम्मीद में जी रहे होते है कि आगे वाला इंसान आपके सोच की तरह आपके साथ व्यवहार करे और जब वो इंसान आपकी उम्मीद के हिसाब से बर्ताव नही करता है, तो आपको वो इंसान गलत और मतलबी लगने लगता है।
किसी के गलत करने से हमारा गलत नहीं होता।
गलत तभी होता है, जब हम अपने दिमाग में ये बैठा लेते है कि दुनिया मेरे साथ गलत कर रही है।

©Sonam Mourya #Silence
4f7e20de241657f4edbc9826274ce626

Sonam Mourya

पहले मैं भी माफ़ कर दिया करती थी।
बातो को भूल जाया करती थी।
पर अब मैं वैसी नहीं,
पत्थर मुझे लोगो ने और उनकी हरकतों ने बनाया है।
क्युकी अच्छे लोग हमे कहा अच्छे लगते है?
जो होते है दोगले वही तो सच्चे लगते है।
मीठा झूठ हमारे मन को भाता है।
कड़वा सच हमे कहां रास आता है?

©Sonam Mourya #Missing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile