Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5657889987
  • 37Stories
  • 487Followers
  • 1.6KLove
    14.0LacViews

दक्ष आर्यन

मैं रहता हूँ एक अलग जहां उस जहाँ का जाने क्या है नाम

https://merisochmeranajriya.wordpress.com/author/merisochmeranajriya/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

Unsplash जिस रास्ते की लिए कदम बने 
उस रास्ते कभी चले ही नहीं 
गलत रास्ता चुनकर 
उसमे गवाई है सारी उम्र 
अब जो चंद बची है साँसे वो ढूंढ़ रही मुकाम नया
होंसले आज भी जवां है पर वो रास्ता है कहाँ 
ढूंढ रहा है वज़ूद मेरा

©दक्ष आर्यन #Book 
#रास्ता #nojohindi
506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

White बर्बाद कर लिया खुद को
आबादगी की अब गुंजाईश ही नहीं
मेरी फसल सलामत रहे हमेशा 
इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही नहीं
मै राख़ हो जाऊ भी तो क्या
हवा मैं तो घुल जाऊंगा 
इस हवा के जरिये ही सही 
तेरी खैर रख पाउँगा 
मैं राख़ मे मिल जाऊंगा!

©दक्ष आर्यन #sad_quotes
506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

White दिल्ली वालो 
सिर्फ आज का दिन है आपके पास 
आप अपने देश के हालात बदलने का सामर्थ रखते हो 
आज वोट जरूर करें 
यह वोट आपका महज़ एक वोट नहीं 
आपकी आवाज़ है आपका बल है 
आपका अधिकार है 
और यह अधिकार आपसे कोई छीन नहीं सकता 
तो जाइये सच के लिए वोट कीजिये 
जो आपके परिवार आपके लिए रोजगाऱ 
हर घड़ी जो खड़ा हो आपके लिए तैयार 
उसे वोट कीजिये 
ख़राब हालातो पर चोट कीजिये 
जाइये वोट कीजिये 🙏

©दक्ष आर्यन
  #election_2024 

#DelhiElections2024 #delhi #25may2024
506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

कौन से रंग की तुम्हे जरूरत 
सब रंग यहां पर मिलते है
अपना हो या गैर हो कोई 
यहाँ सब ही रंग बदलते है

©दक्ष आर्यन
  #Holi यहाँ सब ही रंग बदलते है

#Holi यहाँ सब ही रंग बदलते है #न्यूज़

506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

सब आँखों देखा हाल जो है
उन्हें पिरोके शब्दों में तुकबंदी करके लफ़्ज़ों में 
कभी हिंदी डगर पे चलते है कभी उर्दू राह पकड़ते है
उम्मीदें कुछ बदलने की है कुछ लिखके कुछ संवरने की है
हर हर्फ़ ज़ुबाँ भी खोलता है कलम कई भाषा बोलता है
कवि या शायर वो होता जो राख से आग दडोलता है 
चिंगारी को जो हवा दे अहसासों को जो उड़ा दे
बहते दरिया में बहा दे जज़्बातों को भी ज़ुबाँ दे
नई सोच सिरहाने लगाके किताबी दुनियाँ में जीता है
शायर, कवि वो होता है जो लिखता रोज़ कविता है

©दक्ष आर्यन
  #WorldPoetryDay
#viral #poem #Poetry #Love #Shayari #Nojoto
506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

रौनके ख़ुद ही कैद की थी मैंने
अंधेरे को अहमियत देकर
अब पता चला उजाला मेरे हुनर में ही था

©दक्ष आर्यन
  #khoj
मेरे हुनर में ही था
#nonotohindi #Nojoto #Love #aarzoo

#khoj मेरे हुनर में ही था #nonotohindi Love #aarzoo #शायरी

506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

ग़म दर्द से दूर रहोगे
ख़ुद को ग़र मशरूफ रखोगे
पुरानी यादें आएँगी जरूर
पर उसकी कमी से और खिलोगे
ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे

©दक्ष आर्यन #Sands ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे

#Sands ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे #शायरी

506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

सपने देखे सपनो में जिए
पर हक़ीक़त करने के वास्ते कुछ भी न किये
उम्र भर मलाल रहा मंजील तक न पहुंचे
पर घर से तो निकले ही नहीं थे मंजील तक के लिए

©दक्ष आर्यन
  #Shadow मंजील तक के लिए

#Shadow मंजील तक के लिए #विचार

506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

वाह री मौत तेरे क्या कहने
फूल बने है तेरे गहने
सब दुख चिंता से दूर हुआ तू
दर्द कोई न पड़ेंगे सहने
वाह री मौत तेरे क्या कहने

सिर्फ एक दिन जी भर कर रो लिया जाता है
दूजे दिन तस्वीर लगाकर दुख जताया जाता है
तीजे दिन खूबियों की बातचीत होती है
चौथे दिन तो जमा पूंजी का हिसाब लिया जाता है
यही जिंदगी का खाता है जब बंद किया जाता है
जाने कितने नॉमिनी का नाम नज़र आता है
सब भूल जाते है रिश्तेदार और भाई बहने
वाह री मौत तेरे क्या कहने

©दक्ष आर्यन #stilllife वाह री मौत तेरे क्या कहने

#stilllife वाह री मौत तेरे क्या कहने #समाज

506773b0d7ab24012f2765676060fa7e

दक्ष आर्यन

गए कहाँ थे राम कभी
श्री राम बसें है कण कण में
श्री राम तो हर हृदय में है
श्री राम यहाँ हर जन जन में
बस खोज सको तो खोजो तुम
राम है या रावण मन में

©दक्ष आर्यन
  #NojotoRamleela
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile