Nojoto: Largest Storytelling Platform
jhamadamclasses1982
  • 54Stories
  • 16Followers
  • 828Love
    2.9KViews

jha madam Classes

अध्यापिका

  • Popular
  • Latest
  • Video
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

Suman Jha 
अश'आर

तेरी निग़ाहों की शफ़्क़ देखी नहीं जाती 
अल्लाह कुछ क़रम इस ना-चीज़ पर हो

- सुमन झा 'माहे'

©jha madam Classes
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

White इक दीवाली ऐसी भी 
*******************
जिन्हें  भूलने में  मुझको जमाने लगे हैं
वहीं  आज  फिर  याद आने  लगे  हैं ।

च़िरागों से कह दो कहीं और रौशन हो 
ये अंधेरे  मुझे अब  रास आने लगें हैं।

रोशनी  से  कैसी  शिक़वा  शिक़ायत 
अंधेरे ख़ुद वजू़द अपने छिपाने लगे हैं।

तुम्हारी  जिंदगी में  उजाले  मुबारक
स्याह अंधेरे मुझे अब लुभाने लगे  हैं।

वीरान इस दिल में दिये जलाये  कैसे
अश़्क पलकों पे झिलमिलाने लगे हैं।

नकोई राह न मंजिल न सफ़र अपना
रस्ते के जलते दिये हम बुझाने लगे हैं।

तेरे लौट आने की उम्मीद दिल में कहीं 
चौखट पेआस का दिया लगाने लगे हैं। 

 लुटा कुछ इस कदर  मुझे ओ बेख़बर
 च़राग नहीं  हम दिल  जलाने  लगे  हैं।

 मेरी बेबसी का आलम जो पूछे कोई 
 अश़्कों से भींगी पलकें छुपाने लगे हैं। 

है रोशनी में जो उन्हें अंधेरे का इल्म कहां
"माहे"जलते  च़िराग  जो  बुझाने लगे हैं ।

सुमन झा "माहे" गोरखपुर 
३१/१०/२४

©jha madam Classes #happy_diwali
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

White इक दीवाली ऐसी भी 
*******************
जिन्हें  भूलने में  मुझको जमाने लगे हैं
वहीं  आज  फिर  याद आने  लगे  हैं ।

च़िरागों से कह दो कहीं और रौशन हो 
ये अंधेरे  मुझे अब  रास आने लगें हैं।

रोशनी  से  कैसी  शिक़वा  शिक़ायत 
अंधेरे ख़ुद वजू़द अपने छिपाने लगे हैं।

तुम्हारी  जिंदगी में  उजाले  मुबारक
स्याह अंधेरे मुझे अब लुभाने लगे  हैं।

वीरान इस दिल में दिये जलाये  कैसे
अश़्क पलकों पे झिलमिलाने लगे हैं।

नकोई राह न मंजिल न सफ़र अपना
रस्ते के जलते दिये हम बुझाने लगे हैं।

तेरे लौट आने की उम्मीद दिल में कहीं 
चौखट पेआस का दिया लगाने लगे हैं। 

 लुटा कुछ इस कदर  मुझे ओ बेख़बर
 च़राग नहीं  हम दिल  जलाने  लगे  हैं।

 मेरी बेबसी का आलम जो पूछे कोई 
 अश़्कों से भींगी पलकें छुपाने लगे हैं। 

है रोशनी में जो उन्हें अंधेरे का इल्म कहां
"माहे"जलते  च़िराग  जो  बुझाने लगे हैं ।

सुमन झा "माहे" गोरखपुर 
३१/१०/२४

©jha madam Classes #happy_diwali
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

White “अब हम भी जी रहे हैं कोई बहाना किये बग़ैर,

उसके बग़ैर..,उसकी तमन्ना किये बग़ैर।”

©jha madam Classes #happy_diwali
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

White आंखों के कोरों पर ठहरे हुए आंसू,
बताते हैं कि असहनीय दर्द मात्र
सहा गया , कहा नहीं गया।

©jha madam Classes #diwali_wishes
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

आज माता रानी का आठवां दिन........

हे माता रानी____
बची खुची सांसें ले मैं क्या चाहूंगी 
मरकर जब मैं तेरे पास आऊंगी
तो  मैं करूंगी बराबर सारे हिसाब
और तब तुम्हें देना ही होगा जवाब।
बोल_____
क्युं मेरे आंखों में चिर नमी रह गई
मुझसे कहां और क्या कमी रह गई 
मेरी सेवा अराधना में जिस कारण 
तूने जला डाला मेरे दिल का किताब। 
क्या _____
लगता है सारे गांठ खुल जायेंगे
इसी एक जीवन में धुल जायेंगे
मेरे किए गए सारे  जन्मों के पाप
देना तो पड़ेगा ही तुम्हें मुझे जवाब।

सुमन झा "माहे "

©jha madam Classes #navratri
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

White आज माता रानी का सातवां दिन.........

मां तो मां होती है बिना कहे सब समझ जाती है
फिर मेरा अनुरोध , मेरा बिलखना क्यों नही।

माना किस्मत मेरी खोटी है और तू मुझसे रूठी है
बिगड़ी बनाने वाली मैया मुझे संवारना क्यों नहीं।

©jha madam Classes #sad_quotes
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

मां तो मां होती है बिना कहे सब समझ जाती है
फिर मेरा अनुरोध , मेरा बिलखना क्यों नही।

माना किस्मत मेरी खोटी है और तू मुझसे रूठी है
बिगड़ी बनाने वाली मैया मुझे संवारना क्यों नहीं।

©jha madam Classes #navratri
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

आज तीसरा दिन. ..........

मैंने अपना बेटा खोया  तू भी मुझको खोई है देखा जब तेरे चेहरे को तू तो खोई -  खोई है।

ना मेरा सहारा दुनिया में तेरे सिवा कोई  माता किससे करूं गुहार दिखता यहां ना अब कोई है।

©jha madam Classes #navratri
514b4d8a0528000598fed15f77cbdcfd

jha madam Classes

आज नवरात्रि का चौथा दिन............

बतला भी दे तू किस बात से रूठी है हे,जगजननी आखिर मैं तेरी बेटी हूं,
मेरे आंचल को तुमने सूना कर दिया
वो मेरा नहीं मां बल्कि तेरा बेटा था 
मैं अबला दुखियारी दर-दर  की मारी
बोल क्या करूं, कहां ढूंढूं किससे पूछूं।

©jha madam Classes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile