Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakhijha6797
  • 90Stories
  • 37Followers
  • 933Love
    17.9KViews

Rakhi Jha

koi mila nhi batein batane ko🥺.... isliye likhna suru kiya dard chhupane ko ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

अब किसकी कमी है मुझे, मैं बताऊं कैसे 
छीन गया जो मुझसे ,अब वो दिखाऊं कैसे ?
मेरी हंसी मेरी खुशी सब दिखावटी रह गई है अब 
टूटी हूँ मैं कितनी वो दिखाऊं कैसे ?

राह चलते भी पूछ बैठते हैं सब 
क्या गम है तुम्हें ?
अब ये उन्हें बताऊं कैसे !
इक आईने को ही खबर है सब मेरी 
अब अपनी आपबीती मैं सुनाऊं कैसे ??

©Rakhi Jha
  #dard
#life
#lifequotes
#nojohindi 
#nojota #Nojoto
#rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

सबकी खुशी देखी मैंने पर
 इक शख़्स पे खुद को वार दिया
शब्दों को तो छोड़ मेरे मौन को भी ना पहचान सका 
खामोश हो गई तो फिर सजा मुकर्र की उसने 
दर्द भी दिया और फिर रुस्वाई भी की उसने ॥

©Rakhi Jha
  #dard
#Nojoto
#nojohindi 
#life
#lifeexperience 
#rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

‍अंजान सी महफिल में कुछ अपनों ने बदनाम किया
राज उनके खोल दिए तो
 फिर चरित्र पर ही वार किया  ,

किया मौन अधरों को मेरी 
दिए शब्दों के जख्म अपार
सब कुछ छीन कर मेरा 
अब कर बैठे हैं मुझे बीमार॥

©Rakhi Jha
  #sad
#life
#lifequotes
#Feel 
#Broken 
#rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

हम ,दर्द बांटने निकले थे
रास्ते में किरायेदार मिल गये ।

हमदर्द मिला ना कोई 
हम खुद ही तलबगार बन गये ।

सोचा कह दूं अपनों से कि भारी है दिल मेरा 
पर कदम बढ़ाए तो आंसू छलक पड़े ।
याद दिलाया खुदको कि दर्द तो है उन्हें भी
अपना रोना रोया तो कष्ट होगा उन्हें भी,
अब कदमों को पीछे कर ले तू
होठों पर हंसी और दिल में दर्द दफन कर ले तू॥

©Rakhi Jha
  #Dard 
#Heart 
#SAD 
#Nojoto #rakhikumarijha 
#nojohindi
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

ये काली रातें ही तो मेरी गवाही में है 
रौशनी में तो मैं दोहरी किरदार जी रही हूँ  ।

नवरात्रि में पूज रहे हैं माँ दुर्गा को सब 
मैं अब भी खुद से ही आंखें चुरा रही हूँ  ।

किस्मतों में जो लिखा है वो होकर रहेगा ,
ये दुख, ये दर्द ,ये तकलीफ़ें बस मेरी है 
अब मैं इनसे अपना रिश्ता निभा रही हूँ  ।

दर -दर भटकने से किस्मत नहीं बदला करते 
इसलिए मैं अपने आज से कल को बेहतर बना रही हूँ ॥

©Rakhi Jha
  #navratri 
#special 
#maa 
#Durgapuja 
#Motivation 
#Nojoto 
#rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

हैं उदास से चेहरे मेरे अब,
सबसे किनारा कर लिया है।
बदलते देखा है इन आंखों ने मंजर कई,
अब खुद में ही बदलाव कर लिया है।

जो मेरे मुँह पे मेरे और तेरे मुँह पे तेरे हैं 
आज उनकी पहचान कर लिया है।
अब रुस्वा उनसे भी नहीं ,
जिनकी हरकतें ऐसी है
अब मैंने खुदको ही उनसे जुदा कर लिया है ॥

©Rakhi Jha
  #nojato #SAD 
#sad_feeling 
#sadquotes #self_respect 
#Self 
#Life 
#Life_experience 
#nojohindi  #rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

आसमाँ को पाने की चाहत में ,जमीं से दोस्ती तोड़ी है
आजकल अपने पैरों तक पर भरोसा नहीं 
फिर भी इक लम्बी उड़ान की सोची है ।
क्यों फूलों को चुनना , जब काँटों से दोस्ती अच्छी है
राह आसान हो तो मंजिल दूर भागती है
मुश्किलों में आखिर मंजिल मिल ही जाती है ।
काँटों से अब क्या शिकायत करना 
इसने तो हर बार ही सबक सिखाये हैं  ,
फूलों ने तो हर बार ही अरमानों को जल‍ाये हैं
ठोकरों से सीख लेकर अब हम आगे बढ़ आए हैं ॥

©Rakhi Jha
  #Motivation 
#motivation_for_life 
#motivational_quotes 
#Life_experience 
#lifequotes 
#nojohindi 
#Nojoto 
#rakhikumarijha
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

इक बात से आंखें भींग गयी
इक शख़्स जो ऐसे छोड़ गया ,
अब बस यादों में रहते हैं उनकी 
जब से वो मुंह मोड़ गया ।
कुछ यादें बेहद खास सी है
वो शख़्स दिल के पास ही है ,
खोया है फिर भी आस सी है
मानो वो मेरे पास ही है ।
मेरी कविताओं का वो सार ही है
वो शख़्स दिल के पास ही है ॥

©Rakhi Jha
  #SAD 
#sadquotes 
#तन्हाई 
#Life 
#Life_experience 
#difficulties 
#rakhikumarijha 
#Nojoto
5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

वक्त की जाल में कुछ इस तरह फंस रहे हैं हम
मंजिल की चाह में ही इधर उधर भटक रहे हैं हम
सामने हैं राह कई ,उसमें ही उलझ रहे हैं हम
मंजिल है दूर कहीं, सही राह की तलाश कर रहे हैं हम
पीछे छूटे पल अब भी बहुत सताते हैं 
अब भी उन यादों के गिरफ्त में हैं हम ॥

©Rakhi Jha
  #Time 
#Time⏳ 
#motivate 
#Motivational 
#Motivational_Stories 
#nojohindi 
#Nojoto

Time Time⏳ motivate Motivational Motivational_Stories nojohindi

5320f9e16266480cf40a8f30c7ce5362

Rakhi Jha

खुद की कहानी गढ़ रही हूँ मैं 
इक नया इतिहास रचना है।

उम्मीद है खुद के हौसले पर 
बस अपनी कलम पर भरोसा रखना है।

इक समय में जिसने भी नकारा है मुझे
उन सबको करारा जवाब देना है।

खुद के कदमों पर भरोसा रख
अब बुलंदियों को छूना है॥

©Rakhi Jha
  #nojohindi 
#Nojoto 
#rakhikumarijha
#Motivational 
#Study 
#motivate 
#SelfMotivation 
#self_love

nojohindi rakhikumarijha Motivational Study motivate SelfMotivation self_love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile