मन की भावों को अल्फ़ाज बनाकर पिरोना
मुझे बहुत सुकूँ देता है।।
905Stories
38.7KFollowers
24.4KLove
20.3LacViews
Popular
Latest
Video
Anjali Srivastav
वो भूल बैठे हमको ये हैरत की बात है।।
पर मेरी मुहब्बत तो इबादत की बात है।।
उनके दीदार के लिए तरसे हैं उम्र भर,
शायद यही तो मेरी ज़रूरत की बात है।।
अंजली श्रीवास्तव #कविता