Find the Best rakhikumarijha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrakhi images with quotes, raksha bandhan images with quotes, independence day with rakhi images, raksha bandhan shayari for brother in hindi, rakhi quotes in hindi for brother,
Rakhi Jha
अब किसकी कमी है मुझे, मैं बताऊं कैसे छीन गया जो मुझसे ,अब वो दिखाऊं कैसे ? मेरी हंसी मेरी खुशी सब दिखावटी रह गई है अब टूटी हूँ मैं कितनी वो दिखाऊं कैसे ? राह चलते भी पूछ बैठते हैं सब क्या गम है तुम्हें ? अब ये उन्हें बताऊं कैसे ! इक आईने को ही खबर है सब मेरी अब अपनी आपबीती मैं सुनाऊं कैसे ?? ©Rakhi Jha #dard #life #lifequotes #nojohindi #nojota #Nojoto #rakhikumarijha
#Dard #Life #lifequotes #nojohindi #nojota #rakhikumarijha
read moreRakhi Jha
सबकी खुशी देखी मैंने पर इक शख़्स पे खुद को वार दिया शब्दों को तो छोड़ मेरे मौन को भी ना पहचान सका खामोश हो गई तो फिर सजा मुकर्र की उसने दर्द भी दिया और फिर रुस्वाई भी की उसने ॥ ©Rakhi Jha #dard #Nojoto #nojohindi #life #lifeexperience #rakhikumarijha
#Dard #nojohindi #Life #lifeexperience #rakhikumarijha
read moreRakhi Jha
अंजान सी महफिल में कुछ अपनों ने बदनाम किया राज उनके खोल दिए तो फिर चरित्र पर ही वार किया , किया मौन अधरों को मेरी दिए शब्दों के जख्म अपार सब कुछ छीन कर मेरा अब कर बैठे हैं मुझे बीमार॥ ©Rakhi Jha #sad #life #lifequotes #Feel #Broken #rakhikumarijha
#SAD #Life #lifequotes #Feel #Broken #rakhikumarijha
read moreRakhi Jha
हम ,दर्द बांटने निकले थे रास्ते में किरायेदार मिल गये । हमदर्द मिला ना कोई हम खुद ही तलबगार बन गये । सोचा कह दूं अपनों से कि भारी है दिल मेरा पर कदम बढ़ाए तो आंसू छलक पड़े । याद दिलाया खुदको कि दर्द तो है उन्हें भी अपना रोना रोया तो कष्ट होगा उन्हें भी, अब कदमों को पीछे कर ले तू होठों पर हंसी और दिल में दर्द दफन कर ले तू॥ ©Rakhi Jha #Dard #Heart #SAD #Nojoto #rakhikumarijha #nojohindi
#Dard #Heart #SAD #rakhikumarijha #nojohindi
read moreRakhi Jha
ये काली रातें ही तो मेरी गवाही में है रौशनी में तो मैं दोहरी किरदार जी रही हूँ । नवरात्रि में पूज रहे हैं माँ दुर्गा को सब मैं अब भी खुद से ही आंखें चुरा रही हूँ । किस्मतों में जो लिखा है वो होकर रहेगा , ये दुख, ये दर्द ,ये तकलीफ़ें बस मेरी है अब मैं इनसे अपना रिश्ता निभा रही हूँ । दर -दर भटकने से किस्मत नहीं बदला करते इसलिए मैं अपने आज से कल को बेहतर बना रही हूँ ॥ ©Rakhi Jha #navratri #special #maa #Durgapuja #Motivation #Nojoto #rakhikumarijha
Rakhi Jha
हैं उदास से चेहरे मेरे अब, सबसे किनारा कर लिया है। बदलते देखा है इन आंखों ने मंजर कई, अब खुद में ही बदलाव कर लिया है। जो मेरे मुँह पे मेरे और तेरे मुँह पे तेरे हैं आज उनकी पहचान कर लिया है। अब रुस्वा उनसे भी नहीं , जिनकी हरकतें ऐसी है अब मैंने खुदको ही उनसे जुदा कर लिया है ॥ ©Rakhi Jha #nojato #SAD #sad_feeling #sadquotes #self_respect #Self #Life #Life_experience #nojohindi #rakhikumarijha
Rakhi Jha
आसमाँ को पाने की चाहत में ,जमीं से दोस्ती तोड़ी है आजकल अपने पैरों तक पर भरोसा नहीं फिर भी इक लम्बी उड़ान की सोची है । क्यों फूलों को चुनना , जब काँटों से दोस्ती अच्छी है राह आसान हो तो मंजिल दूर भागती है मुश्किलों में आखिर मंजिल मिल ही जाती है । काँटों से अब क्या शिकायत करना इसने तो हर बार ही सबक सिखाये हैं , फूलों ने तो हर बार ही अरमानों को जलाये हैं ठोकरों से सीख लेकर अब हम आगे बढ़ आए हैं ॥ ©Rakhi Jha #Motivation #motivation_for_life #motivational_quotes #Life_experience #lifequotes #nojohindi #Nojoto #rakhikumarijha
Rakhi Jha
इक बात से आंखें भींग गयी इक शख़्स जो ऐसे छोड़ गया , अब बस यादों में रहते हैं उनकी जब से वो मुंह मोड़ गया । कुछ यादें बेहद खास सी है वो शख़्स दिल के पास ही है , खोया है फिर भी आस सी है मानो वो मेरे पास ही है । मेरी कविताओं का वो सार ही है वो शख़्स दिल के पास ही है ॥ ©Rakhi Jha #SAD #sadquotes #तन्हाई #Life #Life_experience #difficulties #rakhikumarijha #Nojoto
Rakhi Jha
हाल ए दिल अपना क्या सुनाएं हम दर्द हैं इतने ,आंसूओं को भी कैसे छुपाएँ हम । लोग कहते हैं वक्त के साथ संभल जायेगा सब, ये जो दौर चल रहा है ,इसे कैसे भुलाएं हम । अब अपनी नासमझी पर ही तरस खाते हैं हम वक्त के साथ कुछ बदलता नहीं बस उसकी आदत में पड़ जाते हैं हम ॥ ©Rakhi Jha #दर्द #Life_experience #Life_A_Blank_Page #SAD #lifequotes . #Motivaltional #motivate #rakhikumarijha
Rakhi Jha
हर रात मुझसे सवाल करता है इक तकिया है जो मुझसे बात करता है तन्हाई में अक्सर जिससे करती हूँ मैं सारी बातें , उन सारी बातों को वो सरेआम नहीं करता सच्चा दोस्त है वो मेरा मुझे बदनाम नहीं करता ॥ ©Rakhi Jha ये शायरी उनके लिये है जिनके पास उनको सुनने और समझने वाला कोई ना हो #तन्हाई #SAD #sadquotes #Life_experience #nojohindi #nojoto #rakhikumarijha
ये शायरी उनके लिये है जिनके पास उनको सुनने और समझने वाला कोई ना हो #तन्हाई #SAD #sadquotes #Life_experience #nojohindi nojoto #rakhikumarijha
read more