Find the Best chaandchupa Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you with all my heart and soul quotes, put one foot in front of the other and lead with love, good night image with love and miss you, choose a job you love and you will never have to work a day in your life, there is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning,
Pawan Shah
चलो अब ज़िद छोड़ भी दो अरसा हुआ आवाज़ सुने तुम्हारी। दीवारों के रंग हुए फीके रंगत तेरी ढलने से, कोने भी जैसे बंजर हैं हंसी ना तेरी खिलने से, आशियाना यह वीरान हो गया तेरे लबों के सिलने से, यह तस्वीरें भी कम्बख्त कुछ नहीं बोलती कब तक देखें तस्वीर तुम्हारी चलो अब ख़ामोशी तोड़ भी दो अरसा हुआ आवाज़ सुने तुम्हारी।। ©Pawan Shah #tereliye #chand #chaandchupa #nojotohindi #Hindi #poem #Love #Zindagi #zindagigulzarhai #PhisaltaSamay
विवेक तिवारी
क्या जीवन सिर्फ अपना है अगर हां तो फिर हम मरते क्यों हैं दूसरे के लिए। क्यूं किसी एक के न होने से जीवन खाली सा हो जाता। ©विवेक तिवारी #chaandchupa #जींदगी यदि ऐसा है तो क्यों है ऐसा
#chaandchupa #जींदगी यदि ऐसा है तो क्यों है ऐसा
read moread sanjay kumar prajapati
बड़े इत्मीनान से पढ़ी हें हमने ऑंखें उनकी.. मेरे दोस्त बिल्कुल इतबार के अख़बार की तरह.. ❤️❤️ ©ad sanjay kumar prajapati #chaandchupa
Poonam Suyal
चाँद की चाँदनी चाँद की चाँदनी खिली है चहूं ओर हर तरफ उसकी भीनी-भीनी खुशबू का है शोर उसकी खूबसूरत छवि के सब होते हैं दीवाने चाहें कि ये पल रहें सदा, ना हो कभी भोर चाँद का अनुपम सौंदर्य आँखों में सिमट आता है दिल उसको पाने को ललचाता है किसी की याद दिल में देती है दस्तक उसका चेहरा बरबस याद आ ही जाता है कभी छिप जाता वो बादलों में कभी झाँकता है मुस्कुराता हुआ वहीं दूर से कितना मनोरम होता है वो दृश्य दूर होकर भी बेहद करीब होता है वो दिल के ©Poonam Suyal #chaandchupa #Love
#chaandchupa Love
read moreMaskshayar
और उस पिंजरे के बाहर मेरा हाथ। किसी ने कहा चांद कैद में अच्छा नहीं लगता। पर अफसोस हर कोई चांद को निहार सके ऐसा बच्चा नहीं लगता।। ©Maskshayar #Nojoto #chaandchupa #लव
Pawan Shah
हमको जगाए रखा, एक याद थी आपकी, जो दिल में संजो के रखी एक ख़्वाब था आपका, जो आँखों में सजाए रखा, रात भर इक चाँद ने हमको जगाए रखा ।। ©Pawan Shah #chaand #chaandchupa #nojotohindi #Poet #poem #Zindagi #Love #zindaginamilegidobara #Instagram
#chaand #chaandchupa #nojotohindi #Poet #poem #Zindagi Love #zindaginamilegidobara #Instagram
read more