Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9575978196
  • 153Stories
  • 140Followers
  • 1.6KLove
    4.5KViews

Nitin Arya Muntzir

song writer , Quat's and shayri

www.muntzirshayri.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

White एक रिश्ते में टिकते क्यों नहीं हो? 
इतने सस्ते हो, फिर बिकते क्‍यों नहीं हो ?
प्यार,अदब,तहजीब,सलीका,ये ढोंग क्यों ? 
तुम जैसे हो वैसे दिखते क्यों नहीं हो?

©Nitin Arya Muntzir
  #love_shayari
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

White मां
****
मां तो हर परछाई में रहती एक दिवस में बंधी नहीं
मां के बिना सांस ना चलती अलग कभी वो हुई नहीं।।
मां है तो मानव का तन है जन्म मृत्यु तक साथ रहे
एक दिवस में मां मत बांधो क्यों अपना अपमान सहे।।
सुबह जगाने से लेकर लोरी गा हमें सुलाती है मां
अपने हाथों से कौर खिला उदर मेरा भर देती मां।।
दफ़्तर से जब घर आता फिर मुझको गले लगाती मां
मेहनत से थक जाऊं गर प्यार का मरहम लगाती मां।।
कोई यदि विपदा आ जाती तो विपदा को हर लेती मां
मेरे हरदम साथ में रहती मुझको सदा हंसाती है मां।।

©Nitin Arya Muntzir
  #mothers_day
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

तुम याद करोगे ना
 तुम याद करोगे ना
सुबह शाम करोगे ना
तुम याद करोगे ना..!
मैने छोड़ा है तुमको पर हाँ 
 इश्क किया और मेरे हिस्से में अंधियारा हर रोज हुआ 
जब तुम जानोगी मेरी हकीकत तो आबाद करोगे ना
 पर तुम याद करोगे ना..!
 बस इश्क़ किया है तुमसे ये गलती हमारी है 
ये खेल नहीं किस्मत का, ये मर्ज़ी भी तुम्हारी है 
तुम बेमतलब सा इश्क
फिर एक बार करोगे ना
पर तुम याद करोगे ना..!

©Nitin Arya Muntzir
  #hibiscussabdariffa
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

White मुक्कमल इश्क़ की 
तलबगार नहीं हैं ये आँखें

थोड़ा थोड़ा ही सही 
पर हर रोज़ चांद का दीदार चाहतीं हैं..!

©Nitin Arya Muntzir
  #Moon
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

White ना मिले ज़रिया कोई, ना दिखे रस्ता कोई,
 छिन गया हो जैसे , मुझसे मेरा हिस्सा कोई। 
टूट कर बिखर गए, मेरे सामने सपने मेरे, 
हारकर पतझड़ से जैसे , पेड़ हो झड़ा कोई।
 ना कहो दरिया मुझे , जो गहरी आँखें नम मेरी, 
मैं उसी दरिया में डूबा, गुम चुका कतरा कोई।
 हर पत्थर से ठोकर लगी , धक्का मिला हर शख्स से,
 टूटा हूँ इतनी बार कि खुद , हूँ रह गया टुकड़ा कोई। 
सच है इतना कड़वा कि, जो मर मिटा मैं आज ही, 
भूल जाएगा ये जहां , था ऐसा भी इंसां कोई।

©Nitin Arya Muntzir
  #N_writes
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

इतनी नाराज़गी, इतना रूठना ठीक नही 
हालाँकि मेरा तुमसे ये कहना , ठीक नही,
 ठीक नही है रिश्ते अब तेरे मेरे दरमियाँ पर
 जमाना देखे ये तमाशा ठीक नही ,
बिखर चुके हर एक मोती तेरे मेरे बंधन के 
व्यर्थ मे अब अफ़सोस जताना ठीक नही,
 समझ सके न तुम हमको ये समझे हम देरी से 
बेवजह मे अब तुम पे ये आरोप लगाना ठीक नही,
 मिले यदि एक मौका और सब कर दूंगा ठीक मैं 
बस ख्याली पुलाव है इसे पकाना ठीक नही,
वक़्त ही जाया होना है नितिन और तो होना कुछ नही 
जाने वाली जा चुकी है अब उसे बुलाना ठीक नही..!

©Nitin Arya Muntzir
  ठीक नहीं

ठीक नहीं #Poetry

51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

Black Tu wadiyo si lage mujhe yuhi
tujhe takta rahu
Akele baith teri yadon ke sath
hasta rahu
Tu aayegi milne mujhse mere
khwabon me kabhi
Or bs yahi sochke mai puri
raat jagta rahu..!

©Nitin Arya Muntzir
  #love
#life
#for 
#Partner

love life #for #Partner

51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

टूट जाए तो फ़िर कभी खनकती नहीं,

लड़कियां भी तो चूड़ियों जैसी होती हैं!!!

©Nitin Arya Muntzir
  #chudiya
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

लाएंगे कहां से हम इफ़्तिराक़ का हौसला ,

क्यों इस क़दर मेरे करीब आ रही हो तुम...

* इफ़्तिराक़ - जुदाई.

©Nitin Arya Muntzir
  #girlfriendproposeday
51b226063664fd5d7b22fe5730487e8b

Nitin Arya Muntzir

तुम गुज़ार ही लोगे ज़िन्दगी

हर फन में माहिर मालूम पड़ते हो,

पर मुझे तो कुछ भी नहीं आता

इक तुम्हे चाहने के सिवा.!

©Nitin Arya Muntzir
  #Luminance
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile