Nojoto: Largest Storytelling Platform
rawalsinghrajpur4329
  • 16Stories
  • 43Followers
  • 130Love
    0Views

Rawal Singh Rajpurohit

मेरी कविता का हर शब्द आपको मेरे बारे में जानने का जरिया बनेगा

  • Popular
  • Latest
  • Video
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

।।अलविदा जयपुर।।

कुछ खट्टी मीठी यादो को समेटे तुझे छोड़ने चले है।
इस शहर में बिताए पलों को,यादो में बसाए चले है।
कभी दोस्तों के संग,उस चाय की प्याली को सहेजे चले है।
सीतापुरा से प्रताप नगर तक, की गलियों को छोंडने चले है।
फिर अपनो की छांव में समय बिताने चले है।
यारों के संग समय गुजारने  चले है।
बिरला मंदिर से हनुमान मंदिर,की धूप को दिल में समेटे चले है।
करने कोशिश अपने किसी रूठे को, मनाने जोधपुर फिर चले है
बस एक दिन ओर तेरे यहां बिता,फिर अपने शहर चले है
शायद तू मुझे वहां मिलेगी,मेरे दर्द को तू समझेगी
तुझे फिर से मनाने चले है
बस अब अपनी सूर्यनगरी की और चले है।।
ए मेरे गुलाबी शहर,फिर दस्तक दूंगा तेरे कदमो में
तब तक तुमको बसाए मेरी यादों में,अब दूर हो चले हैं।

©Rawal Singh Rajpurohit जयपुर छोड़ने की यादे
और किसी रूठे को मानाने की जिद में
जोधपुर चले है
#जोधपुर #जयपुर #जागीरदार #शायरी #दर्द #जज्बात #बात #दिल #की 

#alone

जयपुर छोड़ने की यादे और किसी रूठे को मानाने की जिद में जोधपुर चले है जोधपुर जयपुर जागीरदार शायरी दर्द जज्बात बात दिल की alone

10 Love

54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

अपने सपनो के लिये

पाने अपने सपनों को कुछ अलग करना पड़ता है।
लोग मारते  ताने है असफलता पर,
उनको भी सहना पड़ता हैं।
कभी कभी टूटता है जब हौसला,
उसे भी भरोसा दिलाना पड़ता हैं 
पाने अपने सपनो को,
पहले सपना देखना पड़ता हैं।
जब मंजिल न दिखे कही भी ए मुसाफिर,
उसे भी तुम्हारा रास्ता दिखाना पड़ता हैं।
पाने अपने सपनो को कुछ अलग करना पड़ता हैं।

©Rawal Singh Rajpurohit सपनो को पाने के लिया एक युवा क्या क्या करता है
#सपने #सपनों #nojohindi #Nojoto #Dream

सपनो को पाने के लिया एक युवा क्या क्या करता है #सपने #सपनों #nojohindi #Dream #कविता

9 Love

54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

पिता 

अनगिनत जिम्मेदारियों का भंडार हैं वो
जो प्रदर्शित नहीं किया जा सका,वही प्यार हैं वो

बच्चों में दीखता संस्कार है वो
मजबूत भावों का भंडार हैं वो

जिस माँ से पूरा संसार है
उस माँ का पूरा संसार हैं वो

एक अदृश्य शक्ति है
जिसे न समझा जा सके,ऐसा व्यक्ति है वो

मेहनत,त्याग,पराक्रम  का अनूठा संगम हैं वो
कठोर अनुशासन का आश्रम हैं वो

हिम्मत की पक्की गवाही हैं वो
दिल से निकली स्याही हैं वो

संघर्ष से निखरा व्यक्तित्व है
सख्ती मे भी करुणा का आदर्श अस्तित्व हैं 

परिवार के कष्टों की चिंता हैं वो
हां हां पिता हैं वो

©Rawal Singh Rajpurohit परिभाषा पिता की।।
बेबाक की कलम से
#पिता #परिभाषा #कवीता 

#father

परिभाषा पिता की।। बेबाक की कलम से #पिता #परिभाषा #कवीता #father #समाज

10 Love

54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

#धर्म स्थपना का महायुद्ध#

जब अंतिम समय में युद्ध  रावण  राम कर रहे थे
 देख सब देव दानव भय से मारे जी रहे थे
बाणों की बाणों पर वर्षा सी हो रही थी
सुन सीता समाचार रण का, एक पल वो भी आकुल हो रही थी

सहसा प्रश्न इंद्र के मन में उठा था
कैसी लीला प्रभु यह कर रहे है
बाण हृदय को कर लक्ष्य क्यों नहीं साध रहे है
निश्चय ही बाण ह्रदय में लगने से,क्रूर पापी का अंत होगा
सारी धरती बोझ तनिक कुछ कम होगा

फिर प्रकटे सहसा ब्रह्मदेव ने,एक गूढ़ रहस्य बताया था
रावण की मृत्यु का वो निश्चित किया समय बताया था
बसती हैं सीता सदा पापी रावण के उर में
सीता के उर में बसते सदा प्रभु श्री राम है
और राम के हृदय में बसता ये संसार तमाम है
यदि संधान हृदय का अब प्रभु करेंगे
साथ रावण के सीता,प्रभु संग ये सृष्टि का अंत हो जायेगा
धरा पर प्राणी का केवल इतिहास बन कर रह जायेगा

बार बार जब बाणों का प्रहार होगा
शीश पर शीश अलग धड़ से होगा
ध्यान जब वो सीता से हटा लेगा
तब प्रभु के हाथों उसका वध होगा

जानता यह बात रावण था
राम स्वयं हरि का अवतार था
अंत समय में उसने नाम प्रभु का ले लिया
उसने भी परमधाम में,स्थान ले लिया
बुराई पर अच्छाई की आज विजय हुई थी
राक्षस विहीन धरा करने की प्रतिज्ञा उनकी सफल हुई थी

रावल सिंह "बेबाक"
🙏🙏

©Rawal Singh Rajpurohit जय श्री राम
#JaiShreeRam #LordRama #shreeram 

#Ram_Navmi
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

पिता की वेदना

चला था घुटनों के बल,घोड़ा बनकर
ले बेटो को उस पर बैठाकर।
घिस घिस पांवो को,खूब कमाया था
तन मन से उसे बेटे पर,खूब लुटाया था।

खुद ने तो पहनी थी फ़टी अंगरखी
ब्रांडेड कपडा दिलाया था बेटे ने
खुद ने तो काम चलाया  चप्पलो से
बूट दिलाया था बेटे ने

खूब लिखाया खूब पढ़ाया
समाज में बड़ा नाम कराया
फिर चढ़ाया था उसे घोड़ी पर
न जाने कितने नोट अवारे थे
बेटे बहू की नई जोड़ी पर

कुछ दिन तो अच्छे से थे बीते
बेटा बहू भी आदर से संग जीते
फिर शुरू होने लगी खटपट
सास बहू में अनबन होती झटपट

फिर भी था विश्वास पिता को
अपने खून के जाए पर
पर वह विश्वास भी जल्दी टूट गया
जब बेटा भी रण में कूद गया

छाती से जिसको रखा लगा था
वो अब छाती पर दलने मूंग लगा था
आप आप से तू तू पर वो आ गया
हिस्सा करने की जिद पर वो आ गया

बेटी को पराये घर भेज दिया
बेटा भी बीबी का होकर रह गया
जिसे पाला था बड़ी आशाएं लगाकर
चला गया वो बुढ़ापे में लात मारकर

माँ भी झर झर आंसू बहाती है
पिता घुट घुट कर रोता है
बुढ़ापे में सेवा के सपने टूट गए
ख़ुशी भरे दिन के सपने पीछे छूट गए

पसरे हुए सन्नाटे में अब वो अकेला रहता है
लगता है ऐसा वो घर खाने को दौड़ता है
दूसरे लोगो के वो ताने भी सहता है
पर मन की वेदना को कैसे किसी से बताता है

जब खुद का ही खून पराया हो गया
 तो वे अपना दर्द किसे सुनावे
माता रोती है अपना मुख सबसे छुपाती है
पर वो पिता अपनी पीड़ किसे बतावे

बाप बना जब सीना गर्व से फुलाया था
थाली बाजी, डोला बाजे
सबका मुह मीठा कराया था

और जब
जब माँ बाप बिस्तर में पड़े थे
बेटा एकबार देखने भी नहीं आया था

रावल सिंह 'बेबाक'

©Rawal Singh Rajpurohit #Fathersday20212022 
#FathersDay #realstory #LoveYouDad #myworld #mywords
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

काबरा कालेज की गलियो मे मुझे फिर वही सुहाना सफर चाहिए ।
वही बेकबेन्चर्स का साथ,और उमेश के पैसे की चाय चाहिए ।। #chai_love
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

उसने मेरा हाथ थामा था, उस पार जाने के लिए 
पर मेरी तमन्ना थी कि कभी किनारा ही नही आए #Love
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

Tik Tok
चलो आज फिर यादों में खो जाते हैं,
एक बार फिर उनको याद करते हैं।
आज फिर टिकटोक बनाते हैं।।
काबरा के ग्राउंड फ्लोर से कमरा नम्बर 5 तक,
      फिर सैर कर आते हैं
सी सेक्शन वाले फिर मिल जाते हैं
चलो आज मिलकर टिकटोक बनाते हैं।।
उमेश से उसका फोन ले लेते हैं
टिकटोक एप को खोल देते हैं
सरिता को शायरियां बनाने का ऑर्डर दे आते हैं।
      बीच में हम खड़े हो जाते हैं,
लेफ्ट मैं संजय तो राइट मैं तिलोक को खड़ा कर देते हैं।
फोन उमेश को पकडाकर दूर भेजते हैं,
विष्णु को सबसे पीछे कर देते है खड़ा,
 क्युकी ये है सबसे बड़ा।
तुसी को आगे बैठा देते हैं,
सन्दीप से प्रवचन बुलवा देते हैं।
श्यामू को भी साथ लेते हैं, सावरजी को गले लगाते हैं।
तरुण को मुर्गा बनाकर  राजू गोयल को ऊपर चढ़ाते हैं
देखकर सी सेक्शन की महिमा, a b वाले हैरान रह जाते हैं,सहमकर सी में आते हैं।।
हम भी प्यार से उन्हें बुला देते हैं,
फिर एक साथ टिकटोक बनाते हैं।
कॉलेज मैं सबका चहेता #पुरोहित सबको साथ लेकर चलता है, फिर नारी शक्ति को कहा पीछे छोड़ता है
उनको भी संग लेकर टिकटोक बनाता हैं।।
देखकर क्लास को खाली 155 नीचे ऑफिस में जाता हैं,
संग फोफलिया मेम को बुला ले आता हैं।।
देखकर सी सेक्शन का ढंग,मेम भी रह जाती हैं दंग।
जानकर हमारी बात,मेम भी मुस्कुरा जाती हैं।
और पढ़ाना शुरू हो जाती हैं।। #Moon college life
54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

सच-ए-जिंदगी
यूँ उम्र कट रही दो अल्फाज में
एक आश में तो दूसरी काश में
"पुरोहित" की कलम से #Vo_karib_aaye 
#smile Mp Rajpurohit  Anshu Chaurasiya sona singh Sanju Sifar Shivam Chaudhary" Anant"

#Vo_karib_aaye #Smile Mp Rajpurohit Anshu Chaurasiya sona singh Sanju Sifar Shivam Chaudhary" Anant"

7 Love

54af94bb51dc41661dd5f713534a99e5

Rawal Singh Rajpurohit

#दर्द -ए-इश्क#

उसने हमें पत्थर समझ कर छोड़ दिया
मैं भी उसे राही समझ कर भूल गया 
जल्द ही वो दिन आएगा 
जब उसे ये अहसास होगा, कि
मैने उसे क्यों छोड़ दिया
तब उसके पास मेरी यादों को समेटने के सिवाय कुछ नहीं होगा
"पुरोहित"की कलम से #Rok_nahi_paye
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile