Nojoto: Largest Storytelling Platform
sandeepkumarverm2790
  • 83Stories
  • 71Followers
  • 591Love
    1.3KViews

SandeepKumar Verma

खूनी शायर

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों की मोहब्बत का ए'तिबार न कर

©SandeepKumar Verma #Cassette
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

कितने चेहरे बदल रही दुनिया 
ख़ूब शातिर है मतलबी दुनिया 

तुम को धोखा नहीं मिला मतलब 
तुम को धोके में रख रही दुनिया 

एक आशिक़ उदास है फिर से 
या'नी फिर जीत ही गई दुनिया 

तू जिसे अपनी दुनिया कहता है 
वो बसा लेगी इक नई दुनिया 

सारी दुनिया में तू ही मेरा है 
तेरे होने से है मिरी दुनिया

©SandeepKumar Verma #Death
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

कहते है प्रेम का रंग बड़ा गहरा होता है

जिसको लगा है बस उसी को पता होता है
प्रेम अच्छे अच्छो को बदल देता है
सदा मुस्कराने वाले भी मुस्कराना भूल जाता है
पहले जिसे लोगो को मुस्कराने की वजह बतानी पड़ती थी
वही बाद में मायुष न होने के गवाही देता फिरता है
कहते है एक रोग है लाइलाज यह
एक बार लग जाए तो जीवन भर सजा देती है

कहते है जिसको यह हासिल हो जाए
खुशियों की सौगात सदा देता है
और रूक्मिनी का श्याम बना देता है
जिसे यह हासिल न हो मारे मारे फिरता है
और बस सबको दुआ देता फिरता है

©SandeepKumar Verma #Books
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

जब सुकून-ए-दिल की बात होती है,
तेरे संग गुजारी यादें साथ होती हैं!!

तेरे ख्यालों से शुरू होता है दिन,
तेरे ख्यालों पर खत्म रात होती है!!

पास तेरे होने से मुकम्मल ख्वाहिश होती,
मेहरबां मुझ पर सारी कायनात होती हैं!!

तेरी निगाहों में डूबकर ही जाना मैंनें,
आंखों से इश्क़ की शुरुआत होती है!!

असल जिंदगी में मिल नहीं पाते हैं हम,
मगर ख्वाबों में रोज मुलाकात होती है!!

©SandeepKumar Verma #MerryChristmas
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

बता ऐ अब्र मुसावात क्यूँ नहीं करता 
हमारे गाँव में बरसात क्यूँ नहीं करता 

महाज़-ए-इश्क़ से कब कौन बच के निकला है 
तू बच गया है तो ख़ैरात क्यूँ नहीं करता 

वो जिस की छाँव में पच्चीस साल गुज़रे हैं 
वो पेड़ मुझ से कोई बात क्यूँ नहीं करता 


मैं जिस के साथ कई  साल गुज़ार आया हूँ 
वो मेरे साथ बसर रात क्यूँ नहीं करता 

मुझे तू जान से बढ़ कर अज़ीज़ हो गया है 
तो मेरे साथ कोई हाथ क्यूँ नहीं करता

©SandeepKumar Verma #Heartbeat
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

प्यार में हर बात पर विचार होना चाहिए
छोटे से छोटा सपना भी साकार होना चाहिए

दुनिया को प्यार के काबिल बनाना है
तो अच्छी बातों का प्रचार होना चाहिए

नफरत को मिटाना सहज हो जाएगा
दिल की सरहदों का विस्तार होना चाहिए

उठा ले फायदा मजबूरों का जो कोई
सरेआम उसका बहिष्कार होना चाहिए

प्यार में सब कुछ बाद में कर लेना
पहले प्यार का इजहार होना चाहिए

देते वक्त तुम दर्द में रहो या ख़ुशी में
बस लेने वाले का उपकार होना चाहिए

कुर्बान कर दो अपनी जिन्दगी उसके लिए
शर्त है उसके दिल में जरा सा प्यार होना चाहिए

©SandeepKumar Verma #lonely
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

मैं रात हूं तुम सुबह बनो

विज्ञापन


मंजिल तो नहीं बस साथ चलो

रह गए तो रह जाना
मैं दूँगा साथ तुम चलते आना

प्यार मोहब्बत सब किस्से हैं 
जो साथ निभाए वो रिश्ते हैं 

लड़ना पड़े तो लड़ जाओ
भरोसा करो और साथ निभाओ

मकसद लिखने का बस इतना समझना है
मैं कन्हैया नही पर तुम्हें राधा बन साथ निभाना है

©SandeepKumar Verma #toyheart
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

मुहब्बत का जोड़ है वादा
वफ़ा राह है मोड़ है वादा

उसकी जितनी पहेलियाँ हैं
उन सबका तोड़ है वादा

चाहत एक दरिया है अगर
दरिया का निचोड़ है वादा

जमाने से ना टूटेगा ये कभी
तेरा मेरा गठजोड़ है वादा

वादा लाजमी है चाहतों मे
प्यार जिद,तो होड़ है वादा

©SandeepKumar Verma #lonely
54a3470040625cdf7434a1016ec69e6e

SandeepKumar Verma

जिन्दगी की कशमकश में कुछ अधूरा रह गया ।


जिन्दगी पूरी हुईं और दिल ये सूना रह गया ।।

मैं खर्च हो गया सबकी खुशियाँ खरीदने में ।
अब दिल के बचत खाते में बस बाकी अब तू रह गया ।।

यादों की किताब कल खोली जो मैंने ।
किताब का हर पन्ना तेरी मेरी कहानी कह गया ।।

आखिरी हिचकी मुझे तेरी याद की आये ।
मैं समझूँगी मेरा जीना मुकम्मल हो गया ।।

©SandeepKumar Verma #morningcoffee
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile