मौत ही थी...आ.आ जाती...क्या फर्क पड़ता है...
मर मर के ही जी रहे थे उनकी यादों में ...
आज मर ...ही जाते ...क्या फर्क पड़ता है. #शायरी
suresh chouhan
मीठा सा दर्द लगता है उसे अपने बच्चे की लातों में
कहा से लाओगे वो स्वाद जो होता है माँ के हाथों में
तुझे खिलाने के खातिर वह खुद रही भूखी कई रातों में
ये कर्ज नही बंया कर पाओगे ज़िन्दगी के बही खातो में
#मां Shivani Keshari Abdullah Qureshi Kavi Nitin Nitish Saurabh Tiwari K@nishk #शायरी
suresh chouhan
थक चुकी हूं मां इन दरिंदो से
मेरा कसूर क्या था ये सवाल आज फिर दिल में दहल उठा है...
खुदा से आस थी पर शायद आज वो भी मेरी किस्मत से रूठा है...
पापा आप ने चुना है तो ये गलती फिर कैसे हुई ....
ये आपका बनाया अटुट रिश्ता आज कैसे इस कदर टुटा है...#duniyadari#शायरी
याद आयेंगे लॉकडाउन वो दिन... साथ थे दो भाई एक बहिन...😊
वो बिना कहे एक दुसरे की बातों को समझना...
वो रूठ जाते तो कैसे भी करके उनको मनाना..
हर पल हर लम्हा कैसे भी करके उनको खुश रखना..
याद आयेंगे लॉकडाउन वो दिन... साथ थे दो भाई एक बहिन...😊
उनकी हर खुशी में खुद की खुशी ढुंढना...
उनके हर ग़म में खुद का मायूस होना... #शायरी
ये दिल के अंदरूनी जख्म हैं जनाब...
अब इस पर किसी वैद्य का असर नहीं होता...
वो इस हद तक हमें सजा दे चुके हैं कि..
अब हम पर किसी कैद का असर नहीं होता...
#Dil#Love Neha Dodiya Khan Perfect💞 Khushbu Neeraj Mishra Nikita
suresh chouhan
क्योंकि यहां लोग नकाब के पीछे अपना दर्द लिये घुमते है...#Dard#Love#nakab Khushbu khushi kumawat pooja negi# Shruti sharma anjali jain #शायरी