Find the Best narendrabarodiya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutimages of narendra modi with quotes, how can i write a letter to narendra modi, essay on nar nari ek saman in hindi, bhagat singh ke nare in hindi, how can i write to narendra modi,
Narendra Barodiya
कैसा बुज़दिल हूँ मैं...?, कि मोहब्बतों में कभी मेरी शिकस्त न हुई..! तू आते-आते आती रही जाते-जाते जाती रही, उम्मीद मेरी पस्त न हुई..! मैं सूखे सहरा सा तू बहते दरिया सी तेरे छींटे तलक न मिले मुझे यूँ तो ये खुदा की मुझ पे इनायत न हुई..! मैं बार बार कहता रहा कौल है तेरी तेरा आना पल दो पल की भी हलचल न हुई मेरे महबूब की हुई ख़्वाबीदा मुझ पे इनायत, ख़्वाब था फकत हक़ीक़त न हुई ये ले मैं आ उलझा फिर मुझमें, इरादतन गैर-इरादतन तेरे बर'अक्स मुझसे साज़िश न हुई..! ©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #nazm #Nojoto #nojotohindi
#narendrabarodiya #nazm #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
दस्तक देता है दिल पर रह रह कर, इरादा क्या है..? मैं तेरे होने से भी डरता हूँ अब, जाकर भी क्यूँ तू जाता नही मेरे पास से, इरादा क्या है...?? मैं इत्मीनान से रहता हूँ तेरे बगैर भी, मेरा तुझ में मुझसे ज़्यादा क्या है..? हम से हम ही को तोड़ कर पूछते हो हाल हमारा, इरादा क्या है..? मेरे बदन से लिपटा रहता है इक दर्द अब, अब दर्द भला इससे ज़्यादा क्या है..?? हर रोज़ करता है तू मुझे एक नया ज़ख्म अता फिर मरहम लेकर भी आता है, इरादा क्या है...? ©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #writer #Shayar #Nojoto #nojotohindi
#narendrabarodiya #writer #Shayar #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
उसने इश्क़ का ज़िक्र किया, हदों सरहदों को तोड़ आया मैं, सामने खड़ी थी दुनिया दीवार बनके, अहल-ए-वतन छोड़ आया मैं..! मैं आवाज़ दे रहा था तुझे, यूँ कि तूने सुना नहीं, तू बे'खबर यूँ भी है कि तुझे मालूम नहीं मेरा मुस्तक़बिल छोड़ आया मैं..! तू भी ज़माने को रख ताक पे, के देख ज़माने को छोड़ आया मैं, मैं नमाज़ों में हूँ मैं पूजा में भी हूँ, फिर मोहब्बत की इन्तहा ये रही, के मंदिर मस्जिद को जोड़ आया मैं..! मुझे रास आयी मोहब्बत मेरी-तेरी कुछ इस कदर, मेरे अक्स-अक्स में तुझको निचोड़ आया मैं..! तेरे बर'अक्स मैं बोलूं भी तो क्या बोलूं...? दिल तुझे दे दिया, जां तुझे दे दी, मेरी जां मेरा साया तलक तुझमें छोड़ आया मैं..! ©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #Love #Poetry #Nojoto #nojotohindi
#narendrabarodiya Love Poetry #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
यार मैं ये कब कह रहा हूँ कि, कि मेरे हक में कोई दुआ करे..! तू मुझसे दुश्मनी निभा, तेरा बस चले तो तीर चला तू चाहे तो ज़ुबानी हमला करे..! मैं इश्क़ का पहला शहीद कहलाऊँगा, तेरी नज़रें मुझसे कभी राब्ता तो करे..! मैंने मंदिर देखे मैने मस्जिदें भी देखी, खुदा से कहो मेरे सामने आकर मुझे हैरां करे..! मैं गिर गिर कर उठता हूँ उठ कर फिर गिरता हूँ, मेरा महबूब जो मिले कहीं तो कहना ऐसा न करे..! तूने आँखों से क्या पिलाया मुझे कल रात...??? बता मुझे, के अब तलक हाल बेहाल हूँ, भाड़ में जाये ये दुनियादारी.... मैं नाज़नीन को अबके जमके नसीहत करूँगा आँखों पे पर्दा करे..! ©Narendra Barodiya #Nazm❤️ #narendrabarodiya #Shayar #nazm #Nojoto #nojotohindi
#nazm❤️ #narendrabarodiya #Shayar #nazm #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
मेरा मुझमें दिल नही लग रहा, मैं मुझसे मिलने को खड़ा हूँ, मैं तुझमें भी नही मिल रहा..! मैं जी भरके देख रहा हूँ तुझे..! ये मेरा कैसा जी है, तुझे देखके भी नही भर रहा..! मैं निहायत ही मतलबी इंसान हूँ..! तभी मैं किसी से नही मिल रहा..! मैंने रख दिया मेरा हाथ मेरे सीने पे, देखो न अब मेरा दिल नही मिल रहा..! मैं ही मैं हो गया हूँ मुझमें, मुझे ये अच्छा नही लग रहा..! कहीं तुम्हें जो रब मिले तो कहना, मुझे रब भी रब नही लग रहा..! मैं मेरी दस्तरस से टकराके लौट आता हूँ जो हर बार, क्या कहा...?? मैं अबके हो जाऊं तुम्हारा..?? यार मेरे मुझे ये वाजिब नही लग रहा..! ©Narendra Barodiya #narendrabarodiya #writer #Shayar #nazm #Nojoto #nojotohindi
#narendrabarodiya #writer #Shayar #nazm #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
मेरा निर्मोही हो जाना तय है मेरा खुद में खो जाना तय है तुम मुझे ढूंढ़ते रहो यहाँ वहाँ मेरा खुद में खो जाना तय है मेरा मुझ से मिलना तय है मेरा फूल सा खिलना तय है मेरा मुझ-सा हो जाना तय है मेरा मुझ में हो जाना तय है मेरा ये हो जाना तय है मेरा वो हो जाना तय है मेरा मेरी तेरी राहों में आना तय है मेरा मेरी बाहों में आना तय है ©Narendra Barodiya तो मतलब मेरा सब कुछ तय है..? 🤔✍️ #AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar #writer #Nojoto #nojotohindi
तो मतलब मेरा सब कुछ तय है..? 🤔✍️ #AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
शेर-ओ-ग़ज़ल-ओ नज़्मकारी का ये फ़न हमसे न पूछिये किस बात पर हुई अनबन हमसे न पूछिये पूछिये तो पूछिये सितमगर के सितम की इंतेहा ये गुल ए गुलज़ार क्यों है रौशन हमसे न पूछिये मेरी सफ़ में खड़े इन सफ़ेदपोशों को मेरा सलाम क्या है तुझमें तेरी ये शोखियाँ क्या है तेरा हुस्न हमसे न पूछिये अज़माईशों का ये दौर ज़रा लम्बा चलेगा बे'रहम क्यों है मौसम में गलन हमसे न पूछिये ©Narendra Barodiya नज़्म ❤️ #AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar #nazm #Mobbhat #Love #Romantic #nojotohindi
नज़्म ❤️ #AkelaMann #narendrabarodiya #Shayar #nazm #Mobbhat #Love #Romantic #nojotohindi
read moreNarendra Barodiya
मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छन रहा है, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप रहा है वो झाँक रही है अपने दुपट्टे से मुझे, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में पल रहा है उसने बाँध लिया है उसका दुपट्टा कमर से, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में तप रहा है उसने हौले से तक लिया है मुझे, मेरा इश्क़ अब उसकी आँखों से झलक रहा है उसके दुपट्टे ने जैसे थाम लिया है दुनिया को, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में साँसें भर रहा है तेरा शर्माना जान से मारेगा मुझे किसी रोज़, मेरा इश्क़ उसके दुपट्टे में छुप कर सब सुन रहा है तेरे ख़याल ने मुझे कतरा-कतरा, मेरा रोम-रोम, महका दिया है मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे में आहें भर रहा है तू मुझसे मेरी ये बेताबी, ये बेक़रारी का आलम न पूछ मेरे यार, मेरा इश्क़ तेरे दुपट्टे के आगोश में पिघल रहा है ©Narendra Barodiya मेरी दुपट्टे वाली माशूका ❤️🙈😍 #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Love #romance #Romantic #Shayari #nazm #Staytuned
मेरी दुपट्टे वाली माशूका ❤️🙈😍 #narendrabarodiya #Shayar #writer #nojotohindi #Love #romance #Romantic Shayari #nazm #Staytuned
read moreNarendra Barodiya
दिल दुखता है फकत दिल ही दिखाया नही जा सकता मैं दरिया हूँ, समंदर हूँ..? मैं क्या हूँ कि मुझमें समाया नहीं जा सकता मेरी लहरों से आ भिड़े हो तुम, डर गये..? डर कर खड़े हो तुम इक ये भी है सदाकत मेरी, के मेरी लहरों को डराया नही जा सकता मैं जैसा मैकश हूँ मुसलसल मेरा एहतराम करो मुझे सादे पानी सा बहलाया नही जा सकता तुम शहज़ादी, तुम मल्लिका-ए-हुस्न, तुम हो ताज, तुम ही हो महल मगर, मैं क्या करूँ यार..? मुझे महलों में ठहराया नही जा सकता..! ©Narendra Barodiya नज़्म ❤️ @Nojoto #narendrabarodiya #writer #Shayar #nazm #writing #Love #Passion #Nojoto #Love #RESPECT
Narendra Barodiya
मेरी दिल्लगी का सबब तुम क्या जानो मैं सबसे बुरा मैं सबसे ग़लत मैं सबसे अलग तुम क्या जानो..? मेरे कारवां में तुम यूँ ही शामिल होते गये मेरी ज़ेहनियत में क्या क्या छुपा है मेरी ज़ेहनियत में क्या क्या हुआ है तुम क्या जानो..? मेरा मुझसे त'आ'ल्लुकात पहले का सा नही रहा अब, तुम्हारी याद में मेरा हुआ है क्या क्या हाल तुम क्या जानो..? ©Narendra Barodiya नज़्म ❤️ #narendrabarodiya #Shayar #Shayari #nazm #writing #Love #Nojoto
नज़्म ❤️ #narendrabarodiya #Shayar Shayari #nazm #writing #Love
read more