Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhanrajprajapati5361
  • 32Stories
  • 67Followers
  • 275Love
    0Views

Dhanraj Prajapati

Student

  • Popular
  • Latest
  • Video
52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

था मैं नींद मे और मुझे इतना सजाया जा रहा था
बड़े ही प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था

ना जाने चल रहा था कौनसा खेल मेरे घर में
बच्चों की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था

था पास मेरा हर अपना उस वक्त 
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था 

जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहों से 
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था 

मालूम नहीं क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोता हुआ देख कर 
जोर जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था 

कांप उठी मेरी आत्मा वो मंज़र देख कर 
जंहा मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था 

जो हाथ कभी मेरे गालों को सहलाने के लिए रखे थे 
उन्हीं हाथो से ही आज मुझे जलाया जा रहा था

#DHANRAJ #last_ride
52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

इस फरेबी दुनिया में
मुझे दुनियादारी नहीन आती

झूठ को सच साबित करने की
मुझे कलाकारी नहीं आती

सुर्खियों में बने रहने की
मुझे चाटुकारी नहीं आती

जिसमें सिर्फ मेरा हित हो
मुझे वो समझदारी नहीं आती

शायद मैं इसीलिए पीछे हूँ
मुझे होशियारी नहीं आती

बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी 
मगर यारो मुझे गद्दारी नहीं आती

#DHANRAJ #depression
52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

धड़कन बनती फिर दिल है बनता
कुछ अंदर बनता कुछ बाहर बनता

नदियाँ जब आपस मैं है मिलती 
तब कंही जाकर सागर है बनता

फिर भी क्यो प्यास पुरानी है
हर कोई  यही तो आकर प्यासा बनता

कोई किस्मत में लिखकर लाता है सब कुछ
तो कोई ठोकर खाकर ठाकुर बनता

मेरा मतलब है जो कुछ भी बनता
वो इसी दुनिया मे आकर बनता

शब्दो मे कंहा रस होता है जनाब 
ये तो गले की मेहरबानी से ही गीत है बनता

#DHANRAJ #RaysOfHope  Aanchal
52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

किसी ख्वाब से वादा मेरा आधा ही रह गया
दिल मे कम, दर्द आँखो में ज्यादा ही रह गया

ऐसा नही के वो मुझे अजीज नही था
उसकी हर जीत में मैं कहीं हारा सा रह गया

ये मेरी या न जाने उसकी खुशनसीबी है
बन के उम्मीद मैं फलक पे सितारा सा रह गया

रिश्ता जो भी हो उसकी यहाँ सच्चाई यही है
उसमे और मुझमे  कुछ बाकी सा हमारा रह गया

तमन्नाओ का जबसे समंदर बना हूँ 
मैं अपनी ही प्यास में कहीं खारा सा रह गया

#DHANRAJ #peace  Aakansha Rathore Pavan Soni.  Avantika A Suman Zaniyan Aanchal

#peace Aakansha Rathore Pavan Soni. Avantika A Suman Zaniyan Aanchal #story #DHANRAJ

52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

खुद अपनी परछाई से डर रहा हूँ 
अब धूप में जाने से भी सहम रहा हूँ मैं 

चांद पर रहने का सपना देखा था कभी
अब ज़मी पर भी नहीं जी पा रहा हूँ मैं 

आईनें में देखकर अपनी शकल से डर गया
खुद काे अब भी कहां पहचान पा रहा हूँ मैं 

खाेद कर गड्डे खड़ा था सबकाे गिराने के लिये
गिर गया हूँ खुद अब चिल्ला रहा हूँ मैं 

कुछ इशारे कबसे कर रही थी ये हवायें बार-बार
देख कर भी अनदेखी कर रहा हूँ मैं

सब कुछ था मेरे पास सिवाय फुर्सत के 
आज फुर्सत मिलने पर भी जाने क्यों घबरा रहा हूँ मैं 

#DHANRAJ #main  Pavan Soni.  Aanchal

#main Pavan Soni. Aanchal #Life_experience #DHANRAJ

52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

झूठ भी बोलना पड़ता है सच भी छुपाना पड़ता है 
जिंदगी जीने के लिए हर रिश्ता अपनाना पड़ता है 

शरीफ लोगों को जीने कहा देते हैं लोग 
कभी कभी जीने के लिए बुरा बन जाना पड़ता है
 
ये जिन्दगी है जनाब 
यहां मुस्कराकर भी दर्द छुपाना पड़ता है


#DHANRAJ #jindgi Pavan Soni.  Aanchal

#jindgi Pavan Soni. Aanchal #DHANRAJ

52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे कर्ज़दार रहने दो

वो आँखें जो छलकती हैं ग़म में, ख़ुशी में मेरे लिए
उन सभी आँखों में सदा प्यार बेशुमार रहने दो

मौसम लाख बदलते रहें आएँ भले बसंत-पतझड़
मेरे यारों को जीवन भर यूँ ही सदाबहार रहने दो

महज़ दोस्ती नहीं ये बगिया है विश्वास की
प्यार, स्नेह के फूलों से इसे गुलज़ार रहने दो
   
वो मस्ती, वो शरारतें न तुम भूलो न हम भूलें
उम्र बढ़ती है ख़ूब बढ़े जवाँ ये किरदार रहने दो

#DHANRAJ #dosti Aanchal Pavan Soni.

#Dosti Aanchal Pavan Soni. #poem #DHANRAJ

52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

तू अपनी खूबियां ढूंढ
कमियां निकालने के लिए तो लोग हैं

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख
पीछे खींचने के लिए तो लोग हैं

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख
नीचा दिखाने के लिए तो लोग हैं|

अगर बनानी है तो यादें बना
बातें बनाने के लिए तो लोग हैं

भरोसा रखना है तो खुद पर रख
शक करने के लिए तो लोग हैं

खुद की अलग पहचान बना
भीड़ में चलने के लिए तो लोग है

तू कुछ करके दिखा दुनिया को
तालियां बजाने के लिए तो लोग हैं

              #DHANRAJ #log_hai
52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं 
तू बुलाती रहे मेरी माँ और मैं आता रहूं 

बैठकर तस्वीर के तेरी  मैं सामने रिझाऊं तुझे
कुछ तेरी सुनु कुछ अपनी भी दिल की सुनाऊँ तुझे 
हाल ए दिल के ज़ख़्म मैं दिखाता रहूं
तू बुलाती रहे मेरी माँ और मैं आता रहूं 

एक तू ही तो है जो सब जानती क्या है दिल में मेरे 
दूर तूने किया तो मैं जी न सकूंगा एक पल भी तेरे 
ज़िन्दगी तेरे दर पे बिताता रहूं 
तू बुलाती रहे मेरी माँ और मैं आता रहूं 

तेरा मेरा ये रिश्ता सदा माँ यूँ ही चलता रहे 
मुझको प्यार तेरा सदा माँ यूँ ही मिलता रहे 
तुझको अपने जयकारों से  रिझाता रहूं 
तेरे दरबार को यूँ सजाता रहूं 
तू बुलाती रहे मेरी माँ और मैं आता रहूं 

              #bhakt_dhanraj #maa  Avantika A Aakansha Rathore Pavan Soni.  Suman Zaniyan Aanchal

#maa Avantika A Aakansha Rathore Pavan Soni. Suman Zaniyan Aanchal #Life_experience #bhakt_dhanraj

52810067ed37a498bb8964a1bdc9e4fb

Dhanraj Prajapati

डरते थे कभी तन्हाई से बीमार न पड़ जायें
अब महफ़िलो से ख़ौफ़ है कि रोग न ले आये

ना जाने कैसी गुश्ताखी हम कर गये
कि चेहरे पर नक़ाब लगाने पड़ गये

इस घुटन से कब निकल पाएँगे
खुली हवा में साँस कब ले पाएँगे

उन्हें शिकायत है कि घर पर नहीं मिलते है
अब हैं तो वो घर के पास भी नहीं फटकते है

कोरोना हमारा क़ीमती ख़ज़ाना ले गया
दोस्तों के साथ बैठे जैसे ज़माना हो गया


#DHANRAJ #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile